New Year Shayari Greeting Cards In Hindi ग्रीटिंग पर लिखने वालीं नये साल की शायरी - Tourword

New Year Shayari Greeting Cards in Hindi ग्रीटिंग पर लिखने वालीं नये साल की शायरी

By tourword

Published On:

Follow Us
New Year Shayari Greeting Cards in Hindi ग्रीटिंग पर लिखने वालीं नये साल की शायरी

New Year Shayari Greeting Cards – Friends, in this article, we have shared with you the best collection of New Year Shayari Greeting Cards in Hindi, Quotes and Images which is as follows – New Year Shayari to write on greetings. Happy New Year Quotes in Hindi, Happy New Year 2025 Shayari, Latest  New Year message text, Happy New Year wishes in Hindi, New Year Shayari Greeting Cards Love SMS, Hindi Font Shayari, New Year Shayari Greeting Cards Hindi Language. Today we have shared with you Happy New Year Shayari Greeting Cards in Hindi, if you like it, then definitely share it with your friends and family

ग्रीटिंग पर लिखने वालीं नये साल की शायरी

जीवन की अपार खुशियां मिले आपको
अपनों का प्यार मिले आपको
हर काम में सफलता मिले आपको
नया साल मुबारक हो आपको।

तकदीर का गम दुनियाँ का सितम हर हाल में सहना पड़ता है,
नव वर्ष के आते ही तड़पते दिल को ग्रीटिंग लिखना पड़ता है।

संतरे के रस को जूस कहते हैं,
ग्रीटिंग न देने वाले को कंजूस कहते हैं।

Top New Year Shayari Greeting Cards in Hindi for 2025

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए

यह कार्ड खोलना जरा संभाल के,
इसमें रख दिया है कलेजा निकाल के।

शिकवा भी होगा हमसे, शिकायत भी होगी हमसे,
पर दोस्त से गिला नहीं करते,
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही , तुम्हें साल मुबारक हो,
पर हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते।

ये कागज नहीं एक प्यार भरा पन्ना है,
तुम्हें नया साल मुबारक हो यही मेरी तमन्ना है।

Best Happy New Year Wishes

Beautiful New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

Beautiful New Year Shayari Greeting Cards in Hindi
Beautiful New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

जीवन हो आपका महकता फूल
जो करें प्रथाना,वो हो जाए कबूल,
हर मनोकामना पूरी हो,भगवान से कभी न भूल ।

जब तुम नहीं तो मजा क्या है जीने में,
नये साल का दिन कहीं फिर न निकले पीने में।

उदास लम्हों को भूल जाना
तूफान में तुम संभल जाना
हर एक जिंदगी की खुशी बन जाओ
नये साल में खुशियों की बहार ले आओ।

Unique New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

ऐसे खोलना आहिस्ता-आहिस्ता इसमें बसा दोस्ती का प्यार,
दिल से तुम्हें भेज रहा हूँ प्रेम से तुम करना स्वीकार।

मिल जाती है कितनो को खुशी,
मिट जाते है कितनों के गम।
ग्रीटिंग इसलिए भेजते हैं हम,
ताकि दूर रहकर भी तेरी याद न हो कम।

हिंदी में नववर्ष शायरी ग्रीटिंग कार्ड

नए साल की नई उम्मीदें
नए उत्साह के साथ हो जीवन की शुरुआत
मिले सफलता, खुशियां अपार
यही दुआ है मेरे यार।

क्या किया सितमगर तूने नए साल की सुबह,
अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया।

Best New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

ऊँचा है शीश महल ऊँची है इमारत…
आप सबको मेरी तरफ से नया साल मुबारक।।

बुलबुल की जिंदगी है पेड़ों की डाल पर,
नया वर्ष मुबारक हो इस ग्रीटिंग कार्ड पर।

हिंदी में सर्वश्रेष्ठ नव वर्ष शायरी ग्रीटिंग कार्ड

आपने क्या सोचा था ग्रीटिंग आयेगा,
आपका ये दोस्त आपको भूल जायेगा,
अरे यही तो अदा है हमारी, आपको सताने की,
वरना आप जैसे दोस्त को कौन भुला पायेगा।

चलते- चलते पैरों में रुमाल आ गया,
सुबह उठ कर देखा तो नया साल आ गया ।।

ग्रीटिंग कार्ड पर नए साल की शायरी 2025

नए वर्ष में शुभ अवसर पर ग्रीटिंग अर्पित करती हूँ,
जीवन तेरा सुखमय बीते यही कामना करती हूँ।

हमने तुमको कार्ड भेजा अबला समझकर,
तेरे बाप ने हमको पीटा तबला समझकर।

Happy New Year wishes in Hindi,

Heart-Touching New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

Heart-Touching New Year Shayari Greeting Cards in Hindi
Heart-Touching New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

हैप्पी न्यू ईयर हिन्दी शायरी

सुख-समृद्धि आए घर
खुशहाली हो आपके चारों और
इस नए साल में आप जो भी मांगे
वो मुराद पूरी हो आपकी इस वर्ष।

इजाजत अगर देदो खत को हमारे,
तो ऐ मासूम चेहरा खत चूम लेगा।
कभी चूम लेगा परेशानी हमारी,
कभी नरम नाजुक लव चूम लेगा।

New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

ग्रीटिंग पढ़ने वाली जरा दिल लगा के पढ़ना,
मै तुमको याद करता हूँ तुम हमको याद करना।

चली जा ग्रीटिंग चमकते चमकते,
मेरी सहेली से कहना नमस्ते नमस्ते।

ग्रीन ग्रीन पेड़ों पर बैठे ग्रीन तोते,
ग्रीटिंग के अंत में बाय-बाय ओके।

न सर झुका के पढ़ो न सर उठाके पढ़ो,
सहेली का पत्र है इसको तो मुस्कुराके के पढ़ो।

Wishes with New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

नए साल की ग्रीटिंग तू खोलना हौले-हौले,
आज तुमको फिल्म दिखाऊं फिल्म लगी है शोले।

मेरी ग्रीटिंग जा रही है इसे लेना हाथ में,
पहले मेरी याद करना ग्रीटिंग पढ़ना बाद में।

पतंग उड़े आकाश में डोर हमारे पास,
ग्रीटिंग कैसे दूँ में तुमको दिल तो मेरे पास।

हिंदी में नव वर्ष शायरी ग्रीटिंग कार्ड के साथ शुभकामनाएं

सोने का घड़ा हीरे से भरा,
प्यार इतना बड़ा की ग्रीटिंग देना पडा।

साथ रहते-रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
ले लो ग्रीटिंग मेरा इस नये साल पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जायेगा।

हाथों में अंगूठी अंगूठी में नगीना,
ग्रीटिंग न देने वाले को कहते हैं कमीना।

अंगूर की डाल लचाऊ कैसे,
नए साल की ग्रीटिंग भेजाऊँ कैसे।

Top Trending New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

यह कार्ड खोलना जरा संभाल के,
इसमें रख दिया है कलेजा निकाल के।

जब तुम नहीं तो मजा क्या है जीने में,
नये साल का दिन कहीं फिर न निकले पीने में।

ऐसे खोलना आहिस्ता-आहिस्ता इसमें बसा दोस्ती का प्यार,
दिल से तुम्हें भेज रहा हूँ प्रेम से तुम करना स्वीकार।

क्या किया सितमगर तूने नए साल की सुबह,
अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया।

हिंदी में टॉप ट्रेंडिंग न्यू ईयर शायरी ग्रीटिंग कार्ड

कार्ड न देना बेकदर को जो बड़ा मगरूर हो,
कार्ड उसको भेजना लेना जिसे मंजूर हो।

डिब्बे में डिब्बा डिब्बे में केक,
नए साल में लेटर देना तू अनेक।

Haaapy New Year 2025 Hindi Shayari Image Collection

Collection of New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

Collection of New Year Shayari Greeting Cards in Hindi
Collection of New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

सुबह लिखता हूँ शाम लिखता हूँ,
हर रोज लिखता हूँ।
वह कलम भी दिवानी हो गयी,
जिससे Happy New Year  लिखता हूँ।

यह खत मेरे जिगर का टुकड़ा है, इसे फाड़ ना देना,
इस खत को पढ़कर, नाराज ना होना।

सोने का घड़ा पानी से भरा,
प्यारी तेरी याद में ग्रीटिंग देना पड़ा।

हिंदी में नव वर्ष शायरी ग्रीटिंग कार्ड का कलेक्शन

हम अपनो के दिल में रहते हैं,
इसलिए हर दर्द को सहते हैं,
कोई हमसे पहले मुबारक बाद न दे दे,
इसलिए सबसे पहले ग्रीटिंग भेजते हैं।

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं.
इसी दुआ के साथ आपको.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है

ज़िन्दगी का एक और पड़ाव कम होने को है,
जानो जहान में यह सितम होने को है..
अब क्या कहें तुमसे दोस्त., .
दिसम्बर के आखिरी दिनों में नया साल 2025 आने को है

नया साल, नयी उम्मीदें,
नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करें,
आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये!
नया साल आपको मुबारक हो!

Traditional New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

हर बार जब भी नया साल आता हैं,
हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल भी
वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं.
नया साल आपको मुबारक हो!

नया सवेरा नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।

दिल में अपने बसाये रखना,
आर्शीवाद यूँ ही बनाये रखना।
करते हैं नमन आपको दिल से,
इस नये साल में प्यार भरा रिश्ते बनाये रखना।

2025 Best New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

भगवान करे के नया साल आपको रास आ जाए,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवारे न रहे.आ
पका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए,
नए साल कि शुभकामनाये ।

जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है
इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है
नया सीखते रहिये कभी तो काम आएगा
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

प्यार मिले, आदर-सत्कार मिले,
खुशीयाँ हर दिन में सौ बार मिले।
भरा रहे घर ब्च्चों की किलकारी से,
ये नया वर्ष आपका खास रहे।

Creative New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

नववर्ष का पत्र खोलने से पहले आपको मेरा नमस्ते,
ऊँगली में अंगूठी अंगूठी में नगीना,
बूलबूल की जिंदगी है पेड़ो की डाल पर,
नया साल मुबारक हो इस ग्रीटिंग कार्ड पर।

तुम जियो हज़ारों साल,
दिल से बस अब यही दुआ निकले,
दूर हो जाऊ उस वक़्त से पहले,
जब जिस्म से रूह निकले .
नव वर्ष मुबारक दोस्त…

आपके आर्शीवाद बिना हम कुछ भी नहीं,
इसीलिए हर रोज प्रार्थना करते हैं,
बनाये ईश्वर दीर्घायु आपको,
नव-वर्ष में घर में खुशीयाँ आये।

New Year Shayari Greeting Cards in Hindi for Family

इस नववर्ष में आप
सफलता के नये आयामों को छू लें।
आने वाला यह साल हर तरह से
आपके लिए शुभ व मंगलकारी हो।

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई,
दिन गये हफ्ते गये और गये ये साल,
आपको हमारी तरफ से मुबारक हो नया साल।

आप जहाँ जाये वहाँ से करे Fly All Tear,
सब लोग आप को ही माने अपना Dear,
आप की हर राह हो Always Clear,
और खुदा दे आप को एक Jakkas New Year !

Love with New Year Shayari Greeting Cards in Hindi

रब करे ये साल आपको रास आ जाये
जिसे आप चाहै, वो आपके पास आ जाये
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये

इस नए साल मे, जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार !

फूल खिलें गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की चटपटी यादें साथ रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का
नए साल की पहली सुबह, ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now