haridwar tourist places in hindi हरिद्वार के दर्शनीय स्थल

25/10/2022

Haridwar Tourist Places In Hindi हरिद्वार के दर्शनीय स्थल  हिन्दुस्थान का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है , हरिद्वार में घूमने की जगह और हरिद्वार का दर्शन करना एक दिव्य अनुभव है यह चार धाम का प्रवेश द्वार है , हरिद्वार । यानि मोक्ष का द्वार. हरिद्वार का पुराना नाम मायापुरी था , यह भगवान विष्णु और भगवान शिव की नगर है . पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव के इसी स्थान पर अपनी जटा खोलकर गंगा को नदी को मुक्त किया था। हरिद्वार में कुम्भ का भी आयोजन होता है. हरिद्वार के दर्शनीय स्थल  प्राचीन मन्दिर गंगा घाट (haridwar ganga aarti)और भव्य प्राचीन आश्रमों का गढ़ है,

वभूमि के नाम से विश्व भर में प्रसिद्ध हरिद्वार, यह शहर अपने आप में एक धर्म ग्रन्थ है , हरिद्वार के दर्शनीय स्थल माँ गंगा जी का सबसे बड़ा आकर्षण है हरिद्वार में घूमने की जगह  हरी की पौडी जैसे पवित्र घाट इसी धरा पर है, दूसरी और माँ मनसा देवी,माँ चंडी देवी जैसी देविया का भी इसी धरा पर दिव्य मंदिर है जहा भक्तो की मन्नते पूरी होती है दक्ष महादेव मन्दिर जैसे पवित्र मन्दिर हरिद्वार दर्शन में मुख्य भूमिका निभाते है |

haridwar tourist places in hindi हरिद्वार के दर्शनीय स्थल

हरिद्वार घुमने के लिए बहुत ही सुंदर जगह है! तथा यहाँ माँ मनसा देवी का मंदिर बहुत ही प्रसिद्द है! हरिद्वार दर्शन हेतु जाए तो माँ मनसा के मंदिर के दर्शन बहुत ही शुभ माने जाते है! यहाँ के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में हम क्रम से आपको बताने की कोशिश करेंगे

कन्याकुमारी में घूमने लायक जगह

har ki pauri ghat, haridwar,हर की पौड़ी घाट, हरिद्वार

हरी की पौड़ी ये हरिद्वार का मुख्य पवित्र स्थलों माना जाता है। धार्मिक कथाओ के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि इस पवित्र स्थल पर भगवान शिव और भगवान विष्णु प्रकट हुए थे! इसलिए इस स्थान को धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना जाता है। हर की पौड़ी को ब्रह्म कुंड के नाम से जाना जाता है! राजा विक्रमादित्य द्वारा अपने भाई, ब्रिथरी की याद में इसका निर्माण करवाया था। यहाँ बारह वर्षों होने वाला कुंभ मेला इस स्थान पर आयोजित किया जाता है। हर की पौड़ी गंगा मया की आरती की जाती है, जो विश्व भर में प्रसिद्ध है। हर की पौड़ी ये वही जगह है, जहां दिव्य अमृत आकाशीय कुंभ से गिरा था। हरिद्वार के इस घाट पर दो प्रसिद्ध मंदिर बने हुए है- गंगा मंदिर और हरिचरण मंदिर, जो की यहाँ के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। यहाँ होने वाली हर शाम को माँ गंगा की आरती में शामिल होना बहुत ही शुभ माना जाता है!

माँ गंगा की आरती के दर्शन करने से मन को बहुत ही सुखद महसूस होता है! भीमगोड़ा स्थल भी यहाँ से काफी नजदीक है, ये भी देखने लायक स्थान है, कहा जाता है कि पाण्डव अपनी पत्नी द्रौपदी को प्यास लगी थी और यहाँ आसपास कोई पानी का स्त्रोत नजर नही आया, इसलिए भीम जी ने अपने घुटनों को टेका जिसे इस स्थान पर एक गड्ढा हो गया और उसमे से पानी निकलने लगा! तथा तभी से ये स्थान काफी प्रसिद्द है! हरिद्वार का विष्णु घाट भी काफी आकर्षण का केंद्र है! इसकी यह मान्यता है कि इस घाट पर स्वयं भगवान विष्णु जी ने स्नान किया था! इसलिए इसे धार्मिक तौर से पवित्र माना जाता है! यह स्थान हरी की पौडी घाट से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है! इस जगह से गंगा के किनारे ठहलते हुए हम हरी की पौड़ी पहुच सकते है!

माँ मनसा देवी मन्दिर हरिद्वार/Haridwar Tourist Places In Hindi

हरिद्वार दर्शन का सबसे प्रसिद्द धार्मिक स्थल माँ मनसा देवी का मंदिर माना जाता है, ये माँ मनसा की अनुकम्पा का जीता जागता उदहारण है! इस मन्दिर स्थापना बिलवा पर्वत पर है! इस मंदिर के दर्शन करने के लिए दो साधन उपलब्ध है एक तो पैदल मार्ग और दूसरा उड़न खटोला के द्वारा जा सकते है! आप की जैसी श्रद्धा वैसे आप जा सकते है! यहाँ आपको बन्दरों से थोडा सा सतर्क रहना चाहिए |

पौराणिक कथाओ के अनुसार कहा जाता है कि मनसा देवी पार्वती का ही रूप है! जिसका शाब्दिक अर्थ इच्छा होता है! माँ मनसा अपने नाम के अनुरूप ही अपने भक्तो की इच्छा को पूरा करती है! माँ मनसा देवी को कश्यप ऋषि की पुत्री और नाग वासुकी की बहन बताया गया है! माँ मनसा देवी मन्दिर प्रांगण में माँ वैष्णवी देवी मन्दिर , चामुंडा देवी मन्दिर , श्री पशुपतिनाथ आदि मन्दिर बने हुए है! अपनी धार्मिक आस्था से श्रद्धालु अपनी इच्छा का एक धागा यहा स्थित एक पवित्र पेड़ में बांध देते है! माँ मनसा जब इनकी इच्छा पूरी करती है,तो ये धागा वापस खोलने भी आते है |

चंडी देवी मन्दिर हरीद्वारHaridwar Tourist Places In Hindi

चंडी देवी माता मन्दिर नील पर्वत पर स्थित है! इस मंदिर के दर्शन के लिए जाने हेतू आपको मनसा देवी की ही तरह दो साधन उपलब्ध होते है! पहला रास्ता पैदल मार्ग और दूसरा उड़न खटोला जिसे रोपवे भी कहा जाता है! माँ चंडी देवी मन्दिर परिसर में अन्नपूर्णा देवी मन्दिर , जय माँ भद्र काली मन्दिर , काल भैरव मन्दिर , संकट मोचन हनुमान मन्दिर एवं अन्य छोटे-छोटे मन्दिरो की स्थापना भी की गई है!

माँ चंडी देवी मंदिर की चढ़ाई पर माँ अंजना देवी मन्दिर के भी दर्शन करना न भूले, जो बीच मार्ग में ही बना हुआ है! इसके दर्शन भी बहुत शुभ होते है! इस भव्य मंदिर के परिसर में नागेश्वर शिव मन्दिर , संतोषी माता मन्दिर , हनुमान जी मन्दिर स्थित है! यहाँ से आपको नील पर्वत का बेहतरीन नज़ारा दिखाई पड़ता है, जो की हरिद्वार दर्शन करने आये पर्यटकों को बड़ा लुभाता है! माँ अंजना हनुमान जी की माता थी!

Exit mobile version