2025 टॉप नए साल की शुभकामनाएं शायरी ग्रीटिंग मेसेज ओर इमेज 

2025 नए साल की शुभकामनाएं शायरी ग्रीटिंग मेसेज ओर इमेज 

By tourword

Updated On:

Follow Us
नए साल की शुभकामनाएं शायरी मेसेज

दोस्तों नया साल खुशियों, उमंगों और नए सपनों को लेकर आता है। यह वह समय है जब हर कोई बीते साल की यादों को संजोते हुए आने वाले साल का नई उम्मीदों के साथ स्वागत करते है। नए साल के अवसर पर अपने चाहने वालों को नए साल की शुभकामनाएं देना उनके दिल को छू जाता है। नए साल की शुभकामनाएं शायरी संदेश एक ऐसा माध्यम है। जो आपकी भावनाओं को खूबसूरत शब्दों में पिरोकर आपके प्रियजनों तक पहुंचाती है। 2025 का यह नया साल आपके जीवन में नई खुशियां और अवसर लाने वाला है, तो इसे खास अंदाज में मनाना तो बनता है।

 

नए साल की शुभकामनाएं शायरी मेसेज

 

नया साल 2025 की शुभकामनाएं शायरी मेसेज का चयन करते समय यह ध्यान रखें कि आपकी शायरी संदेश केवल शब्दों का खेल ना हो, बल्कि उसमें आपकी सच्ची भावनाएं झलकें। इन नए साल की शायरियों के जरिए आप अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को यह महसूस करा सकते हैं, कि वे आपके जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं। इस पोस्ट मे हम नए साल की शुभकामनाएं हिन्दी शायरी ग्रीटिंग कार्ड मेसेज ओर इमेज शेयर कर रहे है। आप इन नए साल की शुभकामनाएं शायरी मेसेज को भेजकर आप दूर बैठे अपने करीबियों के साथ भी इस खास पल को जुड़कर मना सकते हैं।

 

नए साल 2025 की बेस्ट शुभकामनाएं शायरी संदेश 

 

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना !!
बहुत प्यारा सफर रहा 2024 का ,
बस ऐसा ही साथ 2025 में भी बनाये रखना !!
नव वर्ष की शुभ कामनाएं

 

ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं.!
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं.!!
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए.!
मगर ये साल कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं..!!

 

क्या भरोसा, मोबाइल का, बॅटरी का ,चारजर का !!
नेटवर्क का बॅलेन्स का लाइफ का टाइम का !!
इस लिए मेरी तरफ से Advance मैं “नया साल मुबारक.!!

 

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार.!!
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार..!!

 

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी |
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी ||
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा ,
जब आपको नये साल पर मेरीबात याद आएगी!!
नए साल की बधाई शायरी

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |
हैप्पी न्यू ईयर एसएमएस

नया साल 2025 की शुभकामनाएं शायरी

 

बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते सालों की यादों का जश्न मनाते है
नए साल की बधाई शायरी

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
नए साल की शुभकामनाएं 

 

लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो और लक्ष्मी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
नया साल मुबारक हो

नया सवेरा नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक
हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी

 

नया साल 2025 की शुभकामनाएं शायरी

जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाये
हंसो इतना कि रोना मुस्किल हो जाये
किसी चीज को पाना तो किस्मत कि बात है
मगर कोशिस इतना करो कि ऊपर वाले भी देने पर मजबुर हो जाये
नए साल की शुभकामनाएं 

नया हैं साल, नया ये सवेरा,,
और इसकी हर किरण के साथ
आपकी ज़िन्दगी और रौशन हो जाये,
यही दुआ करते हैं,
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी

 

Naye Saal 2025 Ke Sandesh 

 

नए साल की शुभकामनाएं हिन्दी शायरी ग्रीटिंग कार्ड मेसेज ओर इमेज

नए साल की शुभकामनाएं हिन्दी शायरी ग्रीटिंग कार्ड मेसेज ओर इमेज
नए साल की शुभकामनाएं हिन्दी शायरी

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने थे दिल से ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की शुभकामनाएं 

 

मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना,
इस साल तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाये,
बस ये दुआ हैं हमारी,
जो तूम माँगों वो तुम्हें मिल जाये।

 

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर।।
हैप्पी न्यू इयर कोट्स

 

इस नए साल में, जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो.!
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.!!
हैप्पी न्यू इयर कोट्स

 

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ..!!
हैप्पी न्यू इयर कोट्स

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की सुभकामनाए 

 

नया साल 2025 की शुभकामनाएं शायरी

 

नयी सुबह नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कराहट के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ.
नए साल की हिन्दी शायरी

 

आपके सारे दुखों को मेरी खुशियों से तोल दूँ,
अपने सारी खुशियां आपके सामने खोल दूँ,
कोई हमसे पहले न बोल दें,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी नया साल 2025 बोल दूँ।
न्यू इयर 2025 हिन्दी शायरी

इस वर्ष जीवन में रहे खुशियों का धमाल,
धन की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो और ठीक रहे सदा आपका हाल,
दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल।
न्यू इयर 2025 हिन्दी शायरी

 

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें…!
नए साल की हिन्दी शायरी

 

नया साल 2025 की शुभकामनाएं शायरी

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ..!!
नए साल की हिन्दी शायरी

 

इस नए वर्ष में जो तूम चाहो वो आपका हो,
हर दिन बेहतरीन और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे दोस्त सदा आपके कदम,
ढेर सारा मुबारक हो नया साल तहे दिल से तुझे मेरे यार.
न्यू इयर 2025 हिन्दी शायरी

 

प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
न्यू इयर 2025 हिन्दी शायरी

ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
हैप्पी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी

नया सवेरा नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक
हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी

इस साल आपके जीवन में रहे खुशियों का धमाल,
दौलत की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो हमेशा और ठीक रहे सदा आपका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल।

 

Naye Saal 2025 Shubhkamnaye Sandesh 

 

नए साल की शुभकामनाएं शायरी ग्रीटिंग मेसेज ओर इमेज

नए साल की शुभकामनाएं शायरी ग्रीटिंग मेसेज ओर इमेज
नए साल की शुभकामनाएं शायरी ग्रीटिंग ओर इमेज

 

सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार, लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को, बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू, लाया है नववर्ष।
नए साल की शुभकामनाएं 

नव वर्ष की हर्षित बेला पर खुशियां मिलें अपार,
यश कीर्ति, सम्मान मिले और बढे सत्कार,
शुभ रहे हर दिन हर पल शुभ रहे विचार,
उत्साह से बड़ते रहे सफलतायें मिले हर बार ..!!
नए साल 2025 के मैसेज 

 

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।
नए साल की शायरी

 

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।
नए साल की शुभकामनाएं 

 

नया साल 2025 शुभकामनाएं संदेश

 

ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
नए साल की शुभकामनाएं 

 

मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना,
इस साल तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाये,
बस ये दुआ हैं हमारी,
जो तूम माँगों वो तुम्हें मिल जाये।
नए साल की शुभकामनाएं 

 

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
हैप्पी न्यू ईयर विशेष मैसेज

 

नया साल 2025 शुभकामनाएं संदेश

रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर के लिए
जनवरी का इंतज़ार नहीं करते |

नया साल किस्मत को नए अंदाज से आंकेगा
जो सितारे बाकी थे उन सभी को टांकेगा
दुखों की माला जीवन से उतारकर फेकेगा
खुशियों की बरसात से फिर यह वर्ष बीतेगा।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 

दिल में तेरा ही अरमान, तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान, तेरी एक नजर का सवाल हैं
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

इस साल आपके जीवन में रहे खुशियों का धमाल,
दौलत की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो हमेशा और ठीक रहे सदा आपका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको ये नया साल।
नए साल की शुभकामनाएं 

 

नया साल 2025 शुभकामनाएं संदेश

सूरज की तरह चमकती, रहे आपकी जिंदगी और,
सितारों की तरह झिलमिलाये, आपका आंगन. इन ही दुआओं,
के साथ आपको,नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
नए साल 2025 के मैसेज 

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नई बहारें लेकर आये जीवन में कुछ खास नया,
नए साल की शुभकामनाएं 

tourword

My Name is Sunil Saini and I live in Jaipur. I am very Fond of Traveling And Seeing New Places. That's why I Started Blogging in 2018

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “2025 नए साल की शुभकामनाएं शायरी ग्रीटिंग मेसेज ओर इमेज ”

Comments are closed.