Best Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Photo 

Best Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari अपने प्रियजनों को दे नए साल की बधाई

tourword
November 14, 2024
10 Views

हेलो फ्रेंड्स- यह समय हैप्पी Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari कोट्स, विशेज, मैसेज, ग्रीटिंग्स, इमेज अपने प्रियजनों को भेजना का है। इस नए साल के अवसर पर सभी लोग अपने परिवार, दोस्तों, भाई, रिश्तेदारों, प्रेमी, बहन, पति, पत्नी, पिता, माता, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड या बॉस को हैप्पी न्यू ईयर 2025 शायरी कोट्स,  Naye Saal Ke Message , Naye Saal Ke ग्रीटिंग्स, Naye Saal Ke इमेज, वॉलपेपर HD, पिक्चर्स, Naye Saal Ke ग्रीटिंग्स कार्ड्स, SMS भेजते है। अगर आप भी नए साल के लिए Naye Saal 2025 Shayari Quotes की तलाश कर रहे हैं, तो यहा आप सभी के लिए Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari शेयर की गई है।

 

Best Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Photo

 

नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2025 मुबारक हो
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
Naya Saal Mubark

 

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर।

 

नया रंग हो नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदले रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।

 

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था
उनसे, हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।

 

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Message

 

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

 

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हरदिन खुबसूरत और राते रोशन हो
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम
नये साल में तेरे आगन हर रोज जश्न हो

 

बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों आपके

 

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari

 

दिन, महीने, साल हर पल बदल जायेंगे
पर यह उम्मीद कभी ना करना ,
कहीं हम ना बदल जाएं.. हम वो है
आप में समां के आपकी सांसो में महक जायेंगे

 

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन.
इन ही दुआओं के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
Happy New Year Shayari

 

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!

 

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Message

 

आपकी आँखों मे सजे है जो भी सपने,
और दिल मे छुपी है जो भी अभिलाषाएं।
यह नव वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
नया साल मुबारक़

 

ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।

 

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Message

 

ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।

 

नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2025 मुबारक हो
मेरी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
Naya Saal Mubark

 

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों ।

 

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

 

 Best Happy New Year 2025 Wishes In English 

 

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Photo

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Photo
Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Photo

 

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2024 मे
ऐसा ही साथ 2025 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं

 

नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले।

 

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
Naya Saal 2025 Hindi Shayari

 

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Message

 

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ
Naya Saal 2025 Hindi Shayari

 

उदास पलों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी कश्ती अपना संभालें रखना,
किसी की जीवन की खुशी हो तूम,
बस यही सोच आप अपना ख्याल रखना।
नया साल की शायरी

 

उसने फिर से मेरा हाल पूछा हैं,
कितना मुश्किल सवाल पूछा हैं
दिन गुजरता हैं किस तरह मेरा,
और कैसा गुजरा ये साल पूछा हैं
Naya Saal Shayari

 

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।
Naya Saal Ki Shayari

 

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Message

 

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे।

 

नए साल में गुलाब ढ़ेरों खिलाने है,
रूठे हुए दोस्त सारे मनाने है,
बंद आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह,
पलकों को खोल कर आँसू सारे गिराने हैं।

 

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

 

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Samdesh Photo

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Samdesh Photo
Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Samdesh Photo

 

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।

 

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
नए साल की शुभकामनाये

 

इन नये साल को गले लगाए करते है,
दुआ हम रब से सर झुकाके
इस साल के सारे सपने पूरे हो,
आपके नया साल मुबारक हो।
नए साल की शुभकामनाये

 

अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे थे बड़ी सिद्त से तुम्हारी रहो मै
दो पल मुझको जरा साथ तो आने दो !
नए साल की शुभकामनाये

 

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Message

 

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए साल की शुभकामनाये

 

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम

 

इस नये साल में खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो
नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में ऐसी चाहत हो।

 

भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये!
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये।
नए साल की शुभकामनाये

 

Naye Saal 2025 Subhkamnaye Shayari Message

 

नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा
नए साल की शुभकामनाये

 

बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं।
नए साल की शुभकामनाएं

 

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष 2025 उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।

 

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है।
नए साल की शुभकामनाएं

 

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाये मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते सब हो जाये बेहाल,
ताहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
नए साल की शुभकामनाएं

Share Article

tourword
Follow Me Written By

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *