Hello friends, Happy Valentine’s Day! प्रेम और दोस्ती का यह Valentine Day Festival है, जो हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर, परिवार और दोस्तों को प्यार और स्नेह के संदेश भेजते हैं। Valentine’s Day wallpaper, Shayari, और Valentines Day wishes के जरिए हम एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। वेलेंटाइन डे के ग्रीटिंग कार्ड पर भी happy valentines day messages भेजे जाते हैं। Valentine Week की शुरुआत 7 फरवरी को Rose Day से होती है, और जो लोग Valentine Week मानते हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत खास होता है!
Valentine Week Full List 7th-14th
7th Feb Happy Rose Day
8th Feb Happy Propose Day
9th Feb Happy Chocolate Day
10th Feb Happy Teddy Day
11th Feb Happy Promise Day
12th Feb Happy Hug Day
13th Feb Happy kiss Day
14th Feb Happy Valentines Day
valentine week-valentines day-Shayari wallpaper
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है,
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है!
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं!!
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा,
तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!
Happy Valentines Day Shayari Hindi
भरी महफ़िल मे मोहब्बत का जिक्र हुआ, हमने,
सिर्फ़ आप की ओर देखा और लोग वाह-वाह कहने उठे!!
Happy Propose Day Wishes
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको,
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की!
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना,
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की!!
Valentines Day Shayari Wallpaper Hindi
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.!!
Valentines day wallpaper Shayari/वेलेंटाइन डे वॉलपेपर शायरी

थोड़ी मिले या कम मिले
जैसी भी मिले ज़िन्दगी
बस तुम्हारे ही संग मिले
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है;
एक पल की जुदाई भी अब सदियों सी लगती है.!
ना सोचा था पहले कभी मगर अब सोचने लगा हूँ;
ज़िन्दगी के हर लम्हों को तेरी ज़रूरत सी लगती है..!!
कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना!
Happy Valentine 2025 Quotes
आपे से ज़िन्दगी कितनी खुबसुरत है,
दिल मेरा बसाईं है जो वो है ही सूरत है!
दुर जाना ना हमसे कभि भुलकर भी हमसे !
हर कदम पर हमे आपकी जरुरत है!
हमारी ख़ामोशी हमारी आदत है,
इन दूरियों में भी हमारी चाहत है!
हमारी ज़िन्दगी अगर खूबसूरत है तो,
उसकी वजह आपकी मुस्कराहट है!
Happy Valentines Day Shayari Hindi
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है!
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है!!
Happy Valentine’s Day
बारिश की तरह तुम बरसती रहो मुझ पर,
मिट्टी की तरह मैं भी महकता रहूगा ।
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..!!
Valentine’s Day Shayari in Hindi
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले!
हर जनम में जीवनसाथी हो तुम ,
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले!!
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं!
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
उस की हर अदा पे हमे प्यार आता हैं!!
खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।
वैलेंटाइन डे शायरी हिन्दी में
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए!
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए!!
बारिश की तरह तुम बरसती रहो मुझ पर,
मिट्टी की तरह मैं भी महकता रहूगा ।
वेलेंटाइन डे शायरी डाउनलोड
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे!
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे!!