Good Morning Hindi Message And Shubh Prabhat Suvichar 

Fresh Good Morning Hindi Message अपने खास को भेजे Shubh Prabhat Suvichar 

tourword
November 15, 2024
3 Views

शुभ प्रभात दोस्तों, एक प्यारे से दिन में आप का आपका स्वागत है, आप के लिए इस में पोस्ट में बेस्ट शुभ प्रभात सुविचार ओर Good Morning Hindi Message का कलेक्शन शेयर कर रहे है। पुराने जमाने में लोग-बाग़ मिलकर सुबह की सुभकम्नाये Good morning wishes देते थे, लेकिन अब वक्त बदल गया है, आज कल मोबाइल और इंटरनेट से सभी लोग  Good Morning Message शुभ प्रभात सुविचार शेयर कर देते है | इस लिए आज के टाइम मे सभी नेट पर Shubh Prabhat Suvichar, ओर गुड मॉर्निंग मेसेज सर्च करते है, यहा आप को बेहतरीन हिन्दी मे Good Morning Suvichar, Good Morning Shubh Prabhat Suvichar, Good Morning Message Quotes, Suprabhat Quotes Hindi, सुप्रभात प्रेरणादायक विचार मिलेगे।

 

Good Morning Hindi Message अपने खास को भेजे Shubh Prabhat Suvichar

अगर कोई आपकी उम्‍मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये, क्‍योंकि उम्‍मीद इंसान उसी से रखता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है।

जीवन में कभी भी आशा को न छोड़े क्योंकि आप कभी यह नहीं जान सकते कि आने वाला कल आपके लिए क्या लाने वाला है.

एक चीज़ जो रोज घट रही है, वो है आयु। एक चीज़ जो रोज बढ़ रही है, वो है तृष्णा। एक चीज़ जो सदा एक सी रहती है, वो है “विधि का विधान।

समय और भाग्य दोनों परिवर्तनशील है इसलिए अच्छे समय में अभिमान और कठिन समय में चिंता न करें, दोनों बदलेंगे जरूर।

Good Morning Thoughts In Hindi Positive Quotes

दुआ का रंग नहीं होता मगर ये रंग ले आती है, बोलना और प्रतिक्रिया करना जरूरी है, लेकिन संयम और सभ्यता का दामन नहीं छूटना चाहिये..!!

मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह I किसी समय लिफ्ट तो बंद हो सकती है पर सीढ़ियां हमेशा उँचाई की तरफ ले जाती है.

दिल से लिखी बातें दिल को छू जाती हैं, कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है ।

पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता क्योंकि पंछी डाली पर नही अपने पंखों पर भरोसा करता है।

हमें क्या करना है और कैसे करना है, इसका बेहतर निर्णय करने के लिए पहले ,हम कहां है और किधर बढ़ रहे है, जानना जरूरी है

जो व्यक्ति सुधार नहीं कर सकता, उसे शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं। जब व्यक्ति सुधार कर सकता है तो वह कभी शिकायत नहीं करता।

 

Good Morning Thought Hindi

परिवार घड़ी की सूइयो जैसा होना चाहिये… कोई छोटा हो, कोई बड़ा हो, कोई स्लो हो, कोई फास्ट हो, पर जब किसी के 12 बजाने हो तो सब साथ हो,

आपको शुरू करने के लिए महान होने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी।

हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है, यदि हमने मान लिया तो वो हमारी हार है और यदि ठान लिया तो जीत

हँसते चेहरे को देख कर यह मत सोचना कि उस व्यक्ति को कोई ग़म नहीं, बल्कि यह सोचना कि उसमें सहन करने की अधिक ताकत है।

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसों हर हाल में चलना सीखों!

 

Good Morning Suvichar in Hindi

वजूद तो हर इंसान का अपना अपना होता है, जैसे सूरज के सामने दीपक कुछ नहीं होता लेकिन अँधेरे के सामने दीपक की बहुत कीमत होती है।

एक खूबसूरत सोच मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में, बस हम गिनती उसी की करते है, जो हासिल ना हो सका.!

एक सबक पहले ही सीख लो। रिश्ता सभी से निभाओ, लेकिन उम्मीदें किसी से मत करो।

हर सुबह उठकर यह प्रार्थना करो कि हे प्रभु! रात सुख की बीत गई, दिन निकला है, मेरी वाणी से, मेरे ह्दय से, मेरी ऑंखों से, मेरे हाथों से किसी का बुरा ना होवे !

विश्वास एक ऐसा पौधा होता है जो जमीन पर नहीं लेकिन इसे दिल में उगाया जा सकता है।

 

Heart Touching Morning Message

 

सुप्रभात प्रेरणादायक विचार

आपकी सुन्दरता की कमी को आपके चेहरे की मुस्कान पूरा कर सकती है लेकिन आपकी मुस्कान की कमी को आपके चेहरे की सुन्दरता पूरी नहीं कर सकती।

राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वही निकलता है!

लोग आपसे बेहतर की उम्मीद कर सकते है, लेकिन आप उनसे भी बेहतर करे ऐसी वो कभी उम्मीद नहीं करते।

समस्याएं इतनी ताकतवर नहीं हो सकती जितना हम इन्हें मान लेते हैं ऐसा कभी नहीं हुआ कि अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो, चाहे कितनी भी गहरी काली रात हो उसके बाद सुबह होनी ही है!

 

Good Morning Shubh Prabhat Suvichar

यदि आपकी सोच छोटी है तो आप लोगो की बुराई करोगे लेकिन यदि आपकी सोच बड़ी है तो आप लोगो को माफ़ कर दोगे. क्योंकि किसी को माफ़ी देना छोटे लोगो का काम नहीं होता।

जैसे सूर्योदय के होते ही अंधकार दूर हो जाता है वैसे ही मन की प्रसन्‍नता से सारी बाधाऍं शांत हो जाती ।

इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना, बहुत लोगो को खटकने लगते है, जब हम खुद को जीने लगते है।

वक्त अच्छा था तब हमारी गलती मजाक लगती थी, अब वक्त बुरा आया तो हमारा मजाक भी गलती लगती.!

वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नही बदलते ।

 

Good Morning Message

 

Good Morning Hindi Message And Shubh Prabhat Suvichar

Good Morning Hindi Message And Shubh Prabhat Suvichar 
Good Morning Hindi Message And Shubh Prabhat Suvichar

 

सभी रिश्ते खूबसूरत होंगे।
लेकिन शर्त यह है कि- रिश्तों में
शरारते हों मगर साजिश नहीं.!

 

दुआ है वह खुशिया आपके कदमो में हो,
आपको वो सब हक़ीक़त में मिले ,
जो कुछ आपके सपनो में हो।

ये राहें ले ही जायेंगी मंजिल तक!
हौसला रखो , और आगे बडो
कभी सुना है कि अंधेरे ने सवेरा होने न दिया

Good Morning Wishes Msg Hindi

 

Fresh Good Morning Message In Hindi

डाली से टुटा “फुल” फिर से लग नहीं सकता मगर
डाली मजबूत हो तो उस पर नया फुल खिल सकता है
उसी तरह जिंदगी में खोये पल को ला नहीं सकते मगर
होसला व् विश्वाश से आने वाले हर पल को खुबसूरत बना सकते है

Good Morning Message Hindi

 

खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं

Good Morning 

 

ज़रूरी नहीं की हर समय,
लबो पे भगवन का नाम आये,
वो लमहा भी भक्ति का होता है,
जब इंसान इंसान के काम आता है ।

 

रस्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते है

 

Fresh Good Morning Message In Hindi

कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली है
जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे तो
बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है
एक एक कदम चलो रास्ता खुलता जायेगा

 

सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना,
पक्षी भी जानते है की आकाश में
बैठने की जगह नहीं होती

 

कश्तिया उन्ही की डूबती है
जिनके ईमान डगमगाते हैं !!
जिनके इरादे नेक होते है
उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है !!

 

किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बड़ी बात नहीं,
पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है.!!

 

Fresh Good Morning Message In Hindi

 

जीवन मिलना तो भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में रहना
ये अच्छे कर्मो की बात है ।

 

जब तक साँस है, टकराव मिलता रहेगा।
जब तक रिश्ते हैं, घाव मिलता रहेगा।
पीठ पीछे जो बोलते हैं, उन्हें पीछे ही रहने दे।
मंजिल सही हो तो आगे रास्ता मिलता रहेगा

 

 

दीपक बोलता नहीं उसका
प्रकाश परिचय देता है ।
अच्छे कर्म करते रहे
समय आपका परिचय खुद देगा !

 

जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है,
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है.!
और जिसकी नीयत में सच्चाई हो,
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है.!

Shubh Prabhat Suvichar

 

 Inspirational Good Morning thought In Hindi 

 

Shubh Prabhat Messages Wishes and Quotes

Shubh Prabhat Messages Wishes and Quotes
Shubh Prabhat Messages Wishes and Quotes

यह जरुरी नहीं की हर शख्स
हम से मिलकर खुश हो
मगर हमारा प्रयास यह रहे की
हमसे मिलकर कोई दुखी न हो

 

मैं श्रेष्ठ हूँ यह आत्मविश्वास है
लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार है.!!

 

 

उस इंशान से कभी झूठ न बोले
जिसे आप के झूठ पर भी भरोसा हो..!!

 

Shubh Prabhat Suvichar

 

हर एक की सुनो ओर हर एक से सीखो
क्योंकि हर कोई, सब कुछ नही जानता
लेकिन हर एक कुछ ना कुछ ज़रुर जानता हैं!

 

खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है.!!

 

सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास का होता है
जो जमीन पर नहीं दिलों में उगता है।

 

Shubh Prabhat Suvichar

 

आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते है
अक्सर वही आप की आँखे खोल जाता है.!

 

अगर कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो.!
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.!!

 

जैसे जैसे नाम आपका ऊँचा होता है
वैसे वैसे शांत रहना सीखिए
क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते है
नोटों को कभी बजते नहीं देखा

 

बिल्कुल नए गुड मॉर्निंग मेसजे

संसार में ऐसी कोई समस्या नहीं
जो आपके मन की शक्ति से अधिक शक्तिशाली हो।

 

अपनों की यादें खुशबू की तरह होती हैं,
चाहे कितनी भी खिड़की दरवाजे बन्द कर लो,
हवा के झोंके की तरह; अन्दर आ ही जाती हैं ।

 

ऐ सूरज मेरे अपनों को पैगाम देना
खुशी का दिन हँसी की शाम देना
जब खोले वो अपनी आँखे
तो उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना

 

फूलों की खुशबू हवा की दिशा में ही फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई चारों तरफ फैलती है।

 

जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है। 

 

Shubh Prabhat Suvichar

 

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए.!!

 

अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो तो
अपने तरीक बदलिए, इरादे नहीं .!!

 

बुराइयो से दूर रहने का एक ही तरीका है
अच्छे विचारो को अपने जीवन में आने दीजिए।

 

हैरान ना हुआ करो, हर सुबह
मेरे यूँ याद करने पर.!!
रिश्ता जिनसे दिल का होता है….
वो याद आ ही जाते है.!!

 

Fresh Good Morning Message Wishes and Quotes in Hindi

Fresh Good Morning Message Wishes and Quotes in Hindi
Fresh Good Morning Message Wishes and Quotes in Hindi

 

अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार,और अच्छे विचार,
जिसके पास होते है, उस सख्स को
दुनिया की कोई भी ताकत हरा नहीं सकती

 

यदि आपका मन सुन्दर है तो
आपके लिए सारा संसार सुन्दर है.!!

 

किसी से उम्मीद किए बिना उसका
अच्छा करो, क्योंकि किसी ने कहा है,
“कि जो लोग फुल बेचते है उनके हाथ में
खुशबू अक्सर रह जाती है। 

सुप्रभात प्रेरणादायक विचार

खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं.!!

 

मंज़िल पर पहुँचने के लिए जरुरी नहीं की
लम्बी-लम्बी छलांग ही लगायी जाएं।
छोटे-छोटे क़दमों से निरंतरता के साथ
भी मंज़िल पर पहुंचा जा सकता है

 

Shubh Prabhat Suvichar

 

जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा

 

सब्र एक ऐसी सवारी है
जो अपने सवार को कभी भी
गिरने नहीं देती
न किसी के क़दमों में और
न किसी की नज़रों में से

 

सिर्फ अच्छे विचार पढ़कर ही
दुनिया में बदलाव नहीं आएगा।
उसके लिए हमको अच्छे
विचारों पर चलना होगा

 

Shubh Prabhat Suvichar in Hindi

 

आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही होती है.!!

 

फर्क सिर्फ सोच का है।
जो सीढ़ियां नीचे आती हैं
वही सीढ़ियां ऊपर भी जाती हैं.!!

 

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो क्योंकि,
ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है बल्कि,
ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है

 

Shubh Prabhat Suvichar in Hindi

हर रिश्ते को समय दीजिये।
क्या पता कल जब आपके पास,
समय हो तो वो रिश्ता ही न हो.!!

 

ना किसी के आभाव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो
जिंदगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो

 

जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ अंदाज से
कुछ नजरअंदाज से.!

Shubh Prabhat Suvichar in Hindi

जिंदगी का हर पल खुश रहकर जिया करो
क्योंकि रोज शाम को सिर्फ
सूरज ही नहीं ढलता, आपकी
जिन्दगी का एक अनमोल दिन भी कम होता है

 

परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं.!!

 

जीवन में जब परिस्थितियां विपरीत होती हैं
तब पैसा और रुतबा काम नहीं आता।
उस समय आपके किये हुए अच्छे कर्म
और आपके सम्बन्ध काम आते हैं

 

Shubh Prabhat Suvichar in Hindi

 

रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की
कमियों को नजरअंदाज करने में होती है।
खुद के जैसा इंसान तलाश करोगे
तो पूरी दुनिया में अकेले ही रह जाओगे

 

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
दुखो की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाए
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नया दिन,
की खुशी भी आपकी दिवानी हो जाए.!!

 

Good Morning Shubh Prabhat Sandesh In Hindi

 

संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है..
वह स्वस्थ है, सुखी है और
वही सबसे बड़ा धनवान है.!!

 

जिंदगी जो शेष है
बस वो ही विशेष है
बाकि सब अवशेष है!

 

Good Morning Shubh Prabhat Sandesh In Hindi

 

जहाँ सफाई देनी पड़ जाय हर बार,
वो रिश्ते कभी गहरे नही होते.!!

 

दोस्ती की लो को जगाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
इस दुनिया से मीठे बोल और
अच्छे व्यवहार से रिश्तों को बनाए रखो

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं

Good Morning Shubh Prabhat Sandesh In Hindi

ना दूर रहने से रिश्ते टूट जाते हैं और,
ना पास रहने से जुड़ जाते हैं
यह तो एहसास के पक्के धागे है जो
याद करने से और मज़बूत हो जाते है।

उम्र भर तैयार है हम साथ चलने को ,
बस शर्त ये है कि तुम साथ मुस्कराना.!!

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार,
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान.!!

बिल्कुल नए गुड मॉर्निंग मेसजे

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता ,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई दोस्त की तरह अनमोल नहीं होता.!!

रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते,

Good Morning Shubh Prabhat Sandesh In Hindi

जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक जिंदगी में अपने बुजर्गो से भी सीखे.!!

मुस्कुराना तो तकदीर में लिखा के लाए थे,
खिलखिलाना आप को अपनों ने तोहफे में दे दिया.!!

क्या हुआ जो भगवान ने थोड़ा कस्ट दे दिये,
उस संकट की घडी में साथ अपने भी बहोत है.!

अहंकार दिखाकर अपनो दिल
तोड़ने से अच्छा है की,
माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये

 

बिल्कुल नए गुड मॉर्निंग मेसजे

कैसे मान लूँ कि वो पल-पल में सामिल नहीं,
कैसे मान लूँ कि वो हर चीज में हाजीर नही,
वो मेरे अपने है मेरे हर सुख दुःख के साथी
कैसे मान लूँ कि, उनको मेरी परवाह नहीं,

अगर नए रिश्ते न बनें तो मलाल मत करना,
पुराने टूट ना जायें बस, इतना ख्याल रखना.

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सबेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
सुबह कह रही है जग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!

कैसे कह दूँ कि मुझे कुछ नहीं मिला,
मेरे अपनो का प्यार स्वर्ग से कम नहीं है.!!

Good Morning Text Messages

Share Article

tourword
Follow Me Written By

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *