Latest Good Morning Quotes In Hindi
हर सुबह एक नई उम्मीद, नई शुरुआत और जीवन में कुछ बेहतर करने का अवसर लेकर आती है। सुबह की पहली किरण के साथ जब हम किसी अपने को Good Morning Quotes या Good Morning Messages भेजते हैं, तो यह उनके दिन की शुरुआत को सकारात्मक और खुशनुमा बना देता है। यही नहीं, जब इन संदेशों में थोड़ी शायरी का रंग भर जाए, जैसे Good Morning Quotes Shayari तो यह सिर्फ एक संदेश नहीं, बल्कि एक खास एहसास बन जाता है।
Good Morning Quotes Shayari Message In Hindi
सुप्रभात के ये प्रेरणादायक संदेश न केवल हमें ऊर्जा से भरते हैं, बल्कि हमारे रिश्तों को भी मजबूत करते हैं। दिन की शुरुआत जब किसी सुभप्रभात सुंदर विचार या सुभप्रभात संदेश शायरी से हो, तो पूरा दिन खास बन जाता है। ये छोटे-छोटे शब्द हमारे दिल और जीवन को प्रेरणा देते हैं और हर चुनौती का सामना करने की ताकत प्रदान करते हैं।आज के डिजिटल युग में लोग अपने व्यस्त जीवन में खोए हुए हैं, एसे मे Good Morning Quotes Shayari Messages भेजना अपने प्रियजनों जुड़े रहने का एक अच्छा तरीका बन गया है।
इस ब्लॉग में आपको ऐसे बेहतरीन और ताजगी भरे Latest Good Morning Quotes, Good Morning Messages और Good Morning Quotes Shayari मिलेंगे, जो आपके और आपके प्रियजनों के दिन को प्रेरणादायक और खुशहाल बना देंगे। तो आइए, अपने दिन की शुरुआत खूबसूरत शब्दों के साथ करें और जीवन को और बेहतर बनाएं।
Latest Good Morning Quotes In Hindi
जिंदगी में बस आप का साथ काफी है,
मेरे हाथों मे आप का हाथ काफी है,
दूर हो या पास, क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो बस ‘एहसास’ काफी है!
आपका दिन शुभ हो
अहंकार दिखाकर रिश्ता तोड़ने से अच्छा है की,
माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।
बेस्ट गुड मोर्निंग मेसेज
कैसे मान लूँ कि आप पल-पल में सामिल नहीं,
कैसे मान लूँ कि आप मेरे साथ हाजीर नही,
आप मेरे अपने है मेरे हर सुख दुःख के साथी
कैसे मान लूँ कि, आपको मेरी परवाह नहीं,
Good Morning MY Family
जिंदगी में बस आप का साथ काफी है,
मेरे कंधे पर आप का हाथ काफी है,
दूर हो या पास, क्या फर्क पड़ता है,
अनमोल रिश्तों का तो बस ‘एहसास’ काफी है!
आपका दिन शुभ हो
New Good Morning Quotes In Hindi
अगर नए रिश्ते न बनें तो मलाल मत करना,
पुराने टूट ना जायें बस, इतना ख्याल रखना.
Good Morning
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशी खुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है!
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सबेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!
Good Morning Message
कैसे कह दूँ कि मुझे कुछ नहीं मिला,
मेरे अपनो का प्यार स्वर्ग से कम नहीं है.!!
Latest Good Morning Quotes Shayari Message
Every morning brings a new hope, a new beginning and an opportunity to do something better in life. When we send Good Morning Quotes or Good Morning Messages to someone close with the first ray of the morning, it makes the beginning of their day positive and happy. Not only this, when these messages are filled with the color of a little poetry, like Good Morning Quotes Shayari, then it becomes not just a message, but a special feeling.
Good Morning Quotes Shayari Message
These inspirational messages of good morning not only fill us with energy, but also strengthen our relationships. When the day starts with a good morning beautiful thought or good morning message shayari, then the whole day becomes special. These small words inspire our heart and life and provide strength to face every challenge. In today’s digital age, people are lost in their busy lives, in such a situation, sending Good Morning Quotes Shayari Messages has become a good way to stay connected with loved ones.
In this blog you will find such wonderful and refreshing Latest Good Morning Quotes Messages and Good Morning Quotes Shayari that will make your and your loved ones’ day inspiring and happy. So let’s start your day with beautiful words and make life even better.
Positive Good Morning Quotes Wishes Messages
The memories of loved ones are like fragrance, no matter how many windows and doors you close, they come inside like a gust of wind.
I am the best, this is self-confidence, but only I am the best, this is ego.
The most beautiful plant is that of faith, which grows in hearts and not on the ground.
Do not let yourself fall apart, in any condition people even carry the bricks of a fallen house.
The simpler the life, the lesser will be the stress.
Latest Good Morning Quotes Wishes Messages
To make tomorrow easy, you will have to work hard today.
It is better to rule in your own hut than to guard someone’s palace.
Only those achieve success who are not afraid of losing.
You cannot cross the river by standing on the bank and watching the water.
If you wish to do something different, then you will have to choose your own path away from the crowd.
Always try to walk on the right path, not on the shortest path.
Keep moving towards your destination silently, the winds themselves will discuss your success.
Motivational Good Morning Quotes Wishes Messages
Patience is such a vehicle which never lets its rider fall, neither at anyone’s feet nor from anyone’s sight.
Hope, no matter how little it is, is always better than despair.
This skill should also be tried in life, if there is a battle with loved ones, then one should lose.
Struggle makes a person strong, no matter how weak he is.
Everyone is a champion in some work or the other by birth, it just takes time to set the goal.
The more difficult the journey of life, the more beautiful the destination will be.
Best Good Morning Quotes Wishes
If hard work becomes a habit, then success becomes destiny.
Learn not only from your mistakes but also from the mistakes of others, because the goal is big and time is less.
Dreams are not what we see while sleeping, dreams are those that do not let us sleep.
If your mind is beautiful, then the whole world is beautiful for you.
It is not necessary to learn all the lessons from books only, learn some lessons in life from your elders as well.
Defeat is a lesson that gives you a chance to become better.
Beautiful Morning Quotes with Image For All
Fresh Good Morning Quotes Shayari Message In Hindi
रात गुजरी तो फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर आपकी याद आई
सांसों ने महसूस किया हवा की खुशबू को
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
गुड मॉर्निंग कोट्स
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
गुड मॉर्निंग कोट्स
बीत गई तारों वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत
गुड मॉर्निंग कोट्स
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
आपका दिन शुभ हो
New Good Morning Quotes In Hindi
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।
गुड मॉर्निंग कोट्स
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे।
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे।
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो
आंखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस के साथ ठंडी हवा का जाम लो,
फिर जरा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो।
गुड मॉर्निंग कोट्स
खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,
न कोई गम हो ना बेबसी हो।
सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,
जहां आप रहो वहां खुशियां ही खुशियं हो..
सुप्रभात
मंज़िल पर पहुँचने के लिए जरुरी नहीं की
लम्बी-लम्बी छलांग ही लगायी जाएं।
छोटे-छोटे क़दमों से निरंतरता के साथ
भी मंज़िल पर पहुंचा जा सकता है
गुड मॉर्निंग कोट्स
Good Morning Quotes In Hindi
जीवन में जब परिस्थितियां विपरीत होती हैं
तब पैसा और रुतबा काम नहीं आता।
उस समय आपके किये हुए अच्छे कर्म
और आपके सम्बन्ध काम आते हैं।
गुड मॉर्निंग कोट्स
रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की
कमियों को नजरअंदाज करने में होती है।
खुद के जैसा इंसान तलाश करोगे
तो पूरी दुनिया में अकेले ही रह जाओगे
गुड मॉर्निंग कोट्स
आपकी आंखों को जगा दिया हमने
सुबह का फर्ज अदा कर दिया हमने
मत सोचिए की सोए हुए हैं हम
आप से पहले आपको याद किया हमने
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
दुखो की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाए
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नया दिन,
की खुशी भी आपकी दिवानी हो जाए.!!
गुड मॉर्निंग कोट्स
Best Good Morning Quotes Message In Hindi
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलको में बस खुशियों की झलक हो।
गुड मॉर्निंग कोट्स
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं
मुबारक हो आपको नयी सुबह
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं।
गुड मॉर्निंग कोट्स
सुबह की किरणे हमेशा आपके साथ हो
जिंदगी का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो
रूह से दुआ निकलती है आपके लिए
संसार की हर खुशियाँ आपके पास हो।
गुड मॉर्निंग कोट्स
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है, उसके पांव में छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान चमक नही सकता
जो जलेगा उसी दीए में तो उजाला होगा।
गुड मॉर्निंग कोट्स
उठकर देखिये इस सुबह का नजारा
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।
गुड मॉर्निंग कोट्स
New Good Morning Quotes In Hindi
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी
तुम्हे देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क है या दीवानगी मेरी
हर सुबह मुझे तेरी याद सताने लगी।
गुड मॉर्निंग कोट्स
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए
दुखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नया दिन
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए।
गुड मॉर्निंग कोट्स
प्यार भरी सुबह है और तेरा साथ है
दिल में बसी सिर्फ आपकी याद है
तेरी यादों में ही खोया रहता हूँ मैं
तू ही मेरी सुबह, तू ही मेरी रात है।
गुड मॉर्निंग कोट्स
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो
और जब याद करे आप अपनो को
तो उस याद में एक नाम हमारा हो।
गुड मॉर्निंग कोट्स