100+ Diwali 2024 Wishes: दिवाली के शुभ संदेश के साथ दें दिवाली की शुभकामनाएं - Tourword

100+ Diwali 2024 Wishes: दिवाली के शुभ संदेश के साथ दें दिवाली की शुभकामनाएं

By tourword

Updated On:

Follow Us
top-100-Happy-Diwali-2024-wishes-greetings-images-quotes-sms

Diwali 2024 Wishes– दिवाली खुशियों, उमंग और उल्लास ओर का त्योहार है। इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों दिवाली विश करते है, उनके घर जाकर उन्हे मिठाईयां व उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप दिवाली की शुभकामनाएं मैसेज के ढूंढ रहे हैं। तो इस लेख मे Top 100 Happy Diwali 2024 Wishes, Messages, Quotes in Hindi आपके शेयर कर रहे है। जिनकी मदद से आप प्रियजनों को दिवाली की सुभकामनाए दे सकते हो।

Happy Diwali 2024 Wishes, Messages in Hindi

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

दीपावली आज से शुरू हो रही है।
सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
हैप्पी दीपावली

New Year Shayari

दीपावली कुछ नहीं बस नाम है रोशनी का,
कीजिए कबूल जरा सलाम रोशनी का,
घर आंगन में जलता हुआ वो दिया आया है,
लेकर पैगाम खुशियों की रोशनी का।
शुभ दीपावली!

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो।

दीयों की रोशनी से आपका जीवन जगमगाता रहे,
लक्ष्मी-गणेश का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे,
आपका जीवन आनंद से भर जाए,
खुशियों का दीप सदा जलता रहे,
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!

खुशियों का पर्व है दिवाली, मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली, अपनों का प्यार है दिवाली।
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!

दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!

दिवाली 2024 धनतरेस, दीवाली, भाईदूज की तारीख ओर महत्वपूर्ण तथ्य जाने 

नव दीप जले नव फूल खिले, नित नई बहार मिले,
दिपावली के पावन अवसर पर माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले,
आपको मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

दिवाली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Diwali 2024 Wishes Sandesh In Hindi

आपके जीवन में उजाला आए और अंधकार दूरी हो!
इस दीपावली आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों!
दीपावली की शुभकामनाएं!

तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
इस नगर में तेरी तेरी ज्योति चमचमाए
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं

आपके घर में धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो।

हैप्पी दिवाली 2024 विश

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!

दीप जगमगाते रहें,सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने, सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!

नव दीप जले,नव फूल खिलें,नित नई बहार मिले,
इस दिवली पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले।
शुभ दिवाली!

रंग-बिरंगी रोशनी से सजे आपका आंगन,
लक्ष्मी और गणेश के आशीर्वाद से भर जाए आपका जीवन,
अंधकार दूर हो और उजाला फैल जाए,
हर दिन आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां लाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिवाली के इन बेस्ट संदेश भेजे प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Diwali 2024 Wishes, Messages, Quotes in Hindi

Happy Diwali 2024 Wishes, Messages, Quotes in Hindi
Happy Diwali 2024 Wishes, Messages, Quotes in Hindi

Dhanteras 2024 Ki Subhkamnaye

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी आपके घर आये।
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं ।
दिवाली की शुभकामनाएं

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रोशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
शुभ दिवाली

दिवाली 2024 की शुभकामनाएं संदेश

दीपों का उजाला आपके जीवन के हर कोने को रोशन कर दे,
माँ लक्ष्मी ओर गणेश आपका घर सुख-समृद्धि से भर दे ।
शुभ दीपावली!

दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दीपावली!

दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे.
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे.
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे.
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे.
शुभ दीवाली

Diwali 2024 Wishes

दिये की रौशनी से सब ॲंधेरा दूर हो जाये,
प्रथाना है जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये.
शुभ दिवाली!

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
शुभ दिवाली!

हर खुशी और सफलता आपके कदमों में हो,
लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद आपके साथ हो।
शुभ दीपावली!

आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों की रोशनी से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
शुभ दीपावली!

हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाओ,
जीवन में नई खुशियां लाओ,
सब दुःख दर्द भूलकर अपना,
तुम सबको गले लगाओ।
शुभ दीपावली!

हैप्पी दिवाली 2024 विश

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
शुभ दीपावली !

Diwali 2024 Wishes In Hindi

दिवाली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्यौहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली!

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,
हंसते रहें आप और आसपास हमेशा खुशहाली हो।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी दिवाली 

माँ लक्ष्मी की कृपा से,
जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो।
घर में खुशियाँ छा जाए।
दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें।
और देवी लक्ष्मी की कृपा से,
आप का ओर आपके परिवार हर दिन खास हो।
आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। शुभ दीपावली

दिवाली के इन बेस्ट संदेश भेजे प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Diwali 2024 Wishes, Messages, Quotes,Photo in Hindi

Diwali 2024 Wishes, Messages, Quotes,Photo in Hindi
Diwali 2024 Wishes, Messages, Quotes,Photo in Hindi

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आसमान रोशन हो।
ऐसी आए झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की शुभकामनाएं!

दीयों की रोशनी से चमके आपका संसार,
लक्ष्मी गणेश का आपके घर में हो सदा वास,
खुशियों की बहार हर दिन आपके द्वार आए,
और हर पल आपका जीवन आनंद से भर जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिवाली की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे।
माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊपर बरस जाए।
आपके घर में खुशियाँ और समृद्धि का वास हो।
आपको खुशिया इतनी मिले की आप दुख के लिए तरस जाये।
Diwali 2024 Wishes

दीपावली के दियो की रोशनी मे दुख का अंधेरा जल जाये
आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाए।
Diwali 2024 Wishes

सजी रंगोली और जलते दीयों के साथ,
आपके घर में खुशियों की हो बरसात,
भगवान राम का आशीर्वाद आपके साथ रहे,
और आपका जीवन सदा सुखमय रहे।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!

Diwali 2024 Wishes In Hindi

माँ लक्ष्मी का बसेरा हो,खुशिओ का सवेरा हो,
इस पावन पर्व पर आपकी ज़िंदगी में खुशियों की बरसात हो।
शुभ दीपावली!

रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली का त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन
हैप्पी दीवाली

लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
Diwali 2024 Wishes

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं !

दिवाली के इन बेस्ट संदेश भेजे प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपों की जगमगाहट से रोशन हो आपका घर,
हर खुशी हो आपके कदमों के पास,
लक्ष्मी-गणेश का सदा वास रहे और
आपका जीवन सुख-शांति से भर जाए।
दीपावली की शुभकामनाएं!

हैप्पी दिवाली 2024 विश

सपनों की तरह आपकी जिंदगी में भी रोशनी हो,
हर तरफ़ खुशियों का बसेरा हो।
इस दिवाली आपके घर खुशियों का डेरा हो।
दीपावली की शुभकामनाएं!

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
Diwali 2024 Wishes

खुशियों का पर्व है दिवाली
मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली
अपनों का प्यार है दिवाली !
Diwali 2024 Wishes

तुम्हारे यहां धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,हर दिल पर तुम्हारा राज हो,
घर में शांति का वास हो,
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं!

पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!

Diwali 2024 Wishes in Hindi Shayari

इस दीवाली आपके घर में खुशियों की बौछार हो,
धन, समृद्धि और सफलता का अनोखा संसार हो।
लक्ष्मी जी का वास हो, दुखों का नाश हो,
इस दीपावली आप पर अपार खुशियों की बरसात हो।
शुभ दीपावली!

रोशनी का ये पर्व आपके जीवन को नई दिशा दे,
हर अंधेरा छंट जाए और खुशियों की बगिया खिल उठे।
लक्ष्मी जी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे,
दिवाली का ये त्यौहार आपको ढेरों खुशियाँ दे।
Diwali 2024 Wish 

दियों की जगमगाहट से चमक उठे आपका संसार,
पटाखों की गूंज से खुशियों का हो इज़हार।
लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा बनी रहे सदा,
इस दिवाली आपके जीवन में हो सुख-समृद्धि का संसार।
Diwali 2024 Wish 

दीप जले और जगमगाए हर दिशा,
हर कोई मिले आपको अपनो का साथ हो।
यही कामना है हमारी इस शुभ दीपावली पर।
सबकी दुआएं और आशीर्वाद आपके साथ हो,
शुभ दीवाली!

हर घर में हो रोशनी, हर दिल में हो प्यार,
मीठी सी मिठाई और अनमोल उपहार।
अपनों का साथ और रिश्तों में मिठास,
दिवाली का त्यौहार लाए खुशियों आपर ।
शुभ दीपावली!

पटाखों की रोशनी से आकाश जगमगाए,
दीपों की लौ से आपका जीवन दमक जाए।
दिवाली के इस पर्व पर आपको खुशिया मिले
लक्ष्मी जी की कृपा से घर में सुख-संपत्ति आए।
हैप्पी दीपावली!

लक्ष्मी का वास हो, दुखों का नाश हो,
सुख-समृद्धि और शांति का आपको एहसास हो।
दिवाली की जगमगाहट में आपका जीवन रोशन हो,
दीयों की रोशनी से आपका जीवन प्रकाशित हो।
शुभ दीपावली!

खुशियों से भरा हो आपका घर-आंगन,
लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हो आपके संग।
सुख और समृद्धि से भर जाए आपका जीवन,
इस दीपावली पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ।
हैप्पी दिवाली 2024!

दीयों का उजाला आपके जीवन में नई उम्मीदें लाए,
हर सपना आपका साकार हो,और जीवन में खुशियों की बौछार हो।
लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे,
दिवाली का ये पावन पर्व आपके जीवन में खुशियाँ लेकर आए।
शुभ दीवाली!

Diwali 2024 Wishes in Hindi 

दीपावली का ये शुभ त्योहार,
जीवन में भर दें खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके घर द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो.
शुभ दिवाली!

लक्ष्मी जी के आंगन में है,
सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई।

दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
शुभ दीपावली!

सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
मा लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर..!
शुभ दीवाली !

दिवाली के दीयों की रोशनी
हमारे जीवन को प्रकाशित करे,
सजावट हमारी समस्याओं को दूर करे
मिठाइयां हमारे जीवन में खुशियां लेकर आएं।

दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
Diwali 2024 Wishes

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार..
Diwali 2024 Wishes

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।

दिवाली के दिये की रौशनी से ॲंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली

जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हँसी ही हँसी हो।
शुभ दीवाली

दीपक जैसे चमके भाग्य आपका,
फुलझड़ी जैसे खिले जीवन आपका,
फूलों जैसे महके जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ दिवाली की शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली!

Diwali 2024 Wishes

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

सुख समृद्धि मिले आपको इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
मा लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियां मिलें इस दीवाली पर।
शुभ दीवाली

दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

सब मीठे मीठे पकवान खायें,
सेहत में चार चाॅंद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाॅंद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जायें,
दिवाली की शुभकामनाएं।
Happy Diwali

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Dhanteras 2024 Ki Subhkamnaye

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “100+ Diwali 2024 Wishes: दिवाली के शुभ संदेश के साथ दें दिवाली की शुभकामनाएं”

Leave a Comment