हर सुबह आँख खुलते ही हम अपने प्रियजनों को सुभप्रभात, (Good Morning Messages) से एक नई सुबह की शुभकामनाएं देते हैं। ताकि वे दिन की शुरुआत कर सके। किसी अपने को गुड मॉर्निंग विश करना उन्हे अपने पन एहसास दिलाता है। इस आर्टिकल मे हम आप के लिए Best Good Morning Messages का बहरीन collection साझा कर रहे है। Good Morning Messages With Images, Good Morning Wish Shayari, Good Morning Quotes जेसे सुभप्रभात संदेश को आप किसी अपने को शेयर कर सकते है।
Best Good Morning Messages का बहरीन collection
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह
हर सुबह मिलते हैं !
Good Morning
ऐ सुबह तुम जब भी आना
सब के लिये खुशियां लाना
हर चेहरे पर हंसी सजाना
हर आंगन में फूल खिलाना!
Good Morning Sms
सफलता का कोई छोटा रास्ता नहीं होता,
परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
Good Morning Sms
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं !
Heart Touching Morning Message
दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है!
Good Morning Wish
Good Morning Messages In Hindi
सुबह होने पर जो इंसान सबसे
पहले याद आता है वो जिंदगी
का सबसे खास इंसान होता है!
Good Morning Wishe
हर सुबह अपने साथ कई नए अवसरों को लाती है,
इसे विशेष बनाएं रखना आपका काम है।
यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
Good Morning
चाय के कप से उठते धुए में
तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
सुप्रभात
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना!
सुप्रभात-आपका दिन शानदार हो
सपने देखना बड़ी बात नहीं,
उन्हें पूरे करने के लिए खुद पर
विश्वास करना बड़ी बात होती है।
सुप्रभात-आपका दिन शानदार हो
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं !
सुप्रभात !
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो!
सुप्रभात
लेटेस्ट गुड मॉर्निंग संदेश और शुभकामनाएं
भगवान ने पूछा क्या चाहिए,
मैंने कहा – कामयाबी, खुशी, लंबी उम्र
फिर आवाज आई किसके लिए?
मैंने कहा, जो ये मैसेज पढ़ रहा है उसके लिए!
Good Morning
व्यक्ति अपनी सोच के अनुसार ही व्यवहार करता है,
सकारात्मक रहना ही खुश रहने का मंत्र है।
Good Morning
हुई सुबह है हुआ सवेरा,
चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा,
तुम भी झटपट अब उठ जाओ,
कामों में अपने जुट जाओ !
सुप्रभात !
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो,
सुप्रभात !
परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता,
जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,
हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है!
सुप्रभात!
Good Morning SMS in Hindi Image
Good Morning Messages Sms in Hindi with Images

गलतियां सबसे होती हैं,
इस बात का ध्यान रखें और
अपनी गलतियों का खुद से सुधार करें।
सुप्रभात!
खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं
सुप्रभात
ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं.!
सुप्रभात
जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से…
Good Morning
संघर्ष यात्रा में आप अकेले नहीं हैं,
आपसे जुड़ा हर व्यक्ति आपके साथ ही संघर्ष करता है।
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,
दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है,
रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त,
हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है !
Good Morning
लेटेस्ट गुड मॉर्निंग संदेश और शुभकामनाएं
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें!!
सुप्रभात
Top 150 Best Good Morning Wishes
मुमकिन नही हर ‘वक्त’ मेहरबां रहे जिंदगी,
कुछ ‘लम्हे’ जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।
गुड मॉर्निंग
खुशियाँ ही वो चीज है,
जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं
सिर्फ मन के भीतर मिलती है।
गुड मॉर्निंग
Good Morning Messages In Hindi
दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है
Good Morning Sms
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई!
सुप्रभात
हर सुबह एक नया आशीर्वाद है,
दूसरा मौका जो जीवन आपको देता है
क्योंकि आप इसके लायक हैं।
ताजी सुबह आपको मुबारक!
सुप्रभात संदेश
सफलता पाने का सबसे निश्चित उपाय है,
हमेशा एक बार और कोशिश करना।
सुप्रभात संदेश
सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए.
सुप्रभात संदेश
हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना चाहू कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं!
सुप्रभात
लेटेस्ट गुड मॉर्निंग संदेश और शुभकामनाएं
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह
हर सुबह मिलते हैं !
Good Morning
जीवन में परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो,
अगर मन में ठान लिया तो
कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता।
सुप्रभात
समस्याएं उतनी ताकतवर नहीं होती,
जितना हम उन्हें मान लेते हैं ,
कभी सुना है कि अँधेरे ने
सुबह नहीं होने दी ।
Good Morning
फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं.!
सुप्रभात
Good Morning Messages In Hindi
मनुष्य जब मन से खाली हो जाए,
तब उसे जिंदगी में खुशियों को
भरने के लिए तैयार रहना चाहिए।
गुड मॉर्निंग
विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा
Good Morning
गुड मॉर्निंग शायरी कोट्स डाउनलोड
Latest Good Morning Messages Sms in Hindi with Images

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
ईस्वर वो ज़मीन दे आपको!
Good Morning
हर सुबह हम उन्हीं को याद करते है,
जो हमारे दिल के बहुत करीब होते है।
गुड मॉर्निंग
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी
Good Morning
हर रोज किया गया छोटा सा प्रयास भी,
जीवन में बड़ा बदलाव लाता है।
गुड मॉर्निंग
ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ !
Good Morning
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता !
सुप्रभात !
मुस्कुराते रहिए, क्योंकि आपकी हंसी
आपको सुंदर और आकर्षक बनाती है।
परेशानियां आती जाती रहती है ।
गुड मॉर्निंग,
Good Morning Messages In Hindi
अगर रास्ता खूबसूरत है तो,पता कीजिये
किस मंजिल की तरफ जाता है !
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो,
कभी रास्ते की परवाह मत कीजिये !!
गुड मॉर्निंग
हर दुआ में हम तुम्हें याद करते हैं,
गुड मार्निंग कहकर बस तुझसे ही शुरूआत करते हैं।
गुड मॉर्निंग डिअर
चाय की प्याली और आपके चेहरे की मुस्कान,
ये दोनो सुबह मिल जाए तो दिन सुरुआत शानदार होती है|
गुड मॉर्निंग डिअर
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं !
Good Morning
अपने चेहरे पर मुस्कान बनाएं रखिए,
क्योंकि अच्छे और बुरे दिन आते जाते रहेंगे।
गुड मॉर्निंग
कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है,
ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा,
महकते रहो सदा फूलों के जैसा,
अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।
शुभ प्रभात
लेटेस्ट गुड मॉर्निंग संदेश और शुभकामनाएं
सुबह की किरणें हमें बताती हैं,
मेहनत और संघर्ष से ही सफलता मिलती है|
संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है..
वह स्वस्थ है, सुखी है और
वही सबसे बड़ा धनवान है
Good Morning
मनुष्य के जीवन में सबसे बड़ा गुरु समय होता है,
क्योंकि जो सीख समय देता है वो कोई और नहीं दे सकता।
सुप्रभात
सुबह का प्रणाम सिर्फ रिवाज़ ही नही
बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी है।
रिश्ते जिन्दा रहें और यादें भी बनी रहे। ।
सदा मुस्कुराते रहिये Good morning
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतजार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा SMS ले कर आया है ढेर सारा प्यार !
Good Morning SMS in Hindi Image
1 thought on “100+ Latest Good Morning Messages – लेटेस्ट गुड मॉर्निंग संदेश और शुभकामनाएं”