Rishikesh Tourist Places Visit In Hindi/Uttarakhand ऋषिकेश में घूमने की जगहें - Tourword

Rishikesh Tourist Places Visit In Hindi/Uttarakhand ऋषिकेश में घूमने की जगहें

By tourword

Updated On:

Follow Us
Rishikesh Tourist Places Visit In Hindi

Rishikesh Tourist Places ऋषिकेश भारत के  उत्तराखण्ड प्रदेश के देहरादून जिले में स्थित  most beautiful places Rishikesh  है, यह एक तहसील और नगर परिषद है. (Rishikesh beautiful places in the india) उत्तर भारत में हिमालय की तलहटी में स्थित है,  ऋषिकेश को (Gateway to the Garhwal Himalaya )और ( विश्व की योग राजधानी ) भी कहा जाता है, यह तीन जिलों से घिरा हुआ है टेहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal), पौरी गढ़वाल (Pauri Garhwal)और हरिद्वार (Haridwar) यह हरिद्वार के उत्तर में 25 किमी और प्रदेश की राजधानी देहरादून के दक्षिण में 43 किमी की दूरी पर है. ऋषिकेश की जनसंख्या  59,671 (2001/2002 के अनुसार) है

Rishikesh Tourist Places Visit In Hindi/ऋषिकेश में घूमने की जगहें

यह मुख्य तीर्थस्थल भी है, जोकि हिन्दुओं के पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है. सितम्बर 2015 में राज्य पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने घोषित किया था कि ऋषिकेश और हरिद्वार भारत के पहले “दो राष्ट्रीय पारम्परिक शहर” है. ऋषिकेश एक शाकाहारी शहर है. यहाँ बहुत सारे धार्मिक स्थान है, कुछ भ्रमण करने की जगहें और एडवेंचर स्पॉट भी है. हर साल दुनिया भर से लाखो पर्यटक यहाँ घुमने आते है,

ऋषिकेश के पर्यटन स्थल की जानकारी Rishikesh Tourist Places Visit In Hindi

भारत में ऋषिकेश  देवभूमि के नाम परषिद  है, जोकि उतराखंड का प्रमुख तीर्थ स्थान है,धार्मिक गर्न्थो के अनुशार  यहाँ बहुत से देवी – देवता निवास किया करते थे, इसलिए इसे देवभूमि कहा जाता है. यह पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित है और तीन ओर से वेदांत शिवालिक पर्वत से घिरा हुआ है. हिन्दू समुदाय में गंगा नदी में डुबकी लगाने का धार्मिक महत्व है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने, महान हिमालय पर्वत को देखने और गंगा नदी में डुबकी लगाने आते है. ऐसा कहा जाता है कि गंगा नदी में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते है और आत्मा की शुद्धी होती है,

top 10 best tourist places in Kerala

ऋषिकेश के धार्मिक स्थल Religious places of Rishikesh

यहाँ निम्न धार्मिक स्थान है, जिनका बहुत महत्व है और देश भर के लोग हर साल यहाँ दर्शन करने आते है.

ऋषिकेश के मंदिर Temple of Rishikesh

नीलकंठ महादेव मंदिर, भरत मंदिर, शत्रुघ्न मंदिर, त्रयम्बकेश्वर मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, कुंजापुरी देवी मंदिर, रघुनाथ मंदिर, वीरभद्र मंदिर आदि.

Ghats of Rishikesh ऋषिकेश के घाट

लक्ष्मण झूला, राम झूला, त्रिवेणी घाट, ऋषि कुण्ड, गीता भवन, वशिष्ठ गुफा

Ashram of Rishikesh ऋषिकेश के आश्रम

मुनि की रेती, परमार्थ निकेतन, शिवानंद आश्रम, ओम्कारानंद आश्रम, स्वर्गाश्रम, बीटल्स आश्रम, आनंद प्रकाश आश्रम, आंध्र आश्रम, हिमालयान योग आश्रम, मधुबन आश्रम, निर्मल आश्रम, फूल चट्टी आश्रम, ओशो गंगा धाम आश्रम, साधक ग्राम आश्रम, स्वामी दयानंद आश्रम, वानप्रस्थ आश्रम आदि.

Rishikesh Tourist Places

Uttarakhand-rishikesh-must-visit-places-rishikesh
Rishikesh Tourist Places

ऋषिकेश का इतिहास History of Rishikesh

केदारनाथ का ऋषिकेश प्रसिद्ध भाग है, कहते है भगवान श्रीराम ने जब वे लंका के राजा रावण का वध करके लौटे थे. तब उत्तराखंड इस पवित्र स्थल में गंगा नदी के तट पर तपस्या की थी, भगवान श्रीराम के अनुज लक्ष्मण जी ने गंगा नदी को पार करने के लिए गंगा नदी के ऊपर एक जूट की रस्सी से पुल बनाया।

इस पुल को आज हम लक्ष्मण झूला ( Laxman jhula)  के नाम से जानते है. लक्ष्मण झूला( Laxman jhula) की लम्बाई 450 फीट है. सन 1889 में इस जूट की रस्सी के पुल को हटाकर लोहे की रस्सी से बनाया गया, जोकि सन 1924 में आई बाड़ में बह गया. फिर इसे दोबारा मजबूती से बनाया गया. लक्ष्मण झूला दो जिले टेहरी और पौरी से जुड़ता है.

सन 1986 में शिवानन्द नगर के पास ऐसा ही 450 फीट लम्बाई का एक और पुल बनाया गया, जिसे राम झूला कहा जाता है, जोकि शिवानन्द आश्रम और स्वर्गाश्रम से जुड़ा हुआ है, हिमालय के शिवालिक पर्वत से बहती गंगा नदी ऋषिकेश से निकलती है, गंगा नदी के तट पर बसे ऋषिकेश में बहुत से प्रचीन मंदिर व most beautiful places है . शत्रुघ्न मंदिर, भरत मंदिर, लक्ष्मण मन्दिर यहाँ के प्राचीन मन्दिर है जिनकी स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य जी ने की थी

ऋषिकेश के धार्मिक स्थान Rishikesh Tourist Places

must visit places rishikeshRishikesh Tourist Places Visit In Hindi
Rishikesh Tourist Places

धार्मिक द्र्स्टी से हिन्दू समुदाय में ऋषिकेश को बहुत ही पवित्र स्थान माना जाता हैं, यहाँ बहुत सारे प्राचीन धार्मिक स्थान है, जिनका बहुत बड़ा महत्व है और यहाँ देश भर के लोग हर साल यहाँ दर्शन करने आते है,

नीलकंठ महादेव मंदिर

नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश के पास मणिकूट पर्वत पर स्थित है। यह भगवान् शिव का बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध मन्दिर है जो कि ऋषिकेश से 32 किमी पर है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान निकला विष शिव ने इसी स्थान पर पिया था। विष पीने के बाद उनका गला नीला पड़ गया, इसलिए उन्हें नीलकंठ कहा गया। ईसकी ऊचाई 1330 मी है. यह मंदिर तीन घाटियों से घिरा हुआ है, मणिकूट, ब्रम्हाकूट और विष्णुकूट. यह धार्मिक स्थान दो सदाबहार नदियों पंकजा और मधुमती के संगम से बना है.

रघु नाथ मंदिर

रघु नाथ मंदिर– यह ऋषिकेश में धार्मिक उत्सव के लिए बहुत जरुरी स्थान है. यह मंदिर भगवान् श्री राम और उनकी पत्नी देवी सीता को समर्पित है. यह सभी जरुरी धार्मिक जगहों में से एक है.

गीता भवन

राम झूला पार करते ही ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में गंगा नदी के तट पर गीता भवन है इस भवन में बहुत से बड़े बड़े होल है और 1000 कमरे बने हुए है, यह अपनी दर्शनीय दीवारों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां रामायण और महाभारत के चित्रों से सजी दीवारें इस स्थान को आकर्षण बनाती हैं। यहां गीताप्रेस गोरखपुर की एक शाखा भी है। प्रवचन और कीर्तन मंदिर का नियमित कार्यकर्म हैं। शाम को यहां भक्ति संगीत की आनंद लिया जा सकता है। यात्रियों के ठहरने और विश्राम करने के लिए यहां उतम व्यवस्था हैं।

त्रिवेणी घाट

त्रिवेणी घाट यह तीन पवित्र नदिया गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है, यहाँ भारी संख्या में लोग स्नान करने आते है, यह बहुत प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है. कहा जाता है कि इस संगम में डुबकी लगाने से आत्मा शुद्ध हो जाती और सारे पाप धुल जाते है, और संध्या के समय यहाँ माँ गंगा जी की महा आरती होती है जिसकी लोग पूजा करते है

Rishikesh Tourist Places must visit In Hindi

Rishikesh Tourist Places must visit In Hindi
Rishikesh Tourist Places must visit In Hindi

ऋषिकेश के एडवेंचर स्पॉट्स Rishikesh adventure sports

ऋषिकेश में बहुत से एडवेंचर स्पॉट्स है.यहाँ का सबसे प्रसिद्ध सफेद पानी राफ्टिंग है जो कि देश-विदेश आये सेलानियो काफी पसंद आता  है, यहाँ राफ्टिंग करने का मौसम मार्च में शुरू होता है और यह सितम्बर तक चलता है. ऋषिकेश में और भी बहुत सारे स्थान है जोकि बैकपैकिंग, बन्ज़ी जम्पिंग, हाईकिंग, कयकिंग, मोऊटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, राप्प्लिंग और ज़िप लाइनिंग आदि है.

ऋषिकेश में मौसम Best time to visit Rishikesh

ऋषिकेश का मौसम साल में कई बार बदलता रहता है और पर्यटक साल में कभी भी यहाँ आ सकते है. लेकिन सबसे अच्छा मौसम यहाँ सितम्बर के मध्य से लेकर मई तक रहता है. सर्दी (अक्टूबर से फरवरी तक) में यहाँ का तापमान 19 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, जोकि घुमने के लिए बहुत ही अच्छा है, इस समय लोग राफ्टिंग का आनंद उठा सकते है,

must visit places rishikesh/Rishikesh Tourist Places Visit In Hindi

गर्मी (मार्च से जून तक) में यहाँ का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस होता है. इस समय बहुत गर्मी की वजह से लोग ज्यादा नही आते. किन्तु शाम के समय यहाँ ठंडक रहती है और लोग इस समय आनंद का अनुभव करते है. यहाँ मानसून (जून से सितम्बर तक) में लोग बारिश का मजा लेते है. ऋषिकेश एक बहुत सुंदर जगह है, जोकि गर्मी में गर्म और ठंड में ठंडी रहती है. इस मौसम में राफ्टिंग नही होती.

ऋषिकेश पहुँचने का तरीका (How to Reach Rishikesh)

ऋषिकेश का सबसे करीबी एअरपोर्ट देहरादून का जॉ ली ग्रांट है. यहाँ दिल्ली, लखनऊ से डायरेक्ट फ्लाइट होती है. इस एअरपोर्ट से ऋषिकेश के लिए टैक्सी, बस आसानी से मिल जाती है ऋषिकेश जाने के लिए, हरिद्वार, देहरादून, दिल्ली से बहुत सी बस चलती है, जो हर तरह की होती है. ऋषिकेश का करीबी रेलवे स्टेशन हरिद्वार है, जहाँ से देश के हर कोने से ट्रेन जुड़ी हुई है.

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now