Top 50 Happy New Year Hindi 2025 Wishes & Quotes
Happy New Year Hindi – दोस्तो आप सब को Happy New Year, इस लेख मे हम आप के लिए Happy New Year 2025 Hindi Shayari Wishes Smg हिन्दी मे शेयर कर रहे है, नए साल की सुभकामनाये देने के लिए। यह Happy New Year 2025 आप के जीवन में खुशिया लेकर आये, ओर कामयाबी मिले।
इस पोस्ट मे आप Happy New Year Wishes व Happy New Year Message हिंदी मिलेंगे। यह Happy New Year Wishes & Quotes हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर ले आये है, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज कर उन्हे नए साल की बधाई दे सकते है। ओर अपने फ़ेसबुक तथा व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते है। आशा करते है आपको ये सभी New Year की Hindi Wishes आप को जरूर पसंद आएंगी ।
Happy New Year Hindi 2025 Wishes & Quotes
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार ।
हर साल नववर्ष आता है
हर साल नववर्ष फिर चला जाता है.!
इस नववर्ष पर मिले वो खुशिया सारी,
जो आपका दिल चाहता है..!
इस नववर्ष की पावन बेला का यही है संदेश
मिले आपके जीवन में खुशिया विशेष
सदा आप हमेसा ख़ुश और मस्त रहो
यही है हमारा इस नववर्ष पर आपके लिए संदेश
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं.
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
कामयाबी के शिखर पर आप का नाम ज़रूर आए
अभी तो हौंसले और उम्मीदें बहुत बाकी हैं..!!
Happy New Year Hindi
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं.!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए 2025 में यही है हमारी आशाएँ..!!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी.!
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
इस तरह से नव वर्ष 2025 की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी.!
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी..!!
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे.!
किया फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
तो दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे..!!
Happy New Year Hindi
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से ,
सामना न हो कभी तन्हाईओं से.!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से..!!
नव वर्ष की शुभ कामनाएं
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना.!
बहुत प्यारा सफर रहा 2024 का.,
बस ऐसा ही साथ 2025 में भी बनाये रखना..!!
फूल खिलते रहे जीवन की राहो में,
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाहो में.!
हर कदम पर आपको कामयाबी मिले,
यही आरजू है दुवाओ में ..!!
नए साल की शुभकामनाये
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया.!
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
अपनी मंजिल को पा लेंगे इस साल में जोश नया..!!
हजारो दुआओं बेशुमार वफाओं अन-गिनत मोहब्बतों बे-पनाह,
चाहतों और खुशियों के बेशुमार खजाने के साथ आपको
नया साल मुबारक हो.!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है.!
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने Happy New Year Hindi पैगाम भेजा है!!
हैप्पी नव वर्ष शायरी ग्रीटिंग कार्ड हिंदी
Best Happy New Year Hindi 2025 Shayari Greeting Card
नए साल में गुलाब ढ़ेरों खिलाने है,
रूठे हुए दोस्त सारे मनाने है,
बंद आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह,
पलकों को खोल कर आँसू सारे गिराने हैं।
Happy New Year Hindi 2025
बीते वर्ष को विदा इस कदर करते है
जो नही किया अब तक वो करते हैं
नया वर्ष आने की खुशियाँ तो सब मनाते है
चलो इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
नए साल की शुभकामनायें
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवारे न रहे.आपका रिश्ता ले कर
आपकी सास आ जाए नए साल कि शुभकामनाये।
फूल खिलें गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की चटपटी यादें साथ रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का
नए साल की पहली सुबह, ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
नए साल की शुभकामनाएं
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
हैप्पी न्यू ईयर हिन्दी
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत लाएगी।
Happy New Year Hindi
सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार, लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को, बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू, लाया है नववर्ष।
हैप्पी न्यू ईयर हिंदी
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो।
हैप्पी न्यू इयर हिन्दी
खुशियों के लिए तैयार हो जाए,
मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,
आने वाली हैं जो नए साल की शाम,
उस शाम धूम मचने के लिए तैयार हो जाए
नया साल की शायरी
आपकी राहों को फूलों से सजाकर आया हु ।।
नववर्ष की महकी हुई बहारों की खुशबू लाया हु ।।
नया साल की हिंदी में शायरी
इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल,
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल,
हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल।
बीत गयी जो साल भूल जाए
इन नये साल को गले लगाए करते है,
दुआ हम रब से सर झुकाके
इस साल के सारे सपने पूरे हो,
आपके नया साल मुबारक हो।
नव वर्ष की शुभकामनायें
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया !
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया !!
नए वर्ष हार्दिक बधाई
New Year Shayari Greeting In Hindi
Top Happy New Year Hindi 2025 Shayari Wishes
ऊपर वाला आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि,
धन और इज़्ज़त दें ! नव वर्ष की कोटि कोटि शुभ कामनाएं !
Happy New Year Hindi 2025
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से,
Happy New Year 2025
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
Happy New Year Hindi
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
Naya Saal Shayari Hindi 2025
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
कोई दुखी ना रहे, कोई उदास ना रहे,
किसी का दिल ना टूटे,
बस प्यार ही प्यार हो दुनिया में भरा,
रहे काश यह साल सबके लिए ऐसा ही हो,
नया साल की शायरी
भले ही यह तारीख़ बदल जाए.. पर यह उम्मीद
ना करना कि कहीं हम ना बदल जाएं
नए साल की शुभकामनाएं
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
दुआ हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।
Happy New Year Hindi
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपनी किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आप से करें।
Happy New Year Hindi
ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,
गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो।
जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो।
नया साल की शुभकामनायें
हर रंग हर रूप नया सा
नयी उमंगें मन में है हर ख्वाब नया सा,
आओ ख्वाबो को हकीकत में बदले,
करते है कुछ अलग सा कुछ नया सा।”
Naya Saal Hindi Shayari
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाल कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.
नया साल की शुभकामनायें
जब तक तुम को ना देखें,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
Naya Saal Hindi Shayari
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशे नफरते मिट जाये सदा के लिए,
सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।
Happy New Year 2025
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल,
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला।
नव वर्ष हिंदी में शायरी
No Comment! Be the first one.