Happy New Year Quotes – नए साल का स्वागत करते हुए, हम अपने परिवार के साथ बिताए ओर हर पल को खूबसूरत बनाए। नए साल के मैसेज और नए साल की सुभकामनाए परिवार से हमारे रिश्तों को और मजबूत बनाते हैं और हमें प्यार, खुशी और अपनेपन का अहसास कराते हैं। आइए इस नए साल मे साथ मिलकर नए सपने देखें और उन्हें पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। अपने चाहने वालों को खास तरीके से नए साल 2025 की शुभकामनाएं दे। Happy New Year Quotes एक ऐसा माध्यम है। जो आपकी भावनाओं को खूबसूरत शब्दों में पिरोकर आपके प्रियजनों तक पहुंचाती है।
Happy New Year Quotes Hindi Shayari Messages 2025
2025 Happy New Year Quotes का चयन करते समय यह ध्यान रखें कि यह केवल शब्दों का खेल ना हो, उसमें आपकी सच्ची भावनाएं झलकें। इन Happy New Year Quotes के जरिए आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को यह महसूस करा सकते हैं कि वे आपके जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं। Happy New Year Quotes Shayari Messages भेजकर आप दूर बैठे अपने प्रियजनों को अपने प्यार को महसूस करा सकते हैं। नए साल कॉटेस शायरी का यह खास अंदाज आपके संदेश को एक यादगार एहसास में बदल देगा।
नए साल 2025 की सबसे प्यारी शायरी
Happy New Year Quotes Shayari In Hindi 2025
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर 2025 से पहले
Happy New Year
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
Happy New Year ki Shayari
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल के सफर आप के साथ शुरू होता है,
Happy New Year 2025
Best Happy New Year Hindi Wishes
Happy New Year Quotes Hindi Shayari Messages 2025
भंवरे मुस्करा उठते है और कलियां भी खिल जाती है
गुनगुनाती धूप के साथ सूरज का आगमन होता है
नदियां खिलखिला उठती है, पेड़ो पर नए पत्ते आने लगते है,
अब अहसास होता है कि हां कोई नववर्ष आ गया।
Happy New Year Message
खुशी से दिल को आबाद करना,
और ग़म को दिल से आज़ाद करना |
नए साल पर आपसे बस इतनी सी गुज़ारिश है,
की दिन में एक बार हमे भी याद करना।
Naya Saal 2025 Shayari Quotes
नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.!!
New Year Quotes Shayari
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
New Year Quotes Shayari
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है !!
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये Advance में ये पैगाम भेजा है!!
New Year Quotes Shayari
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
Happy New Year Quotes
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी.!!
चाहत अपनों की सबके साथ होगी.!!
न फिर गम की कोई बात होगी.!!
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.!!
नए साल की ग्रीटिंग
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने.!!
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं.!!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए.!!
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.!!
Happy New Year Quotes Greeting
सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नया साल
खुशियों के अनमोल तोहफे लेके आया है नया साल,
आपके क़दमों में फूलों को बिछाकर आया है नया साल,
महकी हुयी बागों की खुशबू लाया है नया साल
Happy new year 2025
शाखों पर सजाता नए पत्तों का शृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाए नववर्ष का त्यौहार
Happy new year 2025
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है,
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,
करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है…
Happy New Year 2025
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने.!!
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं.!!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए.!!
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें
नव वर्ष की पावन बेला में.!!
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये.!!
आपके जीवन में लेकर विशेष.!!
आप और आपके परिवार को.!!
नव वर्ष की शुभकामनाएं
Happy New Year Quotes In Hindi 2025
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
Naye Saal 2025 Quotes
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से.!!
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से.!!
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका.!!
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.!!
नए साल की शुभकामनाएं
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो
New Year Quotes 2025
2024 तो अब कुछ ही पलों में गुजर ही जायेगा,
यकीन है हमे नया साल खुशिया ही लाएगा,
करिये तोहफे कबूल आप भी नए साल के,
वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा,
हैप्पी न्यू ईयर 2025
नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाने हैं,
रोते हुए दोस्त सारे मानाने हैं,
बंद आखो में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह,
पलकों को खोल के आंसू सारे गिराने हैं
Happy New Year 2025
नया सवेरा नयी किरण के साथ.!!
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.!!
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.!!
ढेर सारी दुआओं के साथ.!!
New Year Quotes 2025
12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो.!!
हर साल दिलो के बिच दुरिया.!!
कुछ पलो के लिए ही सही मिटा देते हो.!!
हर साल हर कोई एक दुशरे से.!!
New Year Quotes 2025
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी.!!
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी.!!
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से.!!
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी.!!
हैप्पी न्यू इयर 2025
नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.!!
Naya Saal Quotes in Hindi
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2025 की बहुत बहुत बधाई।
Naya Saal Quotes in Hindi
नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.!!
Happy New Year
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर।।
हैपी न्यू ईयर 2025 शायरी
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।
Naya Saal Ki Shayari
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.!!
Naya Saal Quotes in Hindi
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपनी किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आप से करें।
Naya Saal Quotes in Hindi
2025 Happy New Year Quotes Shayari Messages in Hindi
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
Happy New Year Shayari in Hindi
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
Happy New Year Shayari
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
Happy New Year Quotes in Hindi
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2025
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
नया साल, नई उम्मीदें,
नई आशाएं, नए संकल्प,
न्यू ईयर की ढेर सारी शुभकामनाएं।।
हैपी न्यू ईयर शायरी 2025
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2025 की बहुत बहुत बधाई।
Happy New Year Shayari
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनायें देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें
नववर्ष की पावन वेला में, यही है शुभ सन्देश !
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष !!
Happy New Year Shayari
खुदा करे की ये नया साल आपको रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हैं वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवार न रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाये।
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये
1 thought on “Top 100 Happy New Year Quotes In Hindi 2025”