Top New Year Shayari 2025: शायरी भेजकर अपनों को दीजिए नए साल की शुभकामनाएं - Tourword

Top New Year Shayari 2025: शायरी भेजकर अपनों को दीजिए नए साल की शुभकामनाएं

By tourword

Updated On:

Follow Us
Best New Year Shayari Sandesh 2025 Wishes Messages Quotes Photos In Hindi

New Year Shayari – दोस्तों नए साल का हर इंसान बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है, क्योंकि नया साल सबके लिए नई उम्मीद और ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। यही वह समय होता है, जब अपने दोस्तों, परिवार और बड़ों को नए साल की शुभकामनाएं देने का होता है, ताकि नया साल उनके लिए खुशियों और दुआओं से भरा रहे। आमतोर पर लोग New Year Shayari Sandesh ओर ओर नए साल के बधाई मेसेजे से अपने खास लोगों को नए साल की विश करते है। एक खूबसूरत शायरी आपके नए साल के सुभकांनाए संदेश को और भी खास बना देती है।

New Year Shayari Sandesh

इसलिए इस नए साल 2025 पर, हम नए साल की Best New Year Shayari Sandesh, ओर नए साल के बेहतरीन बधाई संदेश आपके लिए लेकर आए हैं जो आपके अपनों के दिल को छू जाएंगे। यह नए साल के बधाई संदेश आप दोस्तों को भेजना चाहें या परिवार, ये शायरियां संदेश आपकी भावना को खूबसूरती से बयां करेंगी। तो आइए की इननए साल की शायरियों के जरिए नए साल का स्वागत करें और अपनों मे खुशियां बांटें।

 नए साल 2025 की सबसे प्यारी शायरी

Best New Year Shayari Sandesh 2025 Wishes Messages Quotes Photos In Hindi

 

नया सवेरा नयी किरण के साथ.!!
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.!!
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.!!
ढेर सारी दुआओं के साथ.!!
New Year Quotes 2025

 

सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नया साल
खुशियों के अनमोल तोहफे लेके आया है नया साल,
आपके क़दमों में फूलों को बिछाकर आया है नया साल,
महकी हुयी बागों की खुशबू लाया है नया साल
Happy new year 2025

 

ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है,
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,
करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है…
Happy new year 2025

 

सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नया साल
खुशियों के अनमोल तोहफे लेके आया है नया साल,
आपके क़दमों में फूलों को बिछाकर आया है नया साल,
महकी हुयी बागों की खुशबू लाया है नया साल
Happy new year 2025

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2024 का सफर
में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..
Happy new year 2025

Top New Year Shayari 2025

 

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार
Happy new year 2025

 

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं.!!
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं.!!
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं.!!
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं.!!
नव वर्ष 2025 मंगलमय हो

 

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो
New Year Quotes 2025

Perfect Happy New Year Wishes 

Happy New Year Shayari Wishes 2025

 

Hello Friends, Happy New Year 2025 to all of you, as you all know that New Year 2025 is coming with lots of new hopes. Friends, on the occasion of New Year, we all welcome the New Year by having parties and bursting crackers at midnight on 31st December in the joy of the arrival of the New Year. For the coming new year, we all wish our loved ones a Happy New Year, send Happy New Year 2025 Wishes and Happy New Year Shayari Wishes to our distant friends and family on WhatsApp or Facebook.

Unique Happy New Year Wishes In Hindi English 

Best New Year Shayari Wishes

 

We may be far apart but you are always in my heart. May you have a healthy and abundant New Year!

The day before night, the moon before the stars, Before the heart beats and you first. happy New Year.,

Hope that you will have a name on every peak of success, he world will salute you at every step. Dare to face the difficulties my friend, Will be your slave one day too ..!

Wishing all my Facebook friends and family a blessed.New Year full of peace, laughter, prosperity and health.

May you always be surrounded by hope and guided by the stars. Have a prosperous New Year!

Friend before friend, love before relative, Happiness before sorrow, and happy new year to you first of all. !!

a new dawn with a new ray, a new day with a lovely smile. I wish you a Happy New Year with lots of prayers. Happy new year.

Free yourself from Happiness and frown for the New Year has finally come to town. Have a happy and healthy New Year!

नए साल के बधाई संदेश

New Year Shayari Sandesh 2025 Wishes Messages In Hindi

New Year Shayari Sandesh 2025 Wishes Messages In Hindi
New Year Shayari Sandesh 2025 In Hindi

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल 2025 मुबारक

New Year 2025 Shayari in Hindi

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |

Naye Saal ki Shubhkamnaye Shayari

 

सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनायें देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें
Happy New Year 

Naye Saal ki Shubhkamnaye Shayari

 

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया !
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया !!
नए वर्ष हार्दिक बधाई 

Naye Saal ki Shubhkamnaye Shayari

 

फूल खिलें गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की चटपटी यादें साथ रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का
नए साल की पहली सुबह, ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 

Happy New Year Shayari Quotes Hindi

 

फूल खिलते रहे जीवन की राह में
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको
में देता हु ऐसी नये साल की सुभकामना आपको
Happy New Year 2025

 

बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते सालों की यादों का जश्न मनाते है
New year Shayari

इस साल आपके जीवन में रहे खुशियों का धमाल,
दौलत की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो हमेशा और ठीक रहे सदा आपका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल।
नया साल शायरी

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
नया साल शायरी

मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना,
इस साल तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाये,
बस ये दुआ हैं हमारी,
जो तूम माँगों वो तुम्हें मिल जाये।
हैप्पी न्यू ईयर शायरी

Naye Saal Ki Shayari 2025

आपके सारे गम को खुशियों में तोल दूँ,
मेरे सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मेरे से पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
Naye Saal Ki Shayari

Happy New Year 2025 Hindi Shayari

खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवारे न रहे.आपका रिश्ता ले कर
आपकी सास आ जाए नए साल कि शुभकामनाये।

Happy New Year 2025 Wishes

 

सूर्य की तरह चमकता रहे आपका यह जीवन,
तारों की तरह झिलमिलाता रहे आपका घर-आंगन.
इन्हीं उम्मीदों के साथ,
आपको आने वाले नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

Naye Saal Ki Shayari 2025

 

आपके सारे गम को खुशियों में तोल दूँ,
मेरे सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मेरे से पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
Naye Saal Ki Shayari

Happy New Year 2025 Messages

रात का चांद आपको करे सलाम,
परियों की आवाज आपको करे आदाब.
पूरी दुनिया को खुश रखने वाला,
नये साल के हर पल में आपको रखे खुश.
नये साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy  New Year Shayari Wishes  To All

Happy  New Year Shayari Wishes  To All
Happy  New Year Shayari Wishes  To All

May the light of success & Achievement always shine on you the year & ever after Happy Brand New Year

You are everything that I desire for. You fulfilled my life in more ways than I can say. I will love you till my last breath. Happy new year

Every year you make resolutions to get rid of old habits. Stop making resolutions and just make this year the year you kick those bad habits to the curb. Have a Happy New Year 2025

When the NEW YEAR comes, it brings new ideas to make our lives better and better. Wishing you and your loved ones a very Happy New Year

Every new year is a reason for me to fall in love with you for new reasons. Happy new year! I will never stop falling in love with you! Best happy new year 2025 wishes.

It’s 2024 and I won’t be giving anyone more than one chance so if u screw up with me, be prepared to no longer be my friend. Time to not put up with crap Best new year 2025 wishes

The New Year brings opportunities, may you find many this coming year. Happy New Year in Advance!

God gave us each one more new year to undo the wrongs of the past, to see the unseen, and to do the undone. !  Happy Year New

Let us be better human beings, better people, and better citizens. New Year’s is a time to better ourselves for a better world. Have a grand New Year

Like birds, let us, leave behind what we don’t need to carry, grudges sadness pain fear, and regrets. life is beautiful, enjoy it.

Celebrate this New Year with lots of fireworks and welcome it with a blast! Enjoy your time with friends and family.

Hold the smile, let the tear go, keep the laugh, lose the pain, look for joy, and abandon the fear. Happy New Year dear!

 

 

 

 

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now