Best Happy New Year Hindi Wishes Message Shayari Quotes For 2025
नया साल आने वाला है दोस्तों स्वागत करने के लिए तैयार हो जाओ। नए साल पर हम सभी अपने चाहने वालों को नए साल के सुभकामनाए संदेश भेजते है। दोस्तों नए साल के अवसर पर सभी अपने प्रियजनों,दोस्तों रिश्तेदारों को Happy New Year Hindi Wishes हिन्दी इंग्लिश मे भेजते है। इस पोस्ट मे हम आप के लिए Best Happy New Year Hindi Wishes शेयर कर रह है, इस पोस्ट से एक प्यारा सा Happy New Year Hindi Wishes चुन कर अपने सुभचिंतको नए साल की सुभकामना दे, ओर उनको खास होने का अहसास करवाए। इस लिए आज इस पोस्ट Best Happy New Year Hindi Wishes Message Shayari Quotes Download कर अपने खास को Happy New Year Sandesh भेजिए।
Best Happy New Year Hindi Wishes Message Shayari Quotes For 2025
नया साल 2025 मे मेरे अपनो को पैगाम देना,
खुशी की सुबह हंसी की शाम देना,
जब खोले वो अपनी आँखे,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!
Happy New Year Wishes
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करे!
किया फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
Happy New Year Shayari
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नए साल 2025 की शुभकामनाएं
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर।।
हैपी न्यू ईयर 2025 शायरी
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
हैपी न्यू ईयर 2025 शायरी
Happy New Year Wishes And Messages
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
हैपी न्यू ईयर 2025 शायरी
नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नई सुरुआत एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ
Naye saal ki shubhkamna
जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपके लिए 2025 का साल
Happy New Year
भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ ये आने वाला कल
दिल से मेरी यही है कामना
आपके लिए खुशियां लेकर आए
नए साल का हर नया पल
Happy New Year
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल !!
Happy New Year
इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों
रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों ||
Happy New Year
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
happy new year quotes
Happy New Year Hindi Wishes Shayari Quotes For 2025
New Year text Message For Special Someone 2025
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
Happy New Year Hindi Wishes
कोई दुःख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो!
बस नए साल में प्यार का दरिया बहता रहे
किसी के भी दिल में आप के प्यार कम न हो
Happy New Year
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.!!
Happy New Year
नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.!!
Happy New Year
इस नए साल में, जो तू चाहे वो तेरा हो;
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हों;
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
मुबारक हो तुझे नया साल मेरे यार!
happy new year quotes
हजारों दुआओं, बेशुमार वफाओं,
अनगिनत मोहब्बतें, बेपनाह चाहतों,
और खुशियों की लाजवाब खजाने के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो
happy new year quotes
मेरे महबूब तेरी साँसों की गर्माहट में,
बहक जाना अच्छा लगता है |
मेरे साथ तेरा कदम मिलाकर चलना
जिन्दंगी के हर मोड़ में नया साल सा लगता है |
happy new year quotes
नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला..!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year Hindi Wishes
हर ज़ुबा पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पर तेरी दुनिया को सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
तू देखना समय तेरा भी गुलाम होगा।
happy new year 2025
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
happy new year 2025
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy New Year 2025
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है.!
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की,
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है.!!
Happy New Year
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
नये साल की शायरी
कोई दुखी ना रहे, कोई उदास ना रहे,
किसी का दिल ना टूटे,
बस प्यार ही प्यार हो दुनिया में भरा,
रहे काश यह साल सबके लिए ऐसा ही हो,
नये साल की शायरी
नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नये साल की शुभकामनायें
Happy New Year Hindi Wishes Message Quotes For 2025
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
Happy New Year 2025
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
नये साल की शुभकामनायें
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!!
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू ईयर को हम सब करें वेलकम!
नए साल की शायरी 2025
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2025 को हम सब करें वेलकम,
Happy New Year Shayari
हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
Happy New Year Shayari
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
Happy New Year
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे, मिलवा जाए तो अच्छा हैं,
New Year Wishes
फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी पनाह में,
हर कदम में मिले खुशी की खुमार आपको,
ये ख़ास देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको.
Happy New Year Shayari
बीते वर्ष को विदा इस कदर करते हैं,
जो कभी नहीं किया वो भी कर गुज़रते हैं,
नये वर्ष के आने की खुशिया तो सब मिलके मानते है,
हम इस बार बीत गए वर्ष के यादों की ख़ुशी मनाते हैं.
Happy New Year Shayari
ये वर्ष आपके लिए खुशियों का नगर हो,
क्या बखूबी हो हर एक खुशी आपकी अगर हो.
हर रात फुर्सत के नए गीत सुनाए,
लम्हों के लबों पे भी शबनम का असर हो.
Happy New Year Shayari
बीत गया जो वर्ष भूल जाए.
इस नए वर्ष को गले लगाए।।
करते हैं हम दुआ रब से दुआ कर के,
इस वर्ष आपके पूरे हो जाए।।
Happy New Year Shayari
बिन बुलाए भी जाने को जहाँ जी चाहता हैं.
वो चौखट है, तेरी माँ जहाँ यह बेटा सुकून पाता हैं.
Happy New Year Shayari 2025
भूल जाएँ बीते हुए कल को,
दिन में बसा लो अपने आने वाले कल को,
मुस्कुराओ और खुश रहो चाहे जो भी हो,
हर पल खुशियाँ लेकर आएगा आपका आने वाला कल.
Happy New Year Shayari 2025
फूल खिलेंगे हर बाग़ में, खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें साथ रह जाएँगी,
आओ मिल कर खुशियां मनाये आने वाले साल का हँसी खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत गाएगी।
Happy New Year Shayari 2025
कुछ इस तरह से नया साल 2025 की शुरुआत होगी,
खवाहिश अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर दुःख की कोई बात होगी,
क्योंकि नए वर्ष में खुशियों की बरसात होगी।।
Happy New Year Shayari
अपने दिल पर ये लिख लो कि हर दिन,
यही साल का सबसे अच्छा दिन हैं.
Happy New Year Shayari
ये शायरी नहीं एक दुआओं भरा पन्ना हैं,
आपको नया साल की ढेर सारी मुबारकबाद हो।
Happy New Year Shayari
No Comment! Be the first one.