Positive Motivational Shayari On Life in Hindi

Best 71+ Positive Motivational Shayari On Life in Hindi

tourword
November 8, 2024
7 Views

Motivational Shayari on life – Hello Friend, Life Shayari is depended on Real-life-Status and related Motivational Shayari in life, Friend Read any type Motivational Shayari On Life Best Collection In Hindi, Shayari on Life In Hindi, Best Life Shayari In Hindi, ज़िन्दगी शायरी, Top Life Shayari, Lonely Life Shayari, True Lines About Life, Sad Shayari on Zindagi, Positive Motivational Quotes On Life in Hindi, Best Inspirational Motivational Shayari On Life , True Motivational Shayari On Life, Ultimate Shayari of Life, Sand Message on Life For Friends.

 

Motivational Shayari On Life Best Collection In Hindi

 

Top 150 Best Good Morning Wishes

 

मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है..,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं…!!

 

फितरत तो कुछ यूं भी है इंसान की.,
बारिश खत्म हो जाये तो छतरी भी बोझ लगती है..!!

 

ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वर्ना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया|

 

कटती है तो कट जाये सारी ज़िन्दगी अंधेरे में,
किसी से मांग कर दिया जलाए ये हमे मंज़ूर नहीं !!

 

 रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा।

 

True Motivational Shayari On Life In Hindi

 

बचपन साथ रखियेगा ज़िन्दगी की शाम में,
उम्र महसूस ही न होगी, सफ़र के मुक़ाम मे….!!

 

चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है… है तो अपनी ही।

 

छा जाती है चुप्पी अगर …… गुनाह अपने हों,
बात दूजे की हो तो शोर बहुत होता है !!

 

जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है|

 

Motivational Shayari On Life In Hindi

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं. !
तरक्की के बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती.. !!

 

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
आगे बडने वालों के कदमों में जहान होता है |

 

बहुत कुछ बदला हैं मैने अपने आप में लेकिन,
गिर कर भी संभल जाने की आदत अब तक नहीं बदली..!!

 

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी हिंदी

 

अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी तलाश है तुम्हें,
आगे बड़ों खुद पर एतबार करो।

 

‘टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है..!!

 

खोटे सिक्के जो खुद चले नहीं कभी बाज़ार में .
वो भी आज ख़ामियाँ खोज रहे है मेरे किरदार में!!

 

True Motivational Shayari On Life In Hindi

 

जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते|

झूठ कहूँ तो लफ़्ज़ों का दम घुटता है,.
सच कहूँ तो लोग खफा हो जाते हैं ..!

 

किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है

 

Best Happy New Year Wishes

 

Positive Motivational Shayari On Life in Hindi

Positive Motivational Shayari On Life in Hindi
Positive Motivational Shayari On Life in Hindi

 

मंजिलें भी जिद्दी हैं , रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते हैं कल क्या होगा… हौसले भी जिद्दी हैं..!!

ना तंग कर…..जीने दे …..ऐ जिन्दगी
तेरी कसम हम….तेरे आगे हार नही सकते……!!

 

झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंग

 

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी हिंदी

 

जो खुद को control कर सकता है,
वो जिंदगी में कुछ भी कर सकता है।

अकेले चलने का साहस रखो जनाब
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !

 

…✍कोई प्यार से फूंक भी मार दे तो बुझ जाऊं..!
नफरत से तो तुफान भी… हार जायेगा मुझे बुझाने में…!

 

 Inspirational Good Morning thought

 

Positive Motivational Shayari On Life in Hindi

 

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन लगा देते हैं,
तब कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

 

ज़िन्दगी गुज़रने लगी है अब तो किश्तों पर..
50_Gram का Mobile भारी पड़ गया है सभी रिश्तों पर….!!

 

जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है।

 

सबसे बेहतर बनने के लिए आपको पहले,
सबसे खराब हालात से लड़ना पड़ेगा ।

 

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी हिंदी

 

जितनी चुनोतियो आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी।

 

अपनी तरफ से ज़िंदगी जीने के लिए जुनून चाहिए,
परिस्थितियाँ तो हमेशा ही विपरीत बनी रहेगी !!

 

कहानी‬ खत्म हो तो कुछ ईस अन्दाज से खत्म हो,
की आप खामोश हो. ओर ‪तालियाँ‬ बजती रहे !!

 

Best Inspirational Motivational Shayari On Life

 

कभी थक कर हार मत जाना मेरे दोस्त,
एक ओर कोशिश कामयाब हो सकती है।

 

रफ्तार धीमी ही सही मगर,
उड़ान जरूर लंबी रखो ।

 

वक्त खुद रुक जायेगा मुझे हराने की करने की चाहत में,,
मुझमें हौसला बहूत है मुस्कुराकर आगे निकल जाऊगा..*✍

 

Best Motivational Shayari On Life In Hindi

 

तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
बस प्रयास आखिर तक करना चाहिए।

 

✍…यदि आस्था है,
*तो बन्द द्वार में भी रास्ता है happy life दोस्तों

 

अगर जिंदगी में कामयाब होना चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो लोगों की बातो पर नहीं।

 

Best Motivational Shayari On Life In Hindi

 

है दफ़न मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त..!
हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं..!!

 

मंजिलें भी जिद्दी हैं .रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा, हौसले भी तो जिद्दी हैं ।

 

कहानी‬ खत्म हो तो कुछ ईस अन्दाज से खत्म हो,
की आप खामोश हो. ओर ‪तालियाँ‬ बजती रहे !!

 

Inspirational Motivational Shayari On Life In Hindi

 

हर मील के पत्थर पर लिख दो,
मंजिल उन्ही को मिली जो घर से निकले है।

मिट्टी का बना हूँ महक उठुंगा …..
बस तु एक बार ओर बरस के तो देख..!

 

ए जिंदगी तू खेलती रह हमारी #_खुशियों के साथ
.हम भी इरादों के पक्के हैं #तुमहे कभी नहीं छोड़ेंगे

 

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी हिंदी

 

अगर तुम हार से घृणा नहीं प्रेरणा लोगे तो
सफलता एक दिन तुमको जरूर चुनेगी..!!

 

ख़ास समय का इंतज़ार बेहतर है !
अपने हर समय को खास बना लो।

 

किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों !
ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा !

 

Best Motivational Shayari On Life In Hindi

 

खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!

 

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।

 

रास्ते काभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।

 

हर मुश्किल का सामना हंसकर करो,
क्योंकि हंसने वाले की कभी हार नहीं होती|

 

Positive Motivational Quotes On Life in Hindi

 

Positive Motivational Shayari On Life in Hindi

Positive Motivational Shayari On Life in Hindi
Positive Motivational Shayari On Life in Hindi

तू यकीन रख अपने इरादों पर ,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

 

Winner वही होता है,
जो हारने के बाद भी प्रयास करता है।

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है

 

जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार से मुकाबला करना पड़ता है।

 

आये हो निभाने को किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

 

Best Collection Motivational Shayari On Life In Hindi

 

राह संघर्ष की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है!

 

जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आ जाएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए

 

कभी खुद से मिल कर देखो,
कभी खुद संग चल कर देखो,
ज़माने की भीड़ से हट कर तुम,
कभी तो खुद से मिल कर देखो

 

Positive Motivational Shayari in Hindi

 

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

 

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ सके पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो

 फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

 

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

 

Positive Motivational Shayari in Hindi

 

उम्मीदों के दिए बुझाया नहीं करते
दूर हो मंजिल पर पांव डगमगाया नहीं करते
हो दिल में जिसके जज़्बा मंजिल छूने का
वो मुश्किलों से घबराया नहीं करते

 

फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में ,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो,
कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में!

 

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता बस
हमारी सोच बदल जाती है!

 

Positive Motivational Shayari in Hindi

 

सफलता मिलती है दिन – रात मेहनत से
इसलिए आप मेहनत करे एक दिन कामयाबी
आपके कदम चूमेगी।

 

जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जीतकर दिखाओ.

 

नसीब तेरी हथेली पर है
तू अपना मुकुद्दार मत ढूंढ
सीख उस समंदर से जो टकराने के लिए
किनारों की तलाश करता है।

 

जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मजबूत इतना इरादा करो!

 

 Inspirational Good Morning thought

Share Article

tourword
Follow Me Written By

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *