Good Morning दोस्तों, हम सभी लोग सुबह उठकर अपने बड़ों के पैर छूते है। ओर हम अपने सभी छोटे बड़े को नमस्कार करते है , उन्हे सुबह की सुभकामनाए देते है,लेकिन आज कल टेक्नोलॉजी इस जमाने मे लोग अब सुबह उठकर अपने दोस्तों व परिवारजनों को व्हाट्सप्प और फेसबुक पर Good morning SMS भेजते हैं। आज कल हम सुबह की शुरुआत अपने दोस्तों रिस्तेदारों के Good morning SMS भेजने से करते है। अपने दोस्त, रिश्तेदार और करीबियों को Good morning SMS Message भेज कर उन्हे अपने पन का महसूस कराते हैं। इसके लिए सुबह सवेरे एक प्यार भरा संदेश ही काफी होगा।
आक के लिए आज हम इस लेख में आपको 200 से ज्यादा Good morning SMS Wishes Message in hindi शेयर कर रहे है। जेसे Good Morning SMS in Hindi image, Good morning Shayari, Good Morning SMS Quotes, Good Morning Hindi Shayari, In this article, you will find Good morning SMS in Hindi with images ओर यह पर यहां प्यारे गुड मॉर्निंग मैसेज दिए जा रहे हैं, जिन्हें तस्वीरों के जरिए या संदेश की सुंदर पंक्तियों के साथ अपनों को भेजकर गुड मॉर्निंग बोल सकते हैं।
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए
Good Morning!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हजार खुशिया दे आपको
Good Morning Hindi SMS
यादों के भंवर में हर एक पल हमारा हो
खिलते चमन में हर एक फूल हमारा हो
गुड मॉर्निंग माय स्वीट डिअर लव
हमारे खब्बो में चेहरा तुम्हारा हो.
Good Morning Shayari
Good Morning Sms Hindi Image with Shayari
तेरी हर अदा मोहब्बत लगती है हमें
तेरी सररत मासुमियत लगती है हमें
प्यारी सी गुड मॉर्निंग भेजी है हमने
आपकी हर नज़ाक़त अच्छी लगती है हमें
Good Morning Shayari
Good Morning Sms image, Good Morning SMS Hindi
good morning Sms images, Good Morning SMS Hindi
Subah Hote Hi Suraj Ki Aahat Hoti Hai,
Aankh Khulte Hi Apki Yaad Hoti Hai,
Khushiyon Ke Phool Hon Apke Aanchal Me,
Ye Hothon Pe Esi Phariyaad Hoti Hai.
Shubh Prabhat.
हर सुबह एक नई शुरुआत होती है
मुस्कुराकर प्यार से गुड मॉर्निंग बोलने
से खुशियां साथ होती हैं।
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा.!
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.!!
सुप्रभात शायरी सन्देश
Good Morning Sms Quotes Hindi
good morning Sms wishes Hindi
आप की सुबह इतनी सुहानी हो जाए
बीते सारे दुखों की बात पुरानी हो जाए
दे जाये इतनी खुशियां ये दिन आपको
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।
सुप्रभात
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखों तारों की सजी महफ़िल संग रौशनी देना,
तुम छुपा लेना अपने हाथों में अंधेरे को ऐसे,
और हर एक रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
गुड मॉर्निंग। Good Morning SMS
Shubh Prabhat.sandesh ! Good Morning SMS collections hindi
सुबह की पहली किरण कुछ याद दिलाती है,
हवा में घुली खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों न हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
शुभ प्रभात। Shubh Prabhat.sandesh
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
शुभ प्रभात। Shubh Prabhat sandesh
मथुरा के तीर्थ स्थल की जानकरी यहाँ पढ़ें
Good Morning SMS Hindi Shayari With Images In Hindi
भगवान ने पूछा क्या चाहिए,
मैंने कहा – कामयाबी, खुशी, लंबी उम्र
फिर आवाज आई किसके लिए?
मैंने कहा, जो ये मैसेज पढ़ रहा है उसके लिए!
Good Morning
हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के बाद एक सवेरा होता है,
मुसीबत देख कर डर जाते है लोग,
मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।
गुज़र गई रात खिल गया है नया सवेरा,
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा,
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा,
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा।
good morning message in hindi
Good Morning SMS in Hindi Image-Good Morning SMS Hindi Photos Download
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.
Good Morning Quotes Hindi
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
आपका दिन शुभ हो।
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना!
आपका दिन शानदार हो!
Good Morning SMS Hindi Photos Download
ताज़ी हवा फूलों की ख़ुश्बू महका रही है,
सुबह की रोशनी के साथ चिड़िया चहचहा रही हैं,
आँखें खोल कर तुम भी ले लो ये नज़ारे,
उठाने तुम्हे खुद जहां की सारी खुशियां आ रही
सुभप्रभात सन्देश / गुड मॉर्निंग शायरी
ऐ सुबह तू जब भी आना ख़ुशीयों की सौगात अपने संग लाना
मिट जाए रात काली गम की रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना
सुप्रभात सन्देश – सुप्रभात की सुभकामनाये
Good Morning SMS in Hindi Image
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा.!
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.!!
सुप्रभात शायरी सन्देश
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे।
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है!
Good Morning Dear!
Good Morning SMS Hindi Shayari With Images In Hindi
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ.!
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
सुप्रभात शुभकामना संदेश
सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
Good Morning
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ.!
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
सुप्रभात शुभकामना संदेश
Good Morning SMS in Hindi image
रात की तन्हाई मैं तो हर कोई याद कर लेता है.!
सुबह उठते ही जो याद आये मोहब्बत उसको कहते है.!!
Good Morning my dear
सुबह का उजाला हर पल आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल आपके लिए खास हो.!
दुआ हर पल निकलती है दिल से आप के लिये,
ढेर सारी खुशियों का खजाना आपके पास हो.!!
गुड मोर्निंग शायरी good morning
Good Morning Sms Photos wallpaper Download
ये खुबसूरत फिज़ाओ में फूलों की खुशबू हो ,
सुबह की किरण में पंछियों की आवाज हो,
कभी भी खोलो अपनी ये निगाहे ,
इनमें सिर्फ खुशियों का ही राज हो
Good Morning wallpaper shaysri
हम वो नही जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्तों से प्यार करते हैं।
हम आपको याद आये या न आएं
हम हर दिन आपको दिल से याद करते हैं।
Good Morning
Good Morning Sms Messages hindi
एक प्यारी सी नींद के प्यारे से सपने में हो गया सवेरा ,
अब जल्दी से जाग जाओ चाँद भी अब छुप गया.!
फिर रात के इंतज़ार में शुरू करो एक नया दिन,
और अपनी ख्वाइस की तलाश जल्दी से ख़त्म करो..!!
सुप्रभात Good Morning Messages hindi
ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना !
गुड मॉर्निंग
Best Top 30 Navratri Wishes Images In Hindi
Good Morning SMS Hindi Images with Quotes download
वादा किया है तो निभायेगे,
सुरज की किरण बनकर तेरी चाह्त पे आयेगे.!
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फुलो से सजायेगे..!!
HAPPY GOOD MORNING
New Year Shayari Greeting Card Quotes In Hindi
ख़्वाबों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।
Good Morning Sms Status in Hindi
मुस्कराहट तुम्हारे लबों से कभी छूट ना पाए,
ख़ुदा करे आँसू कभी आँखों में तुम्हारी ना आये,
हो मुकम्मल हर ख्वाब तुम्हारा,
ज़िन्दगी तुम्हारी खुशिओं से भर जाए।
गुड मोर्निंग स्टेटस Good Morning Status
Good Morning SMS Images with quotes
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बनकर मेरी रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हमसे Good Morning कहना!
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है !
सुप्रभात
Good morning Sms messages in hindi
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती.!
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होत..!!
Good Morning Hindi Message
क्या बतायें कि क्या होता है आपके आने से,
बहार भी आ जाती है आपके आने से,
फूल भी खिल जाते हैं आपकी आहट से,
हर सुबह होती है आपके ही मुस्कुराने से।
Good morning Sms Hindi quotes for love
उठ जाओ और देखो इस नयी सुबह का नज़ारा,
ताज़ी है फूलों की ख़ुश्बू और मौसम भी बड़ा प्यारा.!
छोड़ कर बिस्तर आगोश में भर लो ये सवेरा सारा,
मंजूर कीजिये आप यह शुभ प्रभात वाला सन्देश हमारा.!
Good Morning SMS in Hindi image