15 august Independence Day का दिन हर भारतवासी के लिए बहुत ही खास और बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसी दिन यानी 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. हमारे देश की आजादी के लिए लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया था. इस दिन आजादी की लड़ाई में देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को (15 august Independence Day ) याद किया जाता है
हर साल 15 august के दिन लाल किले से देश के प्रधानमंत्री भाषण देते हैं. पूरे देश में हर साल 15 अगस्त बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है और हर हिन्दुस्तानी इस खास दिन की बधाई एक-दूसरे को देता है. इस अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई संदेश (Happy Independence Day Wishes) भेजकर देशभक्ति के रंग मे रंग सकते हैं. इस पोस्ट मे top 100 15 august Independence Day Wishes in Hindi अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई संदेश और विशेज
15 august Independence Day Wishes 2024 : इस बार इन खास संदेशों के जरिए दें, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
top 100 15 august Independence Day Wishes in Hindi
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
ऐसे शहीदों के लिए सब सर झुकाते हैं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
top 100 15 august Independence Day Wishes in Hindi
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं।
Happy Independence Day
आओ झुक कर सलाम करें उन्हें,
जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका लहू भारत के काम आया है,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का बधाई संदेश
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 15 अगस्त मुबारक डायरेक्ट दिल से
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाए रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाए रखना।
Happy Independence Day
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
Happy Independence Day
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का बधाई संदेश
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिन में जान हैं।
Happy Independence Day
15 august Independence Day Wishes in Hindi
आजादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
वीरों के बलिदान की भूमि है भारत
वीरों के बलिदान की कहानी है ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना
Happy Independence Day
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का बधाई संदेश
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
Happy Independence Day
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
बचपन का वो भी एक दौर था
स्वतंत्रता में भी ख़ुशी का शौर था
ना जाने क्यूं मैं इतना बड़ा हो गया
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया
Happy Independence Day
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाए रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाए रखना।
Happy Independence Day
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना।
जय हिंद, जय भारत।।
Happy Independence Day
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का बधाई संदेश
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे
Happy Independence Day
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं,
दें तुझको सब सम्मान
भारत माता की जय
Happy Independence Day
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लाल चन्द फ़लक
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना।
जय हिंद, जय भारत।।
Happy Independence Day
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का बधाई संदेश
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
Happy Independence Day
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
Happy Independence Day
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
Happy Independence Day
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का बधाई संदेश
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमीं,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
Happy Independence Day
Happy Independence Day Wishes
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर हम
उनको सलाम करते हैं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
दुनिया में मिल जाते हैं आशिक कई मगर,
वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर, सोने से भी सिमटकर मरे कोई,
लेकिन तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है..
आओ झुककर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
Happy Independence Day
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence Day Wishes
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
ऐसे शहीदों के लिए सब सर झुकाते हैं.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15 august Independence Day wishes
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला.
Happy Independence Day
न पूछो ज़माने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
दुश्मन की गोलियों का सीने पर सामना करेंगे,
अब कभी गुलामी में न हम जियेंगे,
स्वतंत्र हैं और हमेशा स्वतंत्र रहेंगे।
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ कर की नहीं जाती
Happy Independence Day
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ कर की नहीं जाती
Happy Independence Day
नए पीढ़ी पर आज काम करेंगे
तो कल आगाज आयेगा,
तभी तो देश का हर एक बच्चा
अपनी हुनर का इंकलाब लाऐगा।
Happy Independence Day
दे सलामी इस तिरंगे को,
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
No Comment! Be the first one.