Best Hindi Good Night Shayari अपने प्रियजनों को कहें शुभरात्रि
Best Hindi Good Night Shayari – हेल्लो फ्रेंड्स गुड नाईट, हम रात्रि में सोने से पहले अपने प्रिय मित्र, रिश्तेदार या घर वालों को Good Night बोलकर रात्रि की शुभकामनाएं देते हैं. दोस्तो जब कोई अपना सोने से पहले शुभ रात्रि कहता है तो बहुत ही अच्छा लगता हैं, गुड नाईट कहने अपने पन का अहसास होता है और आपकी सज्जनता एवं प्यार को दर्शाता हैं। गुड नाईट बोलने के लिए अक्सर लोग इन्टरनेट पर गुड नाईट शायरी Best Good Night Shayari सर्च करते है, हर कोई चाहता है कि हम अपने दोस्त या रिश्तेदार को ऐसा शभरात्रि संदेश भेजे कि वह मेसेज पढकर सकूँन से सो जाये।
Best Hindi Good Night Shayari Quotes
दोस्तो आपकी इस बात को ध्यान में रखते हुए हम यहां बहुत ही सुन्दर Best Hindi Good Night Shayari Mesaage Quotes का Collection शेयर कर हैं. जेसे Best Hindi Good Night Shayari Mesaages Wishes, Beautiful Good Night Quotes with Image , Shubhratri Sandesh, Shubhratri hindi Sandesh शेयर कर रहे है, आप इन बेस्ट हिन्दी गुड नाइट शायरी मेसेज भेज कर अपने प्रियजनों को कहें शुभ रात्रि।
Best Hindi Good Night Shayari Mesaage
तेरी सांसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा
Best Good Night Messages
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे
Shubhratri Sandesh Quotes
चाँद तारो मेरे यारों को ये तोफा दिया करो,
मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो,
उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो,
हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो।
Shubhratri Sandesh Quotes
ये रात आती है चाँद सितारे लाती है,
ये प्यारी सी नींद आती है मीठे मीठे ख्वाब लाती है,
हम तो बस यही दुआ किया करतें हैं,
ये प्यारी सी सुबह आई आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाती है।
Shubhratri Sandesh Hindi Quotes
Good Night Shayari – Shubhratri Sandesh
रात तन्हा है दर्द के साथ,
उसकी यादो के सिवा कुछ नही है मेरे पास,
चला गया कब का छोड़ के जाने वाला,
पर दिल को अभी है उसके लौट आने की आस।
Good Night Hindi Wishes
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
Good Night Hindi Wishes
रात को मेरा नाम ले के सोया करो,
खिड़की को थोड़ा खोलकर के सोया करो,
हम आयेंगे तुम्हारे सपनो में,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो।
Good Night Hindi Wishes
Best Hindi Good Night Shayari Mesaages Quotes with Image
कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,
सोने जा रहे हो आप तो दिल करता है
आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दें।
Best Good Night Messages
Shubhratri Sandesh Hindi Quotes
देखो फिर से रात आ गयी
गूड नाईट कहने की बात याद आ गयी
बैठे थे गुम सुम होकर
चाँद को देखा तो तुम्हारी याद आ गयी ।
Best Good Night Messages
तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
Best Good Night Messages
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ
Best Hindi Good Night Shayari
मिलने आयेंगे हम आपको ख्वाबों में ,
जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए।
Best Hindi Good Night Shayari
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!
Best Hindi Good Night Shayari
Best Hindi Good Night Shayari
ख्वाब और हकीकत में सिर्फ इतना फर्क है,
ख्वाब टूट जाते हैं, हकीकत तोड़ देती है.
Best Hindi Good Night Shayari
रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!
Best Hindi Good Night Shayari
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये
Good Night Shayari Quotes
बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बात में,
कुछ तो राज़ ज़रुर है इन काली काली रात में!
Good Night Hindi Shayari
सारी सारी रात ना सोये हम ,
रातों को उठ उठ के कितने रोये हम ,
बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा ,
इतना प्यार कर के भी ना किसी के हुए हम
Good Night Hindi Shayari
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है…
सुभरात्री हिन्दी संदेश
Beautiful Good Night Hindi Shayari Quotes
आज हद से गुजर जाने दे हमे
तेरे दिल में उतर जाने दे हमे
आज रात भूल के इस दुनिया को
भर के तुझे बाहों में तेरा हो जाने दे हमे
सुभरात्री हिन्दी संदेश
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें
सुभरात्री हिन्दी संदेश
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
सुभरात्री हिन्दी संदेश
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नही और रात गुजर जाती है
सुभरात्री हिन्दी संदेश
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है
सुभरात्री हिन्दी संदेश
Best Hindi Good Night Shayari
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है
सुभरात्री हिन्दी संदेश
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
सुभरात्री हिन्दी संदेश
Best Hindi Good Night Shayari With Quotes
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!
Good Night shayari
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
सुभरात्री हिन्दी संदेश
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहे है
धीमी करदे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा दोस्त अब सोने जा रहा है
सुभरात्री हिन्दी संदेश
जी चाहता हें तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीन चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखें हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो!
सुभरात्री हिन्दी संदेश
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना
छुपा लेना अँधेरे को
हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा देना
सुभरात्री हिन्दी संदेश
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है
सुभरात्री हिन्दी संदेश
Best Hindi Good Night Shayari
सितारों को आँखों में महफूज रखना,
बड़ी देर तक रात ही रात होगी,
मुसाफिर हैं हम, मुसाफिर हो तुम भी,
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी।
सुभरात्री हिन्दी संदेश
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है ,
बिना आपके SMS दिल बोर सा हो रहा है .
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त .
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है .
सुभरात्री हिन्दी संदेश
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
Good Night shayari
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे
Good Night shayari
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज
हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं
Good Night shayari
[…] Best Hindi Good Night Shayari […]