hello friends good morning, Read Good morning message in Hindi, (शुभप्रभात सन्देश ) Goodmorning SMS, Suprabhat Sandesh, Shubh Prabhat Shayari, new Good Morning Shayari. Good morning Shayari for girlfriend, boyfriend, husband, wife. Good Morning Motivational Quotes. Make your friends & relatives happy by wishing very Good Morning with a heart touching Hindi Shayari.
Good morning message in Hindi
नमस्ते दोस्तों सुप्रभात, हिंदी में सुप्रभात संदेश पढ़ें, (Good morning message in Hindi) गुडमॉर्निंग एसएमएस, सुप्रभात संदेश, शुभ प्रभात शायरी, गुड मॉर्निंग शायरी। गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पति, पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग शायरी। दोस्त के लिए मजेदार गुड मॉर्निंग शायरी और एसएमएस। दिल को छू लेने वाली हिंदी शायरी के साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गुड मॉर्निंग की शुभकामनाएं देकर खुश करें।
शुभप्रभात सन्देश Good Morning Message in Hindi
हर नई सुबह का नया नज़ारा, ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ, खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
ये राहें ले ही जायेंगी मंजिल तक! हौसला रख मेरे दोस्त,
एसा कभी नहीं हुआ की अंधेरे ने सवेरा होने न दिया? सुप्रभात!
ताज़ी हवा फूलों की ख़ुश्बू महका रही है,
सुबह की रोशनी के साथ चिड़िया चहचहा रही हैं,
आँखें खोल कर तुम भी ले लो ये नज़ारे,
उठाने तुम्हे खुद जहां की सारी खुशियां आ रही
आज फिर एक नयी सुबह आई है, साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है।
गुड मॉर्निंग।
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे, बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे, हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
good morning SMS Good morning message in Hindi
कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है, ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा,
महकते रहो सदा फूलों के जैसा, अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।
शुभ प्रभात
मुस्कराहट तुम्हारे लबों से कभी छूट ना पाए,
ख़ुदा करे आँसू कभी आँखों में तुम्हारी ना आये,
हो मुकम्मल हर ख्वाब तुम्हारा,
ज़िन्दगी तुम्हारी खुशिओं से भर जाए।
शुभ प्रभात
उठ जाओ और देखो इस नयी सुबह का नज़ारा,
ताज़ी है फूलों की ख़ुश्बू और मौसम भी बड़ा प्यारा.!
छोड़ कर बिस्तर आगोश में भर लो ये सवेरा सारा,
मंजूर कीजिये आप यह शुभ प्रभात वाला सन्देश हमारा.!
good morning message in hindi
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा.!
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.!!
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ.!
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
रात की तन्हाई मैं तो हर कोई याद कर लेता है.!
सुबह उठते ही जो याद आये मोहब्बत उसको कहते है.!!
Good Morning
Good Morning Motivational Quotes in Hindi
Good morning Shayari in Hindi/ Good morning message in Hindi
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना, लहू बनकर मेरी रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हमसे Good Morning कहना
सुबह सुबह सूरज का साथ हो गुनगुनाते परिंदों की आवाज
में हाथ में चाय का कप और यादों
में कोई खास हो उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो
सुप्रभात!
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
Good morning message in Hindi
मीठी नींदों को छोड़कर अब लौट आओ,
हुआ है सवेरा अब जरा उठ भी जाओ,
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
गुड मॉर्निंग
सूरज निकलने का वक्त हो गया है, फूल खिलने का वक्त हो गया है,
नींद से जागो मेरे दोस्त,
क्योंकि सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त हो गया है!
Good Morning
बिन सावन बरसात नहीं होती,सूरज डूबे बिना रात नहीं होती.!
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है, आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होत..!!
Good Morning
Good morning message in Hindi /good morning quote in Hindi
देखते हैं कल क्या होगा…
हौसले भी जिद्दी हैं..!
सुबह का उजाला हर पल आपके साथ हो, हर दिन का एक एक पल आपके लिए खास हो.!
दुआ हर पल निकलती है दिल से आप के लिये, ढेर सारी खुशियों का खजाना आपके पास हो.!!
गुड मोर्निंग
ये खुबसूरत फिज़ाओ में फूलों की खुशबू हो , सुबह की किरण में पंछियों की आवाज हो,
कभी भी खोलो अपनी ये निगाहे , इनमें सिर्फ खुशियों का ही राज हो
एक प्यारी सी नींद के प्यारे से सपने में हो गया सवेरा ,अब जल्दी से जाग जाओ चाँद भी अब छुप गया.!
फिर रात के इंतज़ार में शुरू करो एक नया दिन, और अपनी ख्वाइस की तलाश जल्दी से ख़त्म करो..!!
*** सुप्रभात ***
वादा किया है तो निभायेगे, सुरज की किरण बनकर तेरी चाह्त पे आयेगे.!
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह को फुलो से सजायेगे..!!
**HAPPY GOOD MORNING**
Good morning message in Hindi
अभ्यास हमें बलवान बनाता हैं ,
दुःख हमें इंसान बनाता हैं,
हार हमें विनम्रता सिखाती हैं, जीत हमारे
व्यक्तित्व को निखारती है,लेकिन
सिर्फ़ विश्वास ही है, जो हमें
आगे बढने की प्रेरणा देता है.👏 सुप्रभात 👏”
सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे
जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते।
मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए ज़िंदगी में आती है।
मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
Good Morning🌹
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
गुड मॉर्निंग।
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
Mahabalipuram Temple tourist places in hindi
दोस्तों हम आशा करते हैं की इस आर्टिकल से आपको Good morning message in Hindi की पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Good morning की जानकारी हो सके।