longest-train-journey-Low-Budget-Honeymoon-Tour

कम बजट मै मनाए अपना Honeymoon यह Trein करायेगी 13 देशों का सफर

tourword
November 12, 2024
5 Views

दोस्तों शादी हर इंसान की जिंदगी का खूबसुरत हिसा होता है, ओर शादी के बाद Honeymoon पर जाना नवविवाहित जोड़े का हसीन ख्वाब होता है। शादी के बाद हर कपल Honeymoon पर जाना चाहता है, लेकिन हनीमून पर जाना हर कपल के संभव नहीं होता, लेकिन जब हनीमून मे बजट का ख्याल आता है, की बहुत सारा पैसा खर्च हो जायेगा, तो हनीमून के सपने पर पानी फिर जाता है। मगर सोचिए की आप को कोई ऐसा विकल्प मिल जाये जो आपके Honeymoon के सपने को Low Budget मे पूरा कर दे। इस लेख मे हुम आप को india से बाहर Low Budget Honeymoon Tour Plan के बारे मे बताएंगे।

Chip Budget मे Honeymoon

हम आप को एक ऐसी Trein के बारे बात कर रहे है, जो बहुत की Chip Budget मे Honeymoon की मजेदार यात्रा होगी। यह ट्रेन आपको यात्रा मे 13 खूबसूरत टुरिस्ट प्लेस घुमए, पुर्तगाल ओर पेर‍िस की हसीन वाद‍ियों की भी सैर कराते हुए सिंगापुर तक ले जाये तो यह सुनने मे क‍ितना अच्‍छा लगता है। लेकिन यह सच है, एक ट्रेन ऐसी भी है, जो आपको बहुत ही काम बजट मे 13 देशों का सफर कराती है।

पुर्तगाल के लाओस से सिंगापुर तक जाती है, यह लगभग 18,755 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दुनिया की सबसे लंबी यात्रा करने वाली ट्रेन है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन पुर्तगाल से सिंगापुर तक यात्रियों को ले जाती है, इस यात्रा में कुल 21 द‍िन लगते हैं। इस यात्रा का मार्ग काफी लंबा है, यह ट्रेन 18,755 किलोमीटर का सफर तय करती है. इस लिए कुछ दिन ज्यादा भी लग सकते है। ये ट्रेन यूरोप के खूबसूरत पर्यटन स्थल के द्रश्य दिखाते हुए साइबेरिया जेसे ठंडे इलाकों की भी यात्रा करती, ओर वही गर्मी से तपते एश‍िया के इलाकों का सफर भी करती है।

Train Ki Yatra Ka Route Map

संभावित यह दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा है, जो आप को पुर्तगाल के लागोस से सिंगापुर तक की यात्रा कराती है। यह पुर्तगाल, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, बेलारूस, रूस, मंगोलिया, चीन, लाओस, थाईलैंड, मलेशिया और अंत में सिंगापुर से होकर गुजरती है। 13 देशों मे घूमते हुए 18755 किमी की अद्भुत यात्रा मे 3 से 4 सप्ताह लेती है। ट्रेन प्रेमियों ओर हनीमून कपल के लिए एक अद्भुत यात्रा। इस लंबी यात्रा मे नवविवाहित जोड़े अपने हनीमून के साथ नए अपने जीवन की नई पारी की सुरुआत कर सकते है।

क‍ितना होगा क‍िराया

अब आप सोच रहे होंगे कि यह ट्रेन स्‍पेशल है जो इतनी लंबी दूरी की यात्रा करती है। ट्रेन तो स्‍पेशल है, तो इस ट्रेन का किराया भी बहुत अधिक होता होगा। ऐसा नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का किराया एक लाख रुपये के लगभग है। जो 1200 अमेरिकी डॉलर होते है। इस लग्जरी ट्रेन से आप एक लाख रुपये मे यूरोप से एशिया तक का सफर कर सकते हैं, जो Honeymoon Couple के लिए Chip Budget मे सबसे अच्छी यात्रा हो सकती है। यात्रा मे आपके खाने-पीने की सभी सुविधाएँ शामिल हैं। आप यही सफर अगर प्लेन से करते हो, तो आप के Honeymoon का बजट कई गुना बड जाता है।

ट्रेन का 13 देशों का सफर

यह ट्रेन पहले भी चलती थी लेकिन कम दूरी का सफर ही करती थी। जबसे वियनतियाने से रेल लाइन खुली है जिसके कारण 18,755 किलोमीटर का यह सफर संभव हुआ है। यह ट्रेन चीन को साउथ एश‍िया से जोड़ती है. पुर्तगाल के लागोस शहर से यह ट्रेन शुरू होती है. जो स्पेन होते हुए पेरिस तक जाती है। ओर पेरिस से यूरोप के रास्ते होते हुए रूस की राजधानी मॉस्को पहुँचती है. यहा से फिर ट्रेन बीजिंग तक पहुँचती है। बीजिंग से वियनतियाने रेल ट्रैक के रास्ते बैंकॉक ओर फिर वहां से मलेशिया से होते हुए यह ट्रेन लैस मे सिंगापुर पहुँचती है।

Honeymoon के लिए इस ट्रेन की बुक‍िंग

आप अभी इस ट्रेन यात्रा की बुक‍िंग नहीं करा सकते, रूस यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण फिलहाल इस ट्रेन को स्थगित की गई है. क्‍योंकी इस ट्रेन रूट मे अभी जंग चल रही है। यह ट्रेन रूस के मास्‍को से होहर भी गुजरती है, ओर रूस अभी जंग मे है, जिस कारण वहा के हालात ठीक नहीं हैं। इस रेल प्रशासन के अध‍िकार‍ियों का कहना है, रूस यूक्रेन युद्ध समाप्‍त होते ही इस ट्रेन की यात्रा फिर से चालू कर दी जाएगी।

Share Article

tourword
Follow Me Written By

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

No Comment! Be the first one.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *