Ranthambore National Park राजस्थान में बहुत सारे प्रशिद्ध नेशनल पार्क है, और आज हम जिस पार्क की बात कर रहे है उसका नाम Ranthambore National Park है। ये पार्क आज अपनी खूबसूरती के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। इस पार्क में जल स्रोत के लिए तीन विशाल तालाब बनाये हुए है। इसके अलावा बंगाली बाघ भी पाए जाते है। आज हम इस ब्लॉग में रणथम्भौर पार्क की सारी जानकारी निचे विस्तार से दे रहे है।
रणथंभौर नेशनल पार्क राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर जिले के छेत्र में पड़ता है , जो शहर से 11 किमी की दुरी पर में स्थित है। भारत के कुछ खास टाइगर रिज़र्व में से एक रणथम्भौर नेशनल पार्क में भी है। रणथंभौर नेशनल पार्क एक राष्ट्रीय उद्यान है, और इस पार्क में किला भी स्थित है जिसका नाम रणथम्भौर किला है, इस नेशनल पार्क में मछली नाम की एक बंगाली बाघिन है जिसे देखने के लिए देश विदेश के पर्यटक आते है।
Ranthambore National Park क्यों प्रसिद्ध है?
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान अपने वन्यजीव पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है और यह राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है। यह पार्क, जो अरावली और विंध्य पर्वतों पहाड़ी की तलहटी में स्थित है, प्रकृति के खूबसूरत नजारे के बीच छुट्टियों मे रोमांच से भरी पिकनिक मनाने के लिए एक बेहतरीन जगह है, जहाँ जंगली जानवरों के अविश्वसनीय करतब भरे नज़ारे देखने को मिलते हैं। इस पार्क मे वन्य जीवों को देखते हुए जंगल में समय बिताना बहुत सुहाना लगता है। हमारे इस रणथम्भौर नेशनल पार्क मे सबसे क्रूर और शानदार रॉयल बंगाल टाइगर को देखना का अवसर मिलता है।
Junagadh Fort Bikaner History In Hindi
रणथंभौर नेशनल पार्क का इतिहास – Ranthambore National Park History In Hindi
अरावली पर्वत मालाओं से घिरे रणथम्भौर के इस जंगल में जयपुर के महाराजा शिकार किया करते थे लेकिन बाद में कुछ समय बाद सन 1955 में इसे ने अभयारण्य बना दिया और भारत सरकार सन 1973 में इसे बाघों के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया और सन 1980 में इसे नेशनल पार्क की मान्यता दी गयी थी। सन 1991 में क्षेत्र में सवाई मान सिंह और कलादेवी अभयारण्य को जोड़कर इसे और विशाल बना दिया गया जिसकी वजह से इसका क्षेत्र बढ़कर 1334 वर्ग किमी तक फेल गया। रणथम्भौर नेशनल पार्क के दक्षिण में चम्बल नदी और उत्तर में बनास नदी है। बनास नदी के किनारे मानसिंह सैंक्च्युरी औऱ कैला देवी सैंक्च्युरी इस पार्क के दक्षिण में स्थित है।
रणथंभौर नेशनल पार्क फोटोग्राफी – Ranthambore National Park Photography
सवाई माधोपुर से 11 किलोमीटर दुरी पर स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क, यह सभी प्रकार के वनस्पति, पक्षी, और जीव जन्तु देखने को मिलते हैं। रणथम्भौर नेशनल पार्क अरावली की पर्वतो पर स्थित है। इस लिहाज से यह जगह टोपोग्राफी ओर विडिओ ग्राफी करने वालों की पहली पसंद है, रणथम्भौर नेशनल पार्क राजस्थान की राजस्धानी जयपुर 145 किलोमीटर है।
रणथंभौर नेशनल पार्क कहा स्थित है? Where is Ranthambore National Park located?
भारत के राजस्थान की राजधानी जयपुर से 145 किलोमीटर दूर सवाई माधोपुर शहर है, रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान सवाई माधोपुर शहर से लगभग 13.5 किलोमीटर की दूर अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के बीच पर स्थित है। यह जंगली जानवरों को देखने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है।
Ranthambore National Park में देखने के लिए क्या है?
भारत के सबसे बड़े पार्कों में से एक रणथम्भौर नैशनल पार्क राजस्थान ही नहीं भारत की भी शान है। रणथम्भौर नेशनल पार्क एक द्वीप है जहा परबहुत सारे विभिन्न प्रकार के जीव, पक्षी और वनस्पति देखने को मिलते है। आरावली पर्वत मालाओ से घिरा होने के कारण इस पार्क के सभी रास्ते पहाड़ो मे से निकलते है इस वजह से इन रास्तो पर काफी कम सरोवर दिखाई देते है। इस पार्क में पदम तालाब, राज बाग तालाब, और मालिक तालाब नाम के तीन तालाब है। घूमने और फोटो सूट के शौकीन पर्यटकों के लिए नेशनल पार्क सबसे अच्छा समझा जाता है।
देश के महत्वपूर्ण अभारयण में से रणथम्भौर उनमे से एक है जो की देश का नेशनल पार्क माना जाता है ये बहुत ही सुन्दर वन्य ज़ीव स्थल है रणथम्भोर अभारयण में सभी प्रकार की प्रजातियों के पशु और पक्षी पाए जाते हैं,बाघ यहाँ के प्रमुख आकर्षण का कारण है। यहाँ बाघों का निवास बहुत समय से माना जाता है। इसी कारण ये क्षेत्र पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है।
रणथम्भौर नेशनल पार्क में वनस्पति
रणथम्भौर नेशनल पार्क में लगभग सभी प्रकार की वनस्पतिया पाई जाती है मुख्य रूप से सूखी पर्णपाती के प्रकार वाली वनस्पति बहुतायत में पाई जाती है और यहां पेड़ पौधो की लगभग 300 प्रकार की प्रजातियों देखने को मिलती हैं ज्यादातर यहाँ धोक वनस्पतिया पाई जाती है। जिनमे मुख्य रूप से ये है इमली, बबूल, आम, बरगद, धक और चिला, बेर, कदम, खजूर, खैर, काकेरा महुआ, करेल, नीम आदि वनस्पतियों का यह प्राकृतिक स्थान है।
Ranthambore National Park मे जीव जन्तु
यहां के वन्यजीवन में दिवाचर बाघ, जंगली बिल्ली, ताड़ी बिल्ली, डेजर्ट बिल्ली, चीते, धारीदार लकड़बग्घा, चिंकारा, बिज्जू, चीतल, सांभर हिरण, नीलगाय, लंगूर, स्यागोश, मकाक, सियार, काले हिरण, स्लोथ बियर, भारतीय जंगली सूअर, रुफूसटेल्ड हेर, पाल्म येलो बेट, फाइवस्ट्राइप पाल्म गिलहरी, इंडियन फ्लाइंग फाॅक्स, गेरबिलिस, इंडियन मोल रेट,, इंडियन पाॅक्र्यपाइन, छोटा भारतीय गन्धबिलाव और नेवला शामिल हैं।
Ranthambore National Park मे पक्षी
रणथम्भौर नेशनल पार्क में प्रचुर मात्रा में जल निकाय होने के कारण यहां 272 प्रकार की प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं, जिनमें प्रवासी पक्षी और देशी पक्षी दोनों शामिल हैं। इन सब पक्षियों को मलिक तालाब, राजबाघ तालाब और पदम तालाब के आसपास देखा जा सकता है।
Happy New Year 2025 Hindi Shayari
रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य अन्य आकर्षण – Other major attractions of Ranthambore National Park
वनस्पति और जीव जन्तुओं के अलावा यहां के अन्य आकर्षणों में जोगी महल और खूबसूरत झीलें शामिल हैं। 9 दिसंबर 2006 को राजस्थान हाई कोर्ट ने टाइगर रिजर्व में निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जिससे सैलानी अब अपनी गाडि़यों पर टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ सफारी पर नहीं जा सकते।
इस पार्क में लोगो को जीप में बैठकर ही जंगल देखना पड़ता है उन्हें यहापर ट्रेकिंग करने के लिए अनुमति नहीं दी जाती क्यों की इस जंगल में काफी महत्वपूर्ण उस्ताद नाम का बाघ (Ranthambore National Park ) मे Tiger भी रहता है। यहा पर देखेने के लिए पक्षी भी बड़ी संख्या में है।
इस पार्क में कुछ शाकाहारी प्राणी भी है जैसे की सांबर, नीलगाय और चिंकारा। इस पार्क का सबसे विशेष प्राणी सांबर हिरण है। इस पार्क में जो एशियाई हिरण दिन के समय में दीखते है वैसा एक भी हिरण पुरे एशिया में नहीं।
जंगली भालू और लंगूर यहापर आमतौर पर देखने को मिलते है। मगरमच्छ सरोवर से बाहर आकर सूरज के प्रकाश में खुद को गर्म करते है। तेंदुए, हैना, सियार, जंगली बिल्ली जैसे मांसाहारी प्राणी इस पार्क में पाए जाते है लेकिन इस पार्क का सबसे आकर्षक प्राणी बाघ है।
रणथंभौर नेशनल पार्क देखने का समय -Ranthambhore National Park visiting time
रणथंभौर नेशनल पार्क में हर दिन दो टाइम सफारी होती हैं, एक सुबह और दूसरी शाम को। रणथंभौर नेशनल पार्क आमतौर 8 बजे के समय बाद खुलता है और सूर्यास्त से कुछ समय पहले 5 बजे बंद हो जाता है। रणथंभौर में एक सफारी लगभग साढ़े तीन घंटे की होती है।
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान घूमने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Ranthambore National Park
यहा घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च होता है, इस समय मौसम सुहावना रहता है और नॉर्मल रहता है. यहा झीलों में जंगली जानवरों को देखने की संभावना इस मोसम मे ज़्यादा होती है. आप हरे-भरे वातावरण में शांति से समय बिता सकते हैं. जलाशयों के आस-पास बंगाल टाइगर्स और दूसरे जंगली जानवरों को देखने का मौका मिलता है।
रणथंभौर नेशनल पार्क कैसे जाइए
सवाई माधोपुर के छोटे से गांव के अंदर बना ये रणथंभौर नेशनल पार्क बहुत ही अच्छा है क्योकि यहाँ जीव जन्तुओ की देखरेख बहुत भली प्रकार से की जाती है। रणथम्भौर जाने के लिए ये गांव ही मुख्य द्वार है। सवाई माधोपुर से रणथम्भौर सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है।
रणथंभौर नेशनल पार्क कैसे पहुंचें ?
हवाई मार्ग से रणथम्भौर जाने के लिए सबसे पहला एयरपोर्ट जयपुर में ही है । ये राजस्थान का प्रमुख हवाई अड्डा है, ये भारत के अन्य खास शहरों जैसे दिल्ली और मुंबई से भी जुड़ा है। सवाई माधोपुर जाने के लिए यहाँ का रास्ता केवल 4 घंटे का है.
रणथंभौर नेशनल पार्क रेलवे स्टेशन
रणथम्भौर से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन सवाई माधोपुर में है। क्योकि इस स्टेशन से सभी प्रमुख रेलें दिल्ली, जयपुर आदि शहरों को जाने के रास्ते जुड़े हैं।
रणथंभौर नेशनल पार्क सड़क मार्ग
रणथम्भौर जाते समय सवाई माधोपुर की सबसे करीबी बस्ती में से होकर गुजरना पड़ता है। जो कि रणथम्भौर से 15 किलोमीटर की दूरी पर बसी हुई है रणथम्भौर नेशनल पार्क देश के सभी कस्बों और शहरों से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इसलिए यहाँ जाना सभी के लिए आसान होता है।
रणथंभौर नेशनल पार्क नजदीकी शहर – सवाई माधोपुर
रणथंभौर नेशनल पार्क जदीकी रेलवे स्टेशन – सवाई माधोपुर स्टेशन
रणथंभौर नेशनल पार्क करीबी हवाई अड्डा जयपुर एयरपोर्ट, 145 किलोमीटर की दूरी पर
Best Ggood Morning Message Quotes In Hindi
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के बारे में कुछ खास बातें: Some special things about Ranthambore National Park
- रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान भारत के सबसे बड़े और मशहूर राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है.
- रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान 1,334 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
- रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान उत्तर में बनास नदी और दक्षिण में चंबल नदी से घिरा है.
- रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान का नाम ऐतिहासिक रणथंभौर किले के नाम पर रखा गया है, जो पार्क के अंदर है.
- रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान जंगली जानवरों ओर प्रकृति को देखने वालों के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है.
- यह बाघों की मौजूदगी के लिए बहुत मशहूर है.
- थार रेगिस्तान के पास होने की वजह से यहां कम बारिश होती है.
- यह समृद्ध उष्णकटिबंधीय शुष्क वनस्पति और घास की ज़मीन का घर है
राजस्थान का प्रसिद्ध एक पर्यटक
दोस्तों हम आशा करते हैं की इस आर्टिकल से आपको Ranthambore National Park की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी रणथंभौर नेशनल पार्क की जानकारी हो सके।