Top 100 Happy New Year Hindi Wishes 2025 : इन साल के बेहतरीन संदेशों से अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और अपने प्रियजनों को अपनापन महसूस कराएं। - Tourword

Top 100 Happy New Year Hindi Wishes 2025 : इन साल के बेहतरीन संदेशों से अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और अपने प्रियजनों को अपनापन महसूस कराएं।

By tourword

Updated On:

Follow Us
Happy New Year Hindi Wishes Messages 2025

नया साल हमारे जीवन में नई उम्मीदों, सपनों और संभावनाओं को लेकर आता है। इस मौके पर हम अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के साथ Happy New Year Hindi Wishes, Happy New Year Best Shayari, और New Year Messages के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। नववर्ष की शुभकामनाएं न केवल एक संदेश होता हैं, बल्कि यह हमारे रिश्तों को मजबूत करने का जरिया भी होती हैं। New Year Shayari और नए साल के शुभकामना संदेशों के साथ आप अपने प्रियजनों को इस साल कुछ खास महसूस करा सकते हैं।

2025 Happy New Year Hindi Wishes

इस लेख में हम Best Happy New Year Hindi Wishes Messages Shayari Quotes Status Images शेयर कर रहे है, यह नए साल के संदेश आप के नए साल को यादगार बना सकते हैं। हर साल की तरह, नया साल 2025 भी हमारे जीवन में उत्साह और उमंग लेकर आए। इस मौके पर, नए साल की शुभकामनाएं भेजना एक परंपरा बन चुकी है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Happy New Year 2025 Wishes और New Year Shayari के जरिए आप अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से व्यक्त कर सकते हैं? ये New Year Message न केवल आपके रिश्तों को गहरा बनाते हैं, बल्कि आपके प्रियजनों के दिल मे अपनेपन का एहसास भी दिलाते हैं।

Best Happy New Year Hindi Shayari Messages 2025

 

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

 

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,

Happy New Year Hindi Wishes

 

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
Happy new year 2025

 

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है..
Happy New Year Hindi

 

Happy New Year Hindi Wishes Shayari

 

Happy New Year 2025 Wishes in Hindi
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है,
हैप्पी न्यू ईयर हिन्दी

 

सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Happy New Year 2025

 

इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी..

Happy New Year Hindi Wishes

 

मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो !
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !!
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी !
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो

 

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से सामना
न हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2025

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ
हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2025

 

ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
खुद हो कर नाजुक सा
इस नए साल आप जैसे चाँद से प्यार कर बैठा.

Happy New Year Hindi Wishes

 

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025

 

नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा..
हैप्पी न्यू ईयर

 

नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम.
हैप्पी न्यू इयर

Happy New Year 2025 Quotes in Hindi

Happy New Year Hindi Wishes Messages 2025 Images Photo

Happy New Year Hindi Wishes Messages 2025 Images Photo
Happy New Year Hindi Wishes Messages 2025

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें

 

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
Happy New Year 2025

 

तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है..
New Year Hindi Wishes

Happy New Year Hindi Wishes Quotes 2025

 

खुशियों की बोछार दोस्ती है
एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते हैं
पर सदा बहार होती दोस्ती है!

 

जैसे ही नया साल आये,
अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाये,
साथ रहे जन्मो जन्मो अपना
हर लम्हा प्यार से भर जाये,,
नया साल की शायरी 2025

 

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई!

 

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2025

 

शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक, सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम !
नए साल की बधाई आपको!

नव वर्ष की शुभकामना शायरी

 

पुराण साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नए वर्ष की विशेस शायरी

 

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
कीजिए खुशियों के साथ नये साल को मंजूर!

 

नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और
आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो
नया साल शायरी

 

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर

 

अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं!

Happy New Year Hindi Wishes 2025

 

मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर.
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.
नए साल की नई शायरी

कोई मुझसे पहले न बोल दें
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।
नए साल की बधाई आपको!

 

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से |
दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियाँ मिले रब से |
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से |
नया साल विशेस 2025

 

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए!
नया साल मुबारक हो आपको!

 

अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त में
दो पल मुझको जरा साथ हो जाने दो !
Happy New Year Wishes

हैप्पी न्यू ईयर 2025 शायरी मेसेजे

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
न्यू ईयर विशेस स्टेटस

 

आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर
New Year Wishes For Loved

 

नववर्ष की शुभकामनायें

New Year Hindi Wishes Message 2025 Images Photo

New Year Hindi Wishes Message 2025 Images Photo
New Year Hindi Wishes Message 2025 Images Photo

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2024 का सफर
2025 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना
New Year Hindi Wishes

 

नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अंधेरे,
हर पल बस रोशन हो जाए।
हैप्पी न्यू ईयर 2025

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार..
Happy New Year Shayari

Happy New Year Hindi Wishes Quotes 2025

 

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025

 

बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2025 शायरी

 

नया है साल, नया है यह सवेरा,
सूर्य की इस नई किरण से दूर हो निराशा का अंधेरा
हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025

भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में था मेरा ये साल,
नए साल में अब साथ तुम्हारा मिला है।
हैप्पी न्यू ईयर 2025 शायरी

New Year Hindi Wishes Message 2025

 

हर साल कुछ देकर जाता है,
हर नया साल कुछ लेकर आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाएं
नया साल मनाएं। नया साल मुबारक

 

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी.

 

साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,
लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा।
इसमें कभी कमी नहीं आएगी,
उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा।
हैप्पी न्यू ईयर

 

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं,,
New Year 2025 Shayari

 

नव वर्ष की पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ॥
Happy New Year Shubhkamnaye

New Year Hindi Wishes Message 2025

 

भूल जाओ पुराना कल, दिल में बसा लो आज को,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
Happy New Year 2025

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
Happy New Year Best Hindi 

आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं

Happy New Year Hindi Wishes Quotes 2025

हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं !
न्यू ईयर 2025 मैसेज

इस नए साल आपको आपके सपनों की मंजिल मिले,
खुशियों भरा हो आपका ये वर्ष भी,
2025 आपकी जिन्दगी में खुशियों की बहार लाए।
Happy New Year

New Year Hindi Wishes Message 2025

 

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
न्यू ईयर विशेस शायरी

नए वर्ष की पावन बेला में यही संदेश हमारा है,
शुभ रहे सब मंगल रहे,
2025 के नव वर्ष का हर दिन
आपके लिए विशेष और खुशियों से परिपूर्ण रहे।
Happy New Year

बीते साल को विदा इस कदर करते है
जो नही किया वो भी कर गुज़रते है
नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते है .
नया साल के शायरी

आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
Happy New Year

Happy New Year Hindi Wishes Quotes 2025

 

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
नए वर्ष की शुभकामाएं

 

भूल जाओ तुम अपने दुख भरे सारे पल,
नाचो, गाओ, झुमो और जी लो हर एक पल,
क्यों की आ रहा है 2025 का यह नया साल,
लेकर आपके जीवन में खुशियों भरा त्यौहार,
नव वर्ष की आपको ढेर सारी शुभकानाएं।
Happy New Year

 

नए साल की सुबह की साथ ,
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए,
यही दुआ करेंगे नया साल आपको और
आपके परिवार को बहुत मुबारक हो!!
न्यू ईयर 2025 शायरी इन हिंदी

 

भूल जाओ वो बीता साल,
गले लगाओ ये आने वाला नया साल,
करो दुआ सब मिलकर इस परमात्मा से,
की पूरे हो सपने इस साल,
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं

New Year Hindi Wishes Message 2025

 

दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी

 

स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल।
नए साल की ढेर सारी बधाई

 

कभी हसाती है तो कभी रुलाती है |
ये ज़िंदगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है |
हसते है तो भी आँखों में नमी आ जाती है |
न जाने ये किसी यादें है जो दिल में बस जाती है |
दुआ करते है इस नए साल का अवसर पर,
मेरा परिवार सदा मुस्कुराता रहे क्योंकि,
सबकी मुस्कराहट मुझे ख़ुशी दे जाती है
Happy New Year 2025

 

लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
और लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाशही प्रकाश हो
नए साल की अनंत शुभकामनाएं

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा इस साल का…
बस ऐसा ही साथ आगे भी बनाये रखना।
Happy New Year Wishes

New Year Hindi Wishes Message 2025

 

नए साल का करो स्वागत, पिछले गिले शिकवे भुला के,
हम भाई बहन चले एक नयी राह पर इसी दुआ के साथ |
नए साल की बहुत बहुत बधाइयाँ

 

स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
नए साल की ढेर सारी बधाई

 

हजारों दुआओं, बेशुमार वफाओं,
अनगिनत मोहब्बतें, बेपनाह चाहतों,
और खुशियों की लाजवाब खजाने के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो
Naye Saal Ki Shayari 2025

 

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
नया साल मुबारक हो

 

बीत गया जो साल भूल जायें
इस नये साल को गले लगायें
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल आपके पूरे हो जायें
Happy New Year 2025

New Year Hindi Wishes Message 2025

 

मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।

 

तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं
Happy New Year Shayari

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now