55+ Happy Navratri Wishes 2024 के लिए संदेश, बधाई, शुभकामनाएं - Tourword

55+ Happy Navratri Wishes 2024 के लिए संदेश, बधाई, शुभकामनाएं

By tourword

Updated On:

Follow Us
Happy Navratri Wishes images Wallpaper quotes in Hindi

मित्रो आपके अपने प्रिय जानो को नवरात्रि की शुभकामनाये । हम इस पोस्ट में -Happy Navratri SMS, Happy Navratri Wishes, Happy Navratri Shayari, Navratri Messages, हैप्पी नवरात्री शायरी सन्देश हिंदी में, माँ दुर्गा के स्टेटस, Navratri Quotes Msg, Navratri Status in हिंदी,Best Happy Navratri Wishes Sms, आदि शेयर कर रहे है। इस पावन पर्व पर माता रानी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे।

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि को मुख्‍य नवरात्रि माना जाता है। हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्‍ल पक्ष से शुरू होती हैं, और पूरे नौ दिनों तक चलती हैं। मां दुर्गा इस बार सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग में हाथी पर सवार होकर हमारे घर पधारेंगी। फिर 9 दिन बाद घोड़े पर विदा होंगी। नीचे दी गई Happy Navratri Image ओर Happy Navratri wishes Messages से आप अपने करीबियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Happy Navratri Wishes Messages in Hindi

Happy Navratri Wishes Messages in Hindi

देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
जय माता दी

devi ke kadam aapke ghar me aayen,
aap khushali se nahayen,
pareshaniya aapse aankhen churayen,
NAVRATRI ki aapko bahut sari shubh kamnayen
Status In Hindi For Navratri

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप ओर आपका परिवार
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
Navratri Wishes In Hindi

माता रानी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाये
परेशानिया आपसे आँखे चुराए
नवरात्री की आपको ढेर सारी शुभकामनाये
Navratri Wishes In Hindi

Durga Ke 9 Roop kee Pooja Ka Mahatv

Happy Navratri Wishes images Wallpaper quotes in Hindi

Happy Navratri Wishes images Wallpaper quotes in Hindi
Happy Navratri Wishes images Wallpaper quotes in Hindi

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से
बल , बुद्धि , ऐश्वर्या , सुख , स्वास्थ्य ,
शान्ति , यश , निरभीखता , सम्पन्नता ,
प्रदान करें। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Navratri Wishes In Hindi

माता रानी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाये
परेशानिया आपसे आँखे चुराए
नवरात्री की आपको ढेर सारी शुभकामनाये
Navratri Wishes In Hindi

माँ शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शान्ति का वास हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Navratri Wishes In Hindi

हमारी कामना है कि आपका घर और ह्रदय
देवी के उल्लास की ज्योति से प्रकाशमान हो।
शुभ-नवरात्रि

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
Happy Navratri Wishes In Hindi

तनोट माता मंदिर क्यों इतना प्रसिद्ध है?

Happy Navratri Wishes Hindi Messages

मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि

मां दुर्गा आपको बल, बुद्धि,
सुख, ऐश्वर्या और संपन्नता प्रदान करें
जय माता दी
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
navratri ki shubhkamnaye in hindi font

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!
navratri ki shubhkamnaye in hindi font

माँ की आराधना का ये पर्व हैं
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलने का पर्व हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
navratri ki shubhkamnaye 

Sharadiya Navratri 2024 : जानें डेट, घटस्थापना मुहूर्त, तिथियां,इतिहास, कथा, महत्व

Happy Navratri Wishes Images In Hindi Fonts

Happy Navratri Wishes Images In Hindi Fonts
Happy Navratri Wishes Images In Hindi Fonts

लक्ष्मी जी का हाँथ हो, सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो, औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..!
navratri ki shubhkamnaye in hindi font

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..
navratri ki shubhkamnaye in hindi font

नव दिप जलें नव फूल खिलें
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।
navratri ki shubhkamnaye in hindi font

आपके घर में माँ शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार….
navratri ki shubhkamnaye in hindi font

हे माता आपकी चौखट पर आस लेके आये हैं।
सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पे,
ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।

Happy Navratri Wishes In Hindi Fonts

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्री

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
शुभ नवरात्रि

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि

Happy Navratri Wishes Messages in Hindi

लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
हैप्पी नवरात्री

हाथ दोनों जोड़ दर पे, मां कर रहा फरियाद हूं ।
इक आख़िरी हो आस तुम ही, तुम्हें कर रहा मैं याद हूं ।।
ये कैसा समां है आजकल, दुनिया तेरी ये रो रही ।
नवरात्रि में मिटा दो ना तुम, महामारी जो है चल रही ।।
Happy Navratri

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ
शुभ नवरात्रि

New Year Shayari

Happy Navratri Wishes Shubhkamna Sandesh in Hindi

Happy Navratri Wishes Shubhkamna Sandesh in Hindi
Happy Navratri Wishes Shubhkamna Sandesh in Hindi

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि

देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाएं
परेशानिया आपसे आँखे चुराएं
नवरात्रि की आपको शुभ कामनाएं

हाथ कमल और जप की माला,
गोद में जिसके शिव के लल्ला,
स्कन्द की माता,हे चेतना दाता,
कमल आसन,चतुर्हस्त माता,
जय शिव संगिनी स्कन्दमाता ।
Happy Navratri

माँ दुर्गे, माँ अंबे,
माँ जगदांबे, माँ भवानी,
माँ शीतला, माँ वैष्णाओ,
माँ चंडी, माता रानी
मेरी और आपकी
मनोकामना पूरी करे
जय माता दी

माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्रि

तुम्ही दुर्गा, तुम्ही लक्ष्मी, तुम्ही महाकाली हो,
इस सम्पूर्ण सृष्टि का संचालन करने वाली हो,

देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्रि.

माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा,
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा;
प्यार बांटने का तरीका है गरबा,
ईश्वर की वंदना है गरबा।हैप्पी नवरात्री

Happy Navratri Wishes Sandesh  in Hindi

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ नवरात्री

हाथ दोनों जोड़ दर पे, मां कर रहा फरियाद हूं ।
इक आख़िरी हो आस तुम ही, तुम्हें कर रहा मैं याद हूं ।।
ये कैसा समां है आजकल, दुनिया तेरी ये रो रही ।
नवरात्रि में मिटा दो ना तुम, महामारी जो है चल रही ।।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी…
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते…
नवरात्रि की शुभकामनाएं

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते
 नवरात्रि की शुभकामनाएं ।

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं

मां दुर्गा आपको बल, बुद्धि, सुख, ऐश्वर्या
और संपन्नता प्रदान करें।
जय माता दी!!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
नवरात्रि की शुभकामनाएं।

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now