रानीखेत के 10 प्रमुख घूमने की जगह Top 10 Best Tourist Place Ranikhet In Hindi  - Tourword

रानीखेत के 10 प्रमुख घूमने की जगह Top 10 Best Tourist Place Ranikhet in Hindi 

By tourword

Updated On:

Follow Us
रानीखेत के 10 प्रमुख घूमने की जगह Top 10 Best Tourist Place Ranikhet in Hindi

Top 10 Best Tourist Place Ranikhet in Hindi  – उत्तराखंडके अल्मोड़ा जिले में स्थित है। रानीखेत एक छोटा शहर है, मगर बहुत प्यारा और खूबसूरत हील स्टेशन है. ये समुद्र तल से 1824 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। रानीखेत का  वातावरण  बहुत ही सुहाना रहता है। हरियाली से भरपूर यहाँ की हसींन वादिया , रंग बिरंगे फूलों से ढके रास्ते पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। यहां पर बर्फ से ढकी पहाड़ियां भी दिखाई देती हैं। 

 रानीखेत में प्रकृति का अनुपम सौंदर्य का अहसास यहां की हवा में भी महसूस होता है। यहां पर दूर−दूर तक फैली हरी भरी घाटियां, घने जंगल तथा ठंडी मस्त हवा में फूलों की मंद मंद खुसबू पर्यटकों का मन मोह लेती है। शहरों की भीड़ भाड़ और सोर गुल की जिंदगी से दूर यहा रानीखेत में सकूँन मिलता है। यकीन मानिये पर्यटक यहाँ स्वयं को प्रकृति के निकट पाता है। तभी तो रानीखेत को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है।

रानीखेत के 10 प्रमुख घूमने की जगह Top 10 Best Tourist Place Ranikhet in Hindi

अंग्रेजों के शासन काल के दौरान अंग्रेजे फौज की छावनी रहा ये क्षेत्र में आज कुंमाऊं रेजीमेंट का मुख्यालय भी है। इस कारण यहां साफ−सफाई रहती है दूसरे यहां के  वातावरण में प्रदूषण की मात्रा भी बहुत कम है। रानीखेत की ठंडी जलवायु और सहज प्राकृतिक सुंदरता यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती है और उनके मन को तरोताजा कर देती है। अगर आप रानीखेत पर्यटन स्थल घूमने का मन बना रहे हैं तो यह लेख आप के सही है, इसमें हमने रानीखेत और इसके पास के Top 10 Best Tourist Place Ranikhet in Hindi  में जानकारी दी है।

चौबटिया बाग रानीखेत मे घूमने की जगह – Chaubatia bhag Best Tourist Place Ranikhet

चौबटिया रानीखेत से 10 किमी की दूरी पर स्थित है, एक प्रसिद्ध खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां पर फलों और फूलों की 250 से भी जयदा विभिन्न प्रजातियों के हरे-भरे बगीचे हैं। इन बगीचे में स्वादिष्ट सेब, आड़ू, प्लम और खुबानी की भरपूर उपज होती  है। जिसकी वजह से सरकारी एप्पल गार्डन और फलों का अनुसंधान केंद्र इसके पास ही स्थित हैं। रोडोडेंड्रन, साइप्रस, सीडार और पाइन के जंगलों से घिरी हुई इस जगह का मनोरम दृश्य साफ नजर आता है।

चौबटिया बाग रानीखेत मे घूमने की जगह - Chaubatia bhag Best Tourist Place Ranikhet
चौबटिया बाग रानीखेत मे घूमने की जगह – Chaubatia bhag Best Tourist Place Ranikhet

हिमालय पर्वतमाला की गोद में स्थित चौबटिया बाग एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जो नंदा देवी, नीलकंठ, नंदघुनती और त्रिशूल की चोटियों का आकर्षक दृश्य दिखता है इसके साथ सहित हिमालय पर्वतमालाओं की कई बर्फीली चोटियों के दृश्यं देख सकते हैं। यह जगह एक प्रसिद्ध और खूबसूरत पिकनिक स्पॉट भी है यहां पर पास में ही एक जल  सरोवबर है, जिसके ऊंचाई से गिरते  पानी का दृश्य आपका मन मोह लेगा।

Jaigarh Fort Jaipur Information In Hindi

द्वाराहाट रानीखेत मे घूमने की जगह – Dwarahat Best Tourist Place Ranikhet

द्वाराहाट रानीखेत से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित है। ये रानीखेत के पास का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है जो प्रचीन मंदिरों और खूबसूरत वादियों में बसा एक प्राचीन शहर है। उत्तराखंड के चमत्कारिक अल्मोड़ा जिले में स्थित द्वाराहाट एक विशेष प्राचीन विरासत और धार्मिक स्थल है जो मध्ययुगीन काल में कत्यूरी के सासको द्वारा निर्मित 55 प्राचीन मंदिरों से घिरा  है जो तत्कालीन कला के बेजोड़ नमूने के रूप में परषिद हैं। बदरीकेदार मंदिर, गूजरदेव का कलात्मक मंदिर, पाषाण मंदिर और बावड़ियां पर्यटकों को अपने अतीत की गाथा सुनाते हुए लगते हैं। यहां स्थित मंदिरों में से विमांडेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर एवं कुबेर की विशालकाय मूर्ति भी है।

कालिका रानीखेत मे घूमने की जगह – Kalika Best Tourist Place Ranikhet

कलिका रानीखेत के पास एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. रानीखेत से 6 किमी की दूरी पर स्थित है। कालिका में कालीदेवी माता का प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर भी है। ये जगह हरे भरे जंगलों और पहाड़ों से घिरी है. यहां पर गोल्फ का विशाल मैदान है। हरी−हरी घास से भरे इस मैदान में गोल्फ खेलने का आनंद ही कुछ और है। कलिका अपने घने, हरे-भरे जंगलों और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है।

रानीखेत मे शीतलाखेत घूमने की जगह –shitalakhet Best Tourist Place Ranikhet

शीतलाखेत उत्तराखंड की खूबसूरत जगहों में से एक है जहाँ से हिमालय की ऊँची चोटियों का आनंद लिया जा सकता है शीतलाखेत घूमने के लिहाज से बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्टाल है, शीतलाखेत को आप पर्यटक गांव भी कह सकते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए आप को अल्मोड़ा व रानीखेत से सीधी बस सेवा मिल जाती हैं। ऊंचाई पर स्थित शांत व खूबसूरत नजारों से भरे दृश्य आप के मन को भा जाते हैं।

यह जगह रानीखेत से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पहुंचने में 1 घंटे तक का समय लगता है। ट्रैकिंग और कैंपिंग के शौकीन लोगों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली और घाटियां आपको एक जैसा समय बिताने पर मजबूर कर देंगी। जहाँ हर पल आपको पक्षियों की चहचहाहट सुनाई देगी।

झूला देवी मंदिर रानीखेत का दर्शनीय स्थल – Ranikhet Ke Pass Ka Darshniya Sthal Jhula Devi Temple In Hindi

झूला देवी मंदिर रानीखेत के पास स्थित 8 वीं शताब्दी का प्राचीन मंदिर है, झूला देवी मंदिर रानीखेत में स्थित प्रमुख मंदिरों में से एक है जो हिंदू देवी माँ दुर्गा को समर्पित है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है।

रानीखेत मे दूनागिरी मंदिर घूमने की जगह – Dunagiri Temple Best Tourist Place Ranikhet

दूनागिरी मंदिर माँ दूनागिरी या माँ दुर्गा को समर्पित एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है और यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है। समुद्र तल से 8000 फीट की ऊँचाई पर स्थित, यह मंदिर शक्ति मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, दूनागिरी मंदिर न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, बल्कि देश विदेश आने वाले पर्यटकों बहुत ही आकर्षित करता है, इस मंदिर से हिमालय पर्वतमाला का बहुत अच्छा दृश्य दिखाई देता है।

नवरात्रि के चैत्र और अश्विन महीनों के दौरान इस मंदिर में लोग अक्सर आते हैं। जिस कारण इस मंदिर मे काफी खूबसूरत द्रश्य दिखाई देता है, ऐसा माना जाता है कि जब भगवान हनुमान भगवान लक्ष्मण के लिए “संजीवनी बूटी” के साथ पर्वत ले जा रहे थे, तो उसका एक टुकड़ा इस स्थान पर गिरा और तब से इसे “दूनागिरी” कहा जाता है, जहाँ “गिरि” का अर्थ गिरना है। स्थानीय लोगों के बीच मंगलीखान के रूप में जाना जाता है। द्वाराहाट के हरे-भरे जंगलों के मध्य स्थित इस मंदिर में किसी भी महीने में अच्छा अनुभव होता है।

रानीखेत कटारमल सूर्य मंदिर घूमने की जगह – Katarmal Surya Temple Best Tourist Place Ranikhet

कटारमल सूर्य मंदिर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है, जो अल्मोड़ा शहर से तकरीबन 18 किलोमीटर की दूरी पर है, कटारमल सूर्य मंदिर यह प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर को करीब 9वीं सदी का बताया जाता है, जो कत्यूरी शासक कटारमल देव के द्वारा बनाया गया था. बताया जाता है कि यहां पर कालनेमि नामक राक्षस का आतंक था, तो यहां के लोगों ने भगवान सूर्य का आह्वान किया. भगवान सूर्य लोगों की रक्षा के लिए बरगद में विराजमान हुए. तब से उन्हें यहां बड़ आदित्य के नाम से भी जाना जाता है.

कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय रानीखेत मे घूमने की जगह – kumaon regimental centre museum Best Tourist Place Ranikhet

कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय रानीखेत मे घूमने की जगह – kumaon regimental centre museum Best Tourist Place Ranikhet
कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय रानीखेत मे घूमने की जगह – kumaon regimental centre museum Best Tourist Place Ranikhet

रानीखेत मे स्थित कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय एक आकर्षक स्थान है। यह भारतीय सेना की एक प्रतिष्ठित इकाई, कुमाऊं रेजिमेंट के समृद्ध इतिहास और विरासत को दर्शाता है। रानीखेत में कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) परिसर के भीतर स्थित, यह कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय इस रानीखेत हिल स्टेशन की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए बहुत खूबसूरत जगह है ।

रानीखेत आशियाना पार्क घूमने की जगह – Ashiyana Park Best Tourist Place Ranikhet

रानीखेत में आशियाना पार्क जिसे ‘देवदार उद्यान’ के नाम से भी जाना जाता है, परिवारों और बच्चों के लिए एक प्रसिद्ध पिकनिक स्थल है और रानीखेत में आने वाला पहला थीम पार्क है। रानीखेत में छावनी आशियाना पार्क, जिसे देवदार उद्यान के नाम से भी जाना जाता है, रानीखेत का पहला और एकमात्र पार्क है जो विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाया गया है।

यह बच्चों के लिए कई तरह के आकर्षण प्रदान करता है जैसे कि अच्छी तरह से बनाए गए लॉन, रंगीन फव्वारे, हर्बल गार्डन और शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला को देखने के लिए दृश्य। पार्क पूरी तरह से ऊंची पहाड़ियों पर बना है और इसमें जंगल की थीम है।

रानीखेत मनीला घूमने की जगह – Ashiyana Park Best Tourist Place Ranikhet

रानीखेत के पास स्थित मनीला शहर अपने मां मनीला देवी मंदिर की वजह से यहां का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है। यह छोटा सा शहर हिमालय के कई विस्तृत और मनोरम दृश्यों के साथ एक खूबसूरत जगह है। मनीला लोकगीतों और परंपराओं से भरा एक ऐसा स्थान है जहाँ के लोग अपनी परंपराओं और विरासत पर बहुत विश्वास करते हैं। खूबसूरत नजारों से भरा यह शहर मनीला रानीखेत के पास का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

रानी झील रानीखेत मे घूमने की जगह – Rani Jheel Best Tourist Place Ranikhet

खूबसूरत रानी झील रानीखेत मे स्थित है, यह लेक साल 2006 में विकसित की गई थी. यहां पर स्थानीय लोग सैर सपाटे के लिए पहुंचते हैं. रानी झील में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा यहां पर कई एडवेंचर एक्टिविटी भी कराई जाती हैं, जिसका छोटे बच्चों से लेकर बड़े सभी लुत्फ लेते हैं. एडवेंचर एक्टिविटीमें आपको फ्लाइंग फॉक्स, बर्मा ब्रिज और वॉटर रोलर देखने को मिलता है।

रानीखेत कैसे पहुँचे- How To Reach Ranikhet In Hindi

हवाई जहाज से – रानीखेत का पास का हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है और यह रानीखेत से 119 किमी की दूरी पर स्थित है। पंतनगर हवाई अड्डा कई शहरों और कस्बों से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। रानीखेत से पर्यटक हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए टैक्सी या कैब ले सकते हैं।

ट्रेन से – पास का रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो रानीखेत से 80 किमी दूर है। आप हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रानीखेत पहुंचने के लिए टैक्सी की मदद ले सकते हैं।

सड़क से – सड़क रानीखेत से अच्छी तरह से जुड़ी हुई है, कोई भी कार, बस या बाइक से आसानी से यहां तक पहुंच सकता है। रानीखेत देहरादून से 318 किलोमीटर और दिल्ली से 363 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रानीखेत की दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार और चंडीगढ़ जैसे शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी है।

Mahabalipuram Temple tourist places in hindi

दोस्तों हम आशा करते हैं की इस आर्टिकल से आपको Top 10 Best Tourist Place Ranikhet in Hindi  की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी रानीखेत के 10 प्रमुख घूमने की जगह की जानकारी हो सके।

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now