हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज बिल्कुल नये? जो आपकी सुबह को खास बनाये

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज बिल्कुल नये? जो आपकी सुबह को खास बनाये

By tourword

Updated On:

Follow Us
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज बिल्कुल नये

दोस्तों सुबह का समय जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है। हर रोज हमे ताजगी से भरपूर पॉजिटिव करता है। ओर अगर हमारा कोई अपना एक प्यारा सा हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज हमे भेज दे। तो वह दिन तो हमारे लिए बहुत ही खास हो जाता है, इसीलिए आज के भागदोड़ के जीवन मे गुड मॉर्निंग मैसेज का विशेष महत्व होता है। दिल को छू जाने वाला सुभप्रभात संदेश न सिर्फ आपके अपनों की सुबह को खास बनाता है, बल्कि उनके दिल में एक सुकून और पॉजिटीव रखता है।

 

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज बिल्कुल नये?

 

अगर आप चाहते हैं, मॉर्निंग के अच्छे विचार से अपने खास का दिन जोश और उत्साह के साथ भरा रहे, तो ये खूबसूरत हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज आपके काम आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे दिल को छू लेने वाले गुड मॉर्निंग मैसेज साझा करेंगे, जो न सिर्फ आपकी सुबह को खास बनाएंगे बल्कि आपके अपनों का दिन मे नई ताजगी और उम्मीद ला सकते हैं।

 

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग सुभप्रभात संदेश हिन्दी

 

फूलों सी महकती, हो ये नई सुबह तेरी,
बस इतनी सी प्रार्थना भगवान से, मंजूर हो मेरी!!
सुभप्रभात आपका दिन मंगलमय हो

 

बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती!
सुभप्रभात आपका दिन मंगलमय हो

 

मन की सच्चाई और अच्छाई कभी व्यर्थ नहीं जाती,
ये वो पूजा है जिसकी खोज खुद इश्वर भी करते है !!
सुभप्रभात आपका दिन मंगलमय हो

 

सच्चाई” को स्वीकार करना शुरू करें,
सारे डर स्वयं ख़त्म हो जायेंगे।
सुभप्रभात संदेश 

 

सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ सूरज की किरण,
भीनी-भीनी खुशबू के साथ. मुबारक हो आपको
एक नए और कामयाब दिन की शुरुआत.
सुभप्रभात संदेश 

 

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी

 

वक्त भी कमाल करता है,
जी-जी करने वाला,
तू-तू करने लगता है।
सुभप्रभात संदेश 

 

तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा
साल तो बहुत बदलेंगे मगर
मेरा प्यार नहीं बदलेगा
सुभप्रभात संदेश 

 

नफरत का खुद का कोई अस्तित्व नहीं होता,
यह तो केवल “प्रेम” की गैर हाजरी का परिणाम है।

सुभप्रभात संदेश 

 

हसीं होते हैं वो लम्हे, जब आँखों में सपने होते हैं,
चाहे कितने भी दूर हो, अपने तो अपने ही होते हैं..!!
सुभप्रभात संदेश 

 

खिलखिलाती सुबह, ताजगी सा भरा सवेरा हे,
फूलोँ और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरे हे,
सुबह कह रही है जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है
सुभप्रभात संदेश 

 

गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी मै लेटेस्ट
कुछ लोग मेरी दुनिया में खुशबू की तरह है,
रोज महसूस तो होते हैं पर दिखाई नहीं देते
सुभप्रभात संदेश 

 

डर एक छलावा है,
जो होता तो कुछ नहीं है पर वजूद कायम रखता है।
न्यू सुप्रभात संदेश

 

गुड मॉर्निंग मैसेज बिल्कुल नये?

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज बिल्कुल नये?
गुड मॉर्निंग मैसेज बिल्कुल नये?

 

दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हैं,
लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं,
इसलिए अपना ख्याल रखिये।
सुप्रभात संदेश इन हिंदी

मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!
न्यू सुप्रभात संदेश

अभी कुछ और करना है, इरादे रोज करता हूँ..
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ इसी ख्वाहिश में मरता हूँ |
न्यू सुप्रभात संदेश

 

रिश्ता दर्मियाँ कुछ इतना अनोखा हो गया है
कि परिंदे को पिंजरे पर भरोसा हो गया है
न्यू सुप्रभात संदेश

माली पेड़ो में पानी प्रतिदिन देता है,
पर फल सिर्फ मौसम में ही आते है,
इसलिए धैर्य रखे प्रत्येक चीज अपने समय पर ही होगी।
न्यू सुप्रभात संदेश

आँखें खुलते ही याद आ जाती है मुस्कराहट तुम्हारी,
सुबह की ये पहली खुशी बहुत ही बेमिसाल होती है..!!
न्यू सुप्रभात संदेश

 

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी ख़ास को याद करें,
किया जो फैसला सुबह की शुभकामनायें देने का
दिल ने कहा क्यों ना आप से शुरुआत करें!
सुप्रभात संदेश इन हिंदी

 

दिल को छू जाने वाला सुभप्रभात संदेश

प्रतिदिन बेहतर काम करें,
आपको फल जरूर मिलेगा।
सुप्रभात संदेश इन हिंदी

तस्वीर के चाहे हज़ारों रंग क्यों न हो,
मुस्कराहट का रंग सबसे ख़ूबसूरत ही होता है…!!
सुप्रभात संदेश इन हिंदी

सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं!
सुप्रभात संदेश इन हिंदी

सफलता पाना है,तो बहाना बनाना छोड़ दो,
क्योकि सफलता और बहाना कभी एक साथ नही हो सकते
सुप्रभात संदेश इन हिंदी

किसी के प्रति द्वेष भूलकर भी ना रखे,
क्योंकि उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा बल्कि,
उस द्वेष से जो अग्नि प्रज्वलित होगी वह आपका ही नुक्सान करेगी।
गुड मॉर्निंग मैसेज

सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा..!!
सुप्रभात मैसेज इन हिंदी

बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती!
सुप्रभात मैसेज इन हिंदी

एक दिन आप और हम रह जाएंगे यादें बनकर…
कर लीजियेगा कोशिश, यादें अच्छी बनी रहे…
सुप्रभात मैसेज इन हिंदी

मन में उठा एक गलत विचार,
हजारो गलत कामो को जन्म देने वाला होता है।
सुप्रभात मैसेज इन हिंदी

 

दिल को छू जाने वाला सुभप्रभात संदेश

जब अवसर आता है तो तत्पर रहें,
किस्मत वह समय है जहाँ तैयारी
और अवसर की मुलाकात होती है।
सुप्रभात मैसेज इन हिंदी

हकीकत की तलाश करना पड़ता है,
अफवाहें तो घर बैठे आप तक पहुँच जाती हैं
सुप्रभात मैसेज इन हिंदी

अपने सही समय में किसी का बुरा समय मत बनाना,
क्योंकि उसका तो समय निकल जायेगा पर जब ये घूमकर
आपके ऊपर आएगा तो आप समझ नहीं पाओगे।
सुप्रभात मैसेज इन हिंदी

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो……….!!!
सुप्रभात मैसेज इन हिंदी

किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है,
मुफ़्त तो हवा भी नहीं मिलती !
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!
गुड मॉर्निंग मैसेज

कभी कभी आपका बुरा वक्त आपको
अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है
गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मैसेज

 

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग शायरी संदेश

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग शायरी संदेश
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग शायरी संदेश

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो..!!
सुप्रभात मैसेज इन हिंदी

जब तक जीवन में कष्ट ना हो,
तब तक इस जीवन का असली मतलब भी नहीं पता चलता।
गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मैसेज

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही है
ठंडी हवाएं ताजगी को जगा रही है,
हो जाओ तुम भी इसमें शामिल
एक प्यारी सी सुबह तुम्हें जगा रही है..!!
गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मैसेज

दूसरों को दु:खी देखकर तुम्हें भी दुःख होता है
तो समझ लो भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की।
गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मैसेज

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी

यकीन कीजिए ईश्वर के फैसले
हमारी ख्वाहिशों से बेहतर होते हैं
गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मैसेज

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज
अगर मिल जाए रोटी आपको सुकून से,
तो शुक्र अदा करना उस भगवान का।
गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मैसेज

तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो..!!
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग संदेश

खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं
और दिन भर मुस्कुराते हैं।
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग संदेश

साझेदारी करो तो किसी के दर्द की करो
क्योंकि खुशियों के दावेदार बहुत होते हैं
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग संदेश

मेहनत से कमाया हुए धन को,
अपने परिवार बंधूजन और मित्रो के साथ
धीरे धीरे उसका उपभोग करना चाहिए।
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग संदेश

अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है
तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये,
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है
जिसको वो अपने सबसे करीब मानता हैं!!
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग संदेश

 

उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती
बल्कि हम लोग ही जल्दबाजी में उम्मीद छोड़ देते हैं
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग संदेश

 

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग शायरी संदेश

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा दिल, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही मेसेज का इंतजार कर रहा है!
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग संदेश

बात कड़वी है पर सच है लोग कहते हैं,
तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं
यदि लोग सच में साथ होते तो,
संघर्ष की जरूरत ही नहीं पड़ती!
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग संदेश

जिंदगी कुछ साल के लिए लीज पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर में न पड़ें
मस्त रहें , स्वस्थ रहें और अगर
चिन्तामुक्त रहना है तो व्यस्त रहें
शुभ प्रभात

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका
गुड मॉर्निंग कोट्स

जीवन एक अवसर है, श्रेष्ठ करने का,
श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ पाने का !
गुड मॉर्निंग कोट्स

 

तस्वीर का रंग चाहे जो भी हो
पर सुबह की मुस्कान का रंग
हमेशा खूबसूरत होता है
गुड मॉर्निंग कोट्स

 

जिन्दगी हमेशा एक मौका देती है
सरल शब्दों में उसे आज कहते हैं।
गुड मॉर्निंग कोट्स

 

सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो,
हम अनुभव कहां से लाएंगे
गुड मॉर्निंग कोट्स

ख़ुशी दुनिया में उपलब्ध सब दवाओं में सर्वोत्तम दवा है
इसलिए खुश रहो और खुशियां बांटो
गुड मॉर्निंग कोट्स

नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा
हार्ट टचिंग मैसेज

याद रखना उम्मीद दूसरों से रखोगे तो हार जाओगे,
उम्मीद खुदसे रखोगे तो जीत जाओगे।
हार्ट टचिंग मैसेज इन हिंदी

 

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी संदेश

उम्मीद दूसरों से करोगे तो हार जाओगे,
भरोषा खुद पे रखोगे तो आप को कोई हरा नहीं सकत ।
हार्ट टचिंग मैसेज इन हिंदी

जिंदगी एक कविता है गुनगुनाते रहिये
मुश्किल हो हजार फिर भी मुस्कुराते रहिये
हार्ट टचिंग मैसेज इन हिंदी

शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए साहब…
क्योंकि छोटी सी “हां” और
छोटी सी “ना” पूरी जिंदगी बदल देती है..
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो

अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी,
क्योंकि यहां पर गधे भी आपको
घोड़े बनने की सलाह देते हैं।
गुड मॉर्निंग संदेश

मुसीबतों के दिन गुजर जाएंगे,
आज मुझे देख कर जो हँसते हैं
कल मुझे देखते रह जायेंगे
गुड मॉर्निंग संदेश

जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया!
सुप्रभात संदेश

ज़िंदगी ने मुझे यही सिखाया की मेहनत करो रुको मत
और हालात कैसे भी क्यूँ ना हो किसी के आगे झुको मत।
गुड मॉर्निंग मैसेज

 

पाना है मुकाम, वो मुकाम अभी बाकी है
अभी तो जमीन पर आये हैं
अभी आसमान की उड़ान बाकी है
गुड मॉर्निंग

दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले
बस अच्छे कर्म करते रहिए, वहीं आपका परिचय देंगे।
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज

 

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग शायरी संदेश

सोच अच्छी होनी चाहिए,
नज़र का तो इलाज है
पर नज़रिया का नहीं।
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग

उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो।।
गुड मॉर्निंग मैसेज

प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत आपके विचार हैं।
इसलिए बड़ा सोचें और रोज जीतने के लिए प्रयास करें
शुभ प्रभात संदेश

जिंदगी में बहुत सारे सवालों का जबाव यही है,
आप अपनी जगह सही है, वे अपनी जगह सही है।
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज

रिश्तों को तोलने का कोई तराजू नहीं होता
सिर्फ परवाह ही बताती है कि ख्यालों का पलड़ा कितना भारी है
गुड मॉर्निंग मैसेज

जिंदगी में क्या होगा यह सोचकर समय मत बर्बाद करें,
अगर कुछ भी नहीं मिला तो एक नया अनुभव तो मिलेगा
शुभ प्रभात संदेश

 

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज

सकारात्मक सोच आपके जीवन को सही दिशा देती है।
सही सोचें, सही समझें, सही दिशा मे बढें।
गुड मॉर्निंग मैसेज

हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज
बहुत दिलकश वो मंज़र था…,
मंजिल पूछ रही थी चाहते क्या हो
गुड मॉर्निंग मैसेज

तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,
वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते
शुभ प्रभात

 

कागज अपनी किस्मत से उड़ता है,
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से।
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे,
काबिलियत जरुर साथ देती है।
गुड मॉर्निंग मैसेज

 

सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
गुड मॉर्निंग मैसेज

 

कपड़े और चेहरे अक्‍सर झूठ बोला करते हैं
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है
शुभ प्रभात

बंद मुठ्ठियों में जितनी खुशियां है बाट दो,
वहां खाली हाथ ही तो जाना है।
गुड मॉर्निंग मैसेज

 

जिंदगी में जो शेष है वही विशेष है
बाकि सब अवशेष है।
गुड मॉर्निंग मैसेज

असफलता का मतलब ये नहीं है आप असफल हैं
बल्कि इसका मतलब है कि आप अभी तक सफल नहीं हुए
शुभ प्रभात

 

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment