Diwali 2024 ki Shubhkamnaye – दिवाली सबसे बड़ा हिंदू त्योहार है, जो दुनिया भर में मनाया जाता है। Deepavali 2024, दीपावली को दीवाली,या फिर festival of lights नाम से जाना जाता है। दिवाली के इस शुभ अवसर पर सभी दिवाली की सुभकामनाए देते है, मिठाई बांटते है ओर एक दूसरे को दिवाली की राम राम बोलके शुभ दिवाली की बधाई देते है। इस लेख हम आपके लिए दिवाली के शुभकामनाए संदेश (Diwali 2024 ki Shubhkamnaye ) शेयर कर रहे है । यह Happy diwali 2024 Wishes in hindi आप अपने दोस्तों ओर प्रियजनों को भेज कर उन्हे दिवाली शुभकामनाए दे सकते है। आप सभी को भी रोशनी के त्योहार दिवाली की शुभकामनाए ।
happy diwali 2024 ki Shubhkamnaye wishes
मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती है दीपक का आकर लेकर ,
इस बार दीपावली में लक्ष्मी जी आप के घर आएगी चिराग लेकर .. सुभ दीपावली
मीठी और बचपन की यादों से भरा एक दिवाली त्योहार,
आसमान आतिशबाजी से भरा है, मुंह मिठाइयों से भरा है,
प्रकाश और दिल से भरा घर खुशी से भरा हुआ।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ ..!!
diwali 2024 Wishes
असानी से दिल लगायें जाते ,
मगर मुशकिल से वादे निभाये जाते है
मोहब्बत ले अती है अन राहों पर ,
जहँ दियौं के बदले दिल जलाये जाते हैं..
हैप्पी दीपावली
क्या भरोसा… मोबाईल का, बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का,
इन्टरनेट का, लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwal
आँखो से आँसूओं की विदाई कर दो, दिल से ग़मों की रिहाई कर दो,
दिल ना लगे कहीं दोस्त तो , आ जाओ मेरे घर.. और मेरे घर की सफाई कर दो…
और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है हैप्पी दीपावली
diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi
मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती हैदीपक का आकर लेकर ,
इस बार दीपावली में लक्ष्मी जी आप के घर आएगी चिराग लेकर .. सुभ दीपावली
दियों की ज्योति से झिलमिलता आंगन हो,पटाको की गुंजो से हिन्दुस्थान रोशन हो,
मेरे देश के वीर सपूतो के घर में भी खुशियों का मोसम हो … हैप्पी दिवाली ।।
दिवाली तुम भी मनते हो, दिवाली हम भी मानते है ,
फर्क सिर्फ इतनाहै की, हम दीये जलाते हैं, और तुम हमें जालते हो।
Happy Vijayadashami Wishes In Hindi
happy diwali 2024 ki Shubhkamnaye wishes greetings images quotes

झिलमिलते दीपों की रोशनी में लक्ष्मी जी पधारे आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!!
दीवाली के इस मंगल अवसर पर, आप सभी की मनोकामना पूर्ण हों,
कामयाबी आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई..
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके जीवन एसी दीपावली आये । शुभ दीपावली
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लिए साथ सीता मैया, श्री राम आयें,
हर घर लगे जेसे अयोध्या हो, और हर द्वार पर दीप अपना लाल जलाएं.
आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर जान कुरबान करे… हैप्पी दीपावली,
Best Diwali 2024 ki Shubhkamnaye Wishes in Hindi
रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार.. शुभ दीवाली …।
रोशनी की बंसी बजे, पटाको की हो शहनाईया ,
खुशियो के दीप जले, आप के जीवन में अँधेरा कभी न ले अंगड़ाईयां,
इस दिवाली दीपक की रोशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये ,
दुआ है की आप जो चाहो आप वो मजूर हो जाये ..
भगवान गणेश आपके जीवन को बहुत सारी खुशियों और शांति से भर दें।
माँ लक्ष्मी आपके इस दिवाली आप के भंडार धन से भर दे । सुभ दिवाली
परिवार होगा जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी, चेहरे पर हंसी और घर में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब परिवार के सब तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी
Happy Deepavali 2024
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye
मेरा देश रोशन हो जाये हर घर में दीप जगमगाये,
सारे जहांन की खुशिया आप के घर मंगल गाये,,
सुभ दीपावली 2024
हर दम खुशिया हो साथ, कभी दामन ना हो खाली।
हमारी तरफ से विश योर हैप्पी दिवाली।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
आप के जीवन में आयें खुशियाँ आपार शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियो को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर,
प्यार से दिवाली मनाना..!!!
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye
मिठास रिश्तों की बढ़ाओ दोस्तों तो कोई बात बने…..!
मिठाईयां तो हर साल मीठी ही बनती है….!
Collection of New Year Shayari
Happy Diwali 2024 Wishes With Photo in Hindi। Happy Deepavali

कुमकुम भरे कदमों से लक्ष्मीजी आपके द्वार,
सुख समृद्धि और कामयाबी लेकर आये ..!!
दिवाली की शुभकामनाएं
चाइनीज लाइट खरीद कर , छेद न करना गरीब की थाली में।
मिट्टी वाले दिए जलाना, अबकी बार दीवाली में ।। Happy Diwali
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल खुशियों से भरा रहे ,
आप प्रगति पथ पर अग्रसर रहे, दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये..!! Happy Diwali
झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर को रोशन करे ,
ये दीवाली धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali
इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे,
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे, हर खुशी आप के साथ झूमे ।
दीपावली में दीयो का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो । शुभ दीपावली!
हर दम खुशिया ही साथ रहे कभी दामन ना खाली.
दिल से हमारी तरफ से , Wish you happy Diwali,
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आप के जीवन में
सदा सुख समृधि का वास रहे .शुभ दीपावली 2019
इस वाली हैं दिवाली, खुशिया आपको हज़ार मिले,
सुख सम्पति मिले जितनी किसी और को न मिले,
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये. लिए साथ सीता मैया को राम जी है आये ,
पूरा शहर यु लगे मानो अयोध्या हो जब शिकवा भुला कर अपनों को गले लगाये ,
खुशियों से खिलखिलाता आँगन हो. दीयों की रोशनी से आसमान रोशन हो,
इस तरह आये ये दिवाली हर तरफ खुशियों का मोसम हो…. HAPPY DIWALI
दीपावली के इस अनमोल पल पर मैं आपको दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं
और प्रार्थना करता हूं कि इस दीवाली पर आपको ढेर सारे उपहार और मिठाइयां मिलेंगी..!!
Happy Diwali
Happy diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi
ये रात है रोशन और चिराग झिलमिल रहा है खुस है वो टू खुशिया हम भी मन ही है
भुलाकर मुहब्बत अपना आपनी इक दूजे के लिए दिवाली वो बी मन मेरा है दीवाली हम बी मन रा रहा है
अंधेरो से नही मुझे उझलो से डर लगत है सवालों से न मुझे जबावो से डर लगता है
ख़ुशी मुज़े बुरी नही लगाती दोस्त मगर नज़र ना लग जाई मेरी है इस बात से दर लागता है… heppy diwali
हर पल दीपक झिलमिलाते रहे ,
कभी ना हो बुझे तुफानो से ,
जिन्दगी आप की खुशियों से भरी रहे ,
दीपावली की सुभकामनाये ईसी अरमानो से
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye
दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye
हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,और प्यार से ये दिवाली मनाना।
हैप्पी दिवाली।
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye
आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो, सुख-समृद्धि का वास हो।
दीपावली की रोशनी आपके जीवन ओर घर में सुख-शांति का वास हो।
दिवाली की शुभकामनाएं!
मां लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद से,आपके जीवन में प्रकाश हो।
शुभ दीवाली
सजी रंगोली और जलते दीयों के साथ,भगवान राम का आशीर्वाद आपके साथ रहे,
आपके घर में खुशियों की हो बरसात,और आपका जीवन सदा सुखमय रहे।
दीपावली की शुभकामनाएं!
1 thought on “50+ diwali 2024 ki Shubhkamnaye :दिवाली के इन बेस्ट संदेश भेजे प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं”