Diwali 2024 ki shubhkamnaye in Hindi text – दिवाली भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. जो पूरी दुनिया मे बड़ी धूम धाम से मानाया जाता है। दिवाली को रोशनी का त्योहार माना जाता है, आध्यात्मिक रूप से यह ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है। हम सभी लोग दिवाली बड़ी धूम धाम से मनाते हैं. एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते है, दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए हम इस लेख मे 151 से ज्यादा Diwali 2024 ki shubhkamnaye in Hindi text साझा कर रहे है। आप अपने प्रियजनों को दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में दे सकते है।
Diwali 2024 ki shubhkamnaye in Hindi text
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!
प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दीवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली
आपका जीवन दिवाली के दीपों की तरह चमकता रहे।
दिवाली का यह त्यौहार आपके जीवन में नई खुशियां लेकर आए।
दीप जलते रहे, खुशियां खिलती रहे। हैप्पी दिवाली ।
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
Happy Deepawali 2024
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसी आए झूम के ये दीवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली आए साथ अपने खुशियां लाए
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में,
फुलझडि़यां उनकी याद लाए।
क्या हुआ अगर हम साथ
नहीं आज उनके, उनकी याद लिए ये
दीपावली तो आए।
दीपावली की हार्दिक बधाई
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है!
आपको दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावली
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
इस दिवाली पर हमारी कामना है
आपका हर सपना पूरा हो और आप
सफलता के ऊंचे मुक़ाम पर पहुंचे
दीपावली की शुभकामना
दीपावली के इस पावन पर्व पर,
आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो,
सुख-समृद्धि का वास हो। दीपावली की रोशनी मे
आपके घर में सुख-शांति का वास हो।
दिवाली की शुभकामनाएं
दीए की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली!
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
हैप्पी दीपावली 2024
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
दीयों की रोशनी से चमके आपका संसार,
लक्ष्मी गणेश का आपके घर में हो सदा वास,
खुशियों की बहार हर दिन आपके द्वार आए,
और हर पल आपका जीवन आनंद से भर जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
हैप्पी दिवाली
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
Dhanteras 2024 Ki Shubhkamnaye
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text With Photo
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
सजी रंगोली और जलते दीयों के साथ,
आपके घर में खुशियों की हो बरसात,
भगवान राम का आशीर्वाद आपके साथ रहे,
और आपका जीवन सदा सुखमय रहे।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
धन धान्य से भर जाए घर, हो वैभव अपार
खुशियों के दीपों से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन विराजे लक्ष्मी, आओ करें सत्कार
आंगन मे भर दें उजाला, दीपों का ये त्योहार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हम आपको आप हमें याद आते
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
दीपों की ज्योति से हर कोना उजाला हो,
आपके घर में लक्ष्मी का वास हो,
सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं,
और खुशियों का सागर आपके जीवन में बह जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाये ख़ुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व में सुख-शांति की प्रभात ले आए
ये दीपों का त्योहार खुशी की सौगात ले आए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी दीपावली
ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपका जीवन में Glow हो।
Happy Deepawali
दिवाली में आपके यहां
धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें
और आप के घर में शांति का वास हो।
हैप्पी दीपावली!
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।
दीयों की रौशनी और रंगोली की छटा,
आपके घर में भर दे अपार खुशियों का आंगन,
गणेश और लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियों का पर्व हमेशा मना रहे।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आपका,
खुशियों से भरा हर दिन आपका,
हर रात भी रोशन हो दिवाली की तरह।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली!
आपके जीवन में उजाला आए और अंधकार दूर हो!
दीपावली का ये त्यौहार आपके लिए सौगात लाए
और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों!”
दीपावली की शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
दीप जगमगाते रहें
सबका घर झिलमिलाते रहे
साथ हों सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
दिवाली की शुभकामनाएं
आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट
और पटाखों सी हंसी हो।
आशाओं के दीपों से
रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
हैप्पी दीवाली
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
Happy Dewali
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे.
शुभ दीपावली
आपके जीवन में हो सदा खुशियों का वास,
दीप जलाएं और मनाएं यह पावन उत्सव खास,
भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके साथ रहे,
और आपका जीवन सदा खुशियों से भरा रहे।
शुभ दीपावली
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
दिवाली पर्व है ख़ुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िंदगी ख़ुशियों से भरी हो
दुनिया उजालों से रोशन हो
घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो
Happy Diwali
दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दिवाली पर है यही शुभकामना।
Happy Dewali
रंग-बिरंगी रोशनी से सजे आपके आंगन,
लक्ष्मी और गणेश के आशीर्वाद से भर जाए आपका जीवन,
अंधकार दूर हो और उजाला फैल जाए,
हर दिन आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां लाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज़
सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार
चन्दन की ख़ुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आप को दीवाली का त्यौहार.
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!
हर घर में हो उजाला, आए न कभी अंधेरा।
हर आंगन हो रोशन, हर कोई हो सुखी।
यही है हमारी दिल से दिवाली की शुभकामनाएं।
रंगोली बना कर, फूल सजा कर
दीये जला कर, मिठाई खा कर
खुशियां आज मनाना जी
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज़
सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार
चन्दन की ख़ुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आप को दीवाली का त्यौहार
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
शुभ दीपावली!
Best Happy Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
शुभ दीपावली !
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दीवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीपों की जगमगाहट से रोशन हो आपका घर,
हर खुशी हो आपके कदमों के पास,
लक्ष्मी गणेश का सदा वास रहे,
और आपका जीवन सुख-शांति और समृद्धि से भर जाए।
शुभ दीपावली
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी आप
चाँद की तरह जगमगाते रहे.
शुभ दीपावली
दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की आवाज़, खुशियों की बौछार,
प्यार की फुहार, यही है दिवाली का त्यौहार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना!
शुभ दीपावली
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाये खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपावली
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
शुभ दीपावली
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो.
शुभ दीपावली
सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दिवाली की बधाइयां
दीयों की रोशनी से आपका जीवन जगमगाता रहे,
लक्ष्मी-गणेश का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे,
खुशियों का दीप सदा जलता रहे,
और आपका जीवन आनंद से भर जाए।
दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामना
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Diwali 2024 ki Shubhkamnaye in Hindi text
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये!
शुभ दीपावली
दीपों की जगमगाहट आपके जीवन को रोशन करे,
हर दिन नई खुशियां और सफलता की राह दिखाए।
लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आप पर बना रहे।
शुभ दीपावली
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो.
शुभ दीपावली
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से,
आपके जीवन में नई खुशियों की बहार आए।
इस दिवाली आपकी हर इच्छा पूरी हो।
शुभ दीपावली
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार
दिवाली की शुभकामनाएं
खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें।
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार
दिलों में प्यार का रस घोलनें।
शुभ दीपावली
लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज.
शुभ दीपावली
माँ लक्ष्मी का बसेरा हो, दुःखों का सवेरा हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो।
दीपावली के इस पावन पर्व पर
आपकी ज़िंदगी में खुशियों की बरसात हो।
[…] दिवाली पर भेजें मैसेज और कोट्स […]
[…] दिवाली पर भेजें मैसेज और कोट्स […]