Holi shayari हमारा देश में त्योहारों का संगम है, यहा हर त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. होली को ध्यान में रखते हुए हमने होली की शायरी Holi sandesh in Hindi पोस्ट की हैं, उम्मीद है आप इस रंगीन त्यौहार पर Holi Shayari SMS Status hindi अपने दोस्तों को भेजने के लिए होली की शुभकामनाएँ व होली के शायरी वालपपेर खोज रहे होंगे, हम आपके लिए Holi Shayari sandesh लाये है हिंदी में happy Holi shayari और बेस्ट होली हिंदी शायरी कलेक्शन लाए। होली शायरी कलेक्शन को हिंदी में पढ़ें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक या व्हाट्सएप में साझा करें।
Happy Holi Shayari in Hindi
राधा का रंग कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी.!
यह रंग ना जाने कोई जाट ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली..!!
Holi Ki Shayari
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार.!
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
शुभ हो आपको ये रंगों का त्यौहार .!!
Holi Par Shayari
लाल रंग आपके गालों के लिए
काला रंग आपके बालों के लिए
नीला रंग आपकी आँखों के लिए
पीला रंग आपके हाथों के लिए
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए
हरा रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
होली की हार्दिक शुभकामनायें
Holi Shayari in Hindi
Best Happy Holi Shayari in Hindi
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध ,बरसाने की फुहार.!
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..!!
Holi Ke Liye hindi Shayari
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी.!
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली.!!
Holi Ki shubhkamnaye shayari
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको हेप्पी होली
Happy Holi Shayari in Hindi
चाँद से उसकी, चांदनी बोली.!
खुशियों से भरे, आपकी झोली,
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली..!!
Happy Holi SMS in Hindi
आपको और आपके परिवार को होली के
पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से
होली की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Holi Shayari Messages in Hindi

बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए.!
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए,
क्यू ना होली की अभी से राम राम हो जाए.!
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,
वो गुलाल की ठंडक; वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना; वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती; वो रंगों की धूम;
होली की बधाई सन्देश
मक्के की रोटी निम्बू का अचार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार.!
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार..!!
happy holi whatsapp status
Holi Shayari SMS Status hindi
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार.!
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.!
Best Holi Messages in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है.!
मुबारक हो आपको होली का त्योहार,
हमने तह दिल से यह पैगाम भेजा है.!
हैप्पी होली बधाई संदेश
होली की शुभकामनाएँ व होली के शायरी वालपपेर
आज मुबारक, कल मुबारक होली का हर पल मुबारक.!
रंग – बेरंगी होली में ..होली का हर पल मुबारक ..!
Best Holi Messages in Hindi
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली.!
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो कहकर हैप्पी होली.!
Best Holi Happy messages
होली का गुलाल हो, रंगों कि बहार हो,
गुजिया कि मिठास हो, एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो!
Wish you Happy Holi
Holi Shayari Messages in Hindi
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है.!
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।..!!
HOLI WISHING IN HINDI
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार
happy holi
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार.!
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.!!
सोंचा किसी अपने को याद करे,
अपने किसी ख़ास को याद करे ,
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे .!!
holi hindi shayari
happy Holi shayari in hindi
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार!
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार..!!
Holi Shubhkamnaye wallpaper Hindi
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली
होली के शुभकामनाएं सन्देश
गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है.!
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार,
हमने दिल से होली का पैगाम भेजा है..!!
happy holi shayari
Holi Shayari Messages in Hindi
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी.!
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली.!
Holi Status in Hindi
बाँहो मे भरकर पूछा था उन्होंने कौन सा रंग लगाँऊ तुमहे.!
हमने भी कह दिया मुझे सिर्फ तेरे होठो का रंग पसंद है..!!
holi love shayari hindi
होली तो बस एक बहाना हैं हमें साजन के करीब जो आना हैं .!
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे ना भूल पाएंगी इस जनम मुझे.!
Holi Festival Shayari In Hindi